हेल्लो दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए है Top 5 Best Mx Player Web Series In Hindi की लिस्ट जिन्हें आप ऍम एक्स प्लेयर पर देख सकते है | तो चलिए दोस्तों शुरू करते है
1. Once Upon A Crime
जब हम कुछ बड़ा हासिल करते है तो हम उसे किसी भी हालत मे खोना नही चाहते और हमेशा समाज मे अपनी इज्जत को बरकरार रखना चाहते है ऐसा ही कुछ होता है न 5 की Bengali Web Series Once Upon A Crime के हीरो सब्दो सिन्हा के साथ जो अल्जाइमर नाम की बीमारी से परेशान है और छुपते छुपाते अमेरिका से कोलाकता अपनी बीमारी का इलाज कराने अपने डॉक्टर दोस्त के पास आते है लेकिन कोलकाता मे कदम रखते ही राइटर साब को अजीबो गरीब दिमाग घुमा देने वाली घटनाओं का सामना करना पड़ता है जो 2020 की इस सीरीज को और भी मजेदार बनाता है केमेरा का लगातार सेकी स्टाइल आपको सीरीज से अच्छी तरह बांधकर रखेगा Mx player पर 7 एपिसोड / 30 मिनिट इस Phsyco Thriller Web Series को आप फॅमिली के साथ हिंदी मे एंजॉय कर सकते है |
2. Montu Pilot
हर आदमी का अपनी लाइफ मे कोई न कोई सपना होता है और हम उसे पाने करने के लिए पूरी ताकत लगा देते है लेकिन कभी कभी किस्मत हमे कुछ और देना चाहती है जिसे हमने कभी अनुमान भी नही लगाया होता ऐसा ही कुछ होता है 2019 की एक और Bengali Web Series Montu Pilot मे मोंटू एक गरीब लड़का है जो बचपन से ही पायलेट बनना चाहता है इसलिए उसका नाम मोंटू पायलेट पड़ जाता है लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर होता है और मोंटू नीलिकोठी नाम के एरिया मे फस जाता है जो मोंटू को असल जिंदगी से रूबरू कराता है , कई केरेक्टर को आप पहली बार देखोगे इसलिए और भी ज्यादा कनेक्ट होंगे वो आपसे एडल्ट सीन और कुछ होने के कारण ये 9 एपिसोड / 20 मिनिट अकेले बैठकर Mx Player पे हिंदी मे देख सकते है
3. Hankaar
मुम्बई को सपनो का सहर माना जाता है और मुंबई जैसे बड़े सहर मे रहकर अपने सपने पूरे करना सबकी ख्वाहिश होती है ज्यादतर लोग पैसे कमाने का सबसे बड़ा जरिया मानते है लेकिन नंबर 3 की वेब सीरीज Hankaar देखने के बाद आपका मुंबई को देखने का नज़रिया बदल जायेगा कहानी मुम्बई के 5 अलग अलग किरदार की है जो बुरे कामो को कमाई का साधन बनाते है हर स्टोरी साथ साथ चलती है बिना किसी कंफ्यूजन के 2018 की ये Hacking Web Series क्राइम 10 एपिसोड / 20 मिनिट इस 18 प्लस सीरीज को आप Mx Player पे देख सकते हो
4. Mastram
अगर आप क्राइम थ्रिलर और सस्पेंस देखकर बोर हो चुके और एक रोमेंटिक वेब सीरीज पे जाना चाहते है तो न 4 की Mastram आपके लिए मस्ट वॉच है सीरीज मे 1980 के एक एडल्ट स्टोरी राइटर मस्तराम को दिखाया गया है जो मनाली की वादियों मे बैठकर लोगो के लिए एडल्ट मैगजीन तैयार करता है कहानी मे अंशुमन झा ने मस्तराम के किरदार मे जान डाल दी सीरीज की ताकत नेचुरल परफॉमेंस है जो उसे नेक्स्ट लेवल पे ले जाती है भरपूर बोल्ड सीन होने के कारण ये 18 प्लस है 10 एपिसोड / 30 मिनिट आप इसे Mx Player पे देख सकते है
5. High
अगर आप ड्रग और मेडिसिन के अन्दर छुपे अंधेरे को देखने की इक्छा रखते है तो न 5 की High आपकी इक्षा पूरी करेगी नशे की दुनिया का चेहरा कैसा होता है इसमे अच्छी तरह से दिखाया गया है ऐसा नशा जिसमे एक दो ग्राम पाउडर की कीमत हज़ारो मे होती है स्टोरी उस दौर तक जाती है, जहां सोने की तस्करी छोड़ भाई लोग ड्रग्स की तस्करी में लग गए थे। 2020 की इस सीरीज मे एक्टिंग और बैकग्राउंड म्यूजिक इसका प्लस पॉइंट है. जहा आपको सीटीया तो नही तालिया बजाने का मन जरूर करेगा 9 एपिसोड / 40 मिनिट इस 18 प्लस वेब सीरीज को आप Mx Player पे फ्री मे देख सकते है