क्या आप भी ढूंढ रहे हैं Upcoming Hindi Web Series and Movies 2021 - 22 ?
हेलो दोस्तो आज हम इस ब्लॉग के माध्यम से 2021 कि Upcoming Indian Web Series और Upcoming Bollywood Movies के बारे मे बताने वाले है जो Netflix, Amazon Prime, Disneyplus Hotstar, Mx Player, Zee5 आदि पर रिलीज होने वाली है तो आप हमारे ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़े तो चलिए दोस्तो आगे बढ़ते है
1. Girgit
Girgit Web Series Cast
Nakul Sehdev ,Taniya Kalra , Ashmitta Jaggi , Ashish Tyagi, samar Vermani, Trupti Khamkar, Kajal Shankhabar.
Genre - Crime Drama, Thriller.
Girgit Web Series Review
कहानी गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले उन लोगो की है,जो अपने मतलब के लिए किसी भी हद तक जा सकते है ,सीरीज की पूरी कहानी रिश्तों मे धोकाधडी और एक मर्डर केस की जांच के इर्द गिर्द घूमती हैं, यानी की केस धोकाधडी का भी होने वाला है,और पूरी सीरीज मे भर-भर के रोमांटिक सीन भी डाले गए है, जिन्हे देखने के लिए आपको थोड़ी सी सावधानी रखनी होगी |
Release Date - सुमित शाही ,मुकुल श्रीवास्तव द्वारा लिखित और संतोष शेट्टी द्वारा निर्देशित ये सीरीज 27 अक्टूबर 2021 मे Zee5 और Mx Player दोनो ओटीटी प्लेटफॉर्म पे रिलीज की जायेगी |
2. Call My Agent : Bollywood
Genre - Comedy Drama
Call My Agent Bollywood Cast
Ahana Kumra, Ayush Mehra , Rajat Kapoor, Soni Rajdaan, Priyasha Bharadwaj.
Call My Agent Bollywood Review In Hindi
कहानी फ्रांसीसी सीरीज डिस्क पौर सेंट का हिंदी रीमेक होने वाली है ,जिसमे बॉलीवुड के उन चार एजेंटो को दिखाया जायेगा,जो अपने सामने आने वाली चिनौतियो और ग्लैमर की दुनिया से निपटने की ताकत रखते है, और संस्थापक की मृत्यु के बाद अपनी डूबती हुई कंपनी को बचाने के लिए वो हाथ पैर मारते हुए भी नजर आ सकते है | इसके अलावा ट्रेलर से साफ पता चलता है, की सीरीज काफी मजेदार होने वाली है ,जो पर्दे के पीछे होने वाले कुछ अच्छे और कुछ बुरे कारनामो को उजागर करेगी |
Call My Agent Bollywood Release Date
शाह अली द्वारा निर्देशित ये सीरीज 29 अक्टूबर 2021 मे Netflix पे रिलीज होगी |
3. Special Ops 1.5
Genre - Spythriller , Action drama.
Special Ops 1.5 Cast
Kk Menon, Adil Khan, Vikram Singh ,Vinay Pathak , Karan Taker, Vipul gupta, Sana Khan, Divya Dutta.
Special Ops 1.5 Review In Hindi
डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सबसे अधिक लोकप्रिय webseries मे से एक स्पेशल आप्स का सीजन 2 आने वाला है, जिसकी कहानी की बात करे तो कहानी का ये सीजन रॉ एजेंट हिम्मत सिंह की जिंदगी की बैकस्टोरी को दिखायेगा | जिसका इंतज़ार इसकी ऑडिएंस काफी लम्बे समय से करती आ रही है |
Special Ops 1.5 Release Date
शिवम नायर और नीरज पांडे द्वारा बनाई गई ये सीरीज 12 नवम्बर 2021 मे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पे रिलीज होगी |
4. Gorkha
Gorkha Movie Cast
Akshay Kumar
Gorkha Review In Hindi
कहानी मेजर जनरल ईयान कॉर्डोजो की बायोपिक होने वाली है, जो इंडियन आर्मी में गोरखा बटालियन के स्थापित होने की दिलचस्प कहानी को दिखाएगी एक खबर के हिसाब से फिल्म की शूटिंग स्टार्ट हो चुकी है और ये फिल्म आपको 2022 तक सिनेमाघरों मे देखने मिल सकती है |
Gorkha Release Date - To Be Anounced
5. Hum Do Hamare Do
Genre - Comedy Drama .
Hum Do Hamare Do Cast
Rajkumar Rao, Kriti Sanon Paresh Rawal, Aparshakti Khurana , Ratna Pathak.
Hum Do Hamare Do Review In Hindi
फिल्म मे इस बार हमारे हीरो राजकुमार राव को अपनी शादी करवाने के लिए नकली मा बाप का इंतज़ाम करना होगा वो भी पूरी गारंटी के साथ अब प्रॉब्लम ये है जो नकली पिताजी है राजकुमार राव के वो नकली माताजी के साथ बहुत भयानक लेवल वाला फ्लर्ट करने लगते है जिससे परेशान होकर माताजी जी उन्हे कुछ भी करके पिता के रोल से हटाना चाहती हैं फिर चाहे माताजी को उनकी नकली विधवा बनकर ही क्यु न रहना पड़े ,अब ट्रेलर काफी मजेदार है, जिसे ऑडिएंस ने काफी अच्छा रिस्पौंस भी दिया है तो अब देखना ये होगा की फिल्म भी उतनी ही दमदार होती है या नही |
Hum Do Hamare Do Release Date
अभिषेक जैन के निर्देशन मे बनी ये फिल्म 29 अक्टूबर 2021 मे डिज्नी प्लस हॉटस्टार रिलीज की जायेगी |
6. Dybbuk
Genre - Supernatural, Horror Thriller.
