हमारे देश मे क्रिकेट बहुत ही लोकप्रिय खेल है और इससे जुड़ी हर बात हमारे लिए लोकप्रिय हो जाती है फिर चाहे फिल्म या वेबसीरीज ही क्यु न हो क्रिकेट पे बनी बहुत सारी फिल्में इंडिया मे ब्लॉकबस्टर रही है और इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण हैं लोगो के बीच क्रिकेट के लिए प्यार | ऐसे मे पिछले कुछ सालों से हमारे इंडियन सिनेमा मे क्रिकेट से संबंधी कुछ न कुछ हमे देखने को मिलता आ रहा है जिनमे से एक है Amazon Prime की सबसे लोकप्रिय वेबसीरीज इंसाइड एज है |
Inside Edge Season 3 ( Amazon Prime ) Release Date, Review, Cast, Trailer, Story In Hindi
इंसाइड एज Amazon Prime की पहली हिंदी भाषी सीरीज है जिसका पहला सीजन 2017 मे आया था और इसे लोगो ने अच्छा खासा रिस्पोंस दिया था इसके बाद 2019 मे इसका दूसरा सीजन देखने मिला जो पहले सीजन से कई गुना दमदार था और इसकी लोगो ने जमकर तारीफ भी की थी लोगो के प्यार और बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए अब इसका तीसरा सीजन भी आ चुका है जिसमे दूसरे सीजन से भी ज्यादा रहस्य और रणनीतियों का खुलासा हुआ है यानी की इंसाइड एज हर नये सीजन के साथ दमदार और दिलचस्प होती जा रही है |
Inside Edge Season 3 Story In Hindi | क्या है इंसाइड एज सीजन 3 की कहानी
13 साल बाद इंडिया बनाम पाकिस्तान मैच होने वाला है जिसमे भारतीय क्रिकेट की राजनीति को उजागर करने का मौका मिलता है साथ ही साथ इंडियन क्रिकेट मे हो रहे भ्रष्टाचार को भी दिखाया जाता है दूसरी तरफ भारतीय टीम की कप्तानी को लेकर भी खिलाड़ियों के बीच युद्ध चल रहा है | तीसरे सीजन की कहानी आईपीएल तक सीमित न होकर बहुत आगे जा चुकी है,जिसमे यशवर्धन पाटिल यानी की भाईसाब (आमिर बसिर) की पकड़ क्रिकेट बोर्ड से कम हो जाती है और नये कारोबारी क्रिकेट के व्यापार मे हावी हो जाते है जिनमे से एक जरीना मलिक ( रिचा चड्डा ) है ,जरीना बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों मे से एक है जिनका रुतवा बढ़ती उम्र के साथ कम होता जाता है इसलिए वो क्रिकेट की दुनिया मे कदम रखती है ,और एक आईपीएल की टॉप फ्रेंचाइजी की मालकिन भी है | इस सीजन मे प्रतिद्वंदता गहराती जाती है न केवल मैदान मे बल्कि मैदान के बाहर भी |
Inside Edge Season 3 Review in Hindi | इंसाइड एज सीजन 3 रिव्यु
कहानी पिछले सीजन के मुकाबले दस गुना चालाक तरीके से लिखी गई है जिसमे आपको क्रिकेट की राजनीति, ग्लैमर, पैसा ,टकराव और कैप्टनशिप की लडाई के अलावा बहुत कुछ ऐसा देखने भी मिलता है जो पिछले सीजन मे कही नही मिला | सीरीज मे ऐसे रहस्य और सरप्राइज भी खुलते है जिनकी हमने कभी उम्मीद ही नही की थी | कहानी तो अच्छी है ही इसके अलावा विवेक ओबेरॉय की एक्टिंग का दम देखकर आपके होश उड़ जायेंगे भले ही रिचा चड्डा अपना असर छोड़ने मे नकामयाब रही फिर भी जरीना मलिक का केरेक्टर उन्हे सम्हाल लेता है | अगर बाकी कास्ट की बात करे तो सबने ऐसा काम किया है जो तारीफ के लायक है और इसमे तीन नये किरदार भी सामिल