Dybbuk Cast
Imraan Hashmi, Manav Kaul, Nikita Dutta, Darshana banik.
Dybbuk Review In Hindi
ये फिल्म 2017 मे आई मलयालम फिल्म एज़रा की हिंदी रीमेक होने वाली है,जिसकी स्टोरी एक प्राचीन बक्से के इर्द गिर्द घूमती है और इस पुराने बक्से को खरीदने के बाद एक शादीशुदा कपल को कुछ paranormal activities का सामना करना पड़ता है | फिल्म का ट्रेलर काफी काफी शानदार है और हम उमीद करते है की फिल्म भी उतनी ही शानदार होगी|
Dybbuk Release Date
जय कुमार के निर्देशन मे बनी ये फिल्म 29 अक्टूबर 2021 के दिन amazon Prime पे रिलीज़ होगी |
7. Dhamaka
Genre - Suspence, Action Thriller.
Dhamaka Cast
Kartik Aryan,Mrunal Thakur, Amrita Subhash.
Dhamaka Review In Hindi
फिल्म की पूरी कहानी मुंबई के एक पत्रकार अर्जुन पाठक की है जिसे एक अंजान आदमी का फोन आता है जो समुद्र पे बने एक पुल को उडाने की धमकी देता है, जिसके बाद अर्जुन पाठक को मुंबई मे होने वाले अन्य बम ब्लास्ट को लाइव telicast करना पड़ता है, फिल्म पूरी तरह सस्पेंस से भरी होने वाली है,जिसे कर्तीक आर्यन के जन्मदिन पे रिलीज़ किया जायेगा |
Dhamaka Release Date
राम माधवानी के निर्देशन मे बनी इस फिल्म को Netflix पे 19 नवम्बर 2021 मे रिलीज़ किया जायेगा |
8. Satyamev Jayate 2
Genre - Mystry, Action Drama.
Satyamev Jayate 2 Cast
John Abraham, divya khosla Kumar , Anoop Soni.
Satyamev Jayate 2 Review In Hindi
फिल्म साल 2018 मे आई फिल्म सत्यमेव जयते का सिक्वल होने वाली है जिसमे जॉन अब्राहम डबल रोल मे होंगे, जो अन्याय और सत्ता के दुरूपयोग के खिलाफ अपनी लडाई को लड़ते नजर आयेंगे बता दे की फिल्म मे जॉन का किरदार देश के भ्रस्ट नेताओ की पोल खोलने वाला है साथ ही किशानो की हालत बेहतर करने के लिए एक मुहिम भी छेड़ेगी | फिल्म काफी लम्बे समय से चर्चा मे थी और इसके ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस फिल्म के आने का इंतज़ार कर रहे है, क्योंकि इसके ट्रेलर ने सबको अंदर से हिला के रख दिया है |
Satyamev Jayate 2 Release Date
मिलाप जावेरी के निर्देशन मे बनी ये फिल्म 25 नवंबर 2021 मे सिनेमाघरों मे रिलीज होगी |
9. Antim : The Final Truth
Genre - Action Thriller .
Antim Cast
Salman Khan, Ayush Sharma, Pragya Jaiswal , Mahima Makwana, Jishu Sengupta.
Antim Review In Hindi
अंतिम : द फाइनल ट्रुथ मराठी फिल्म मुल्शि पैटर्न की हिंदी रीमेक होने वाली है जिसमे आपको इंस्पेक्टर राजवीर और एक गैंगस्टर के बीच की सबसे बड़ी लडाई देखने मिलेगी अब ये लडाई कहा खत्म होती है, ये आपको रिलीज़ के बाद पता चलेगा, बता दे की ये जो गैंगस्टर है वो और कोई नही बल्कि सलमान खान के रियल लाइफ बहनोई आयुष शर्मा है जिन्होंने फिल्म लवरात्रि से अपने करियर की शुरुआत की थी |
Antim Release Date
महेश मंजरेकर के निर्देशन मे बनी ये फिल्म 26 नवंबर 2021 मे सिनेमाघरों मे रिलीज होने वाली है |
10. Sooryavnshi
Genre - Action Thriller .
Sooryavnshi Cast
Akshay Kumar, Katrina Kaif, Ranveer singh, Ajay Devgan , Gulshan Grover, Neena Gupta.
Sooryavnshi Review In Hindi
कहानी इंस्पेक्टर वीर सूर्यवंशी की है जो एक बार फिर मुंबई को आतंकबादी हमलो से बचाने के लिए और मुंबई के सभी दुश्मनो को ढूँढ-ढूंढ के मार गिराने के लिए आने वाले है , वो भी इंस्पेक्टर भालेकर और डी.सी.पी बाजीराव सिंघम के साथ तो इस बार धमाका तो होगा लेकिन उसके लिए हमे थोड़ा सा इंतज़ार करना पड़ेगा |
Sooryavnshi Release Date
रोहित शेट्टी के निर्देशन मे बनी ये फिल्म 5 नवम्बर 2021 मे सिनेमाघरों मे रिलीज़ की जायेगी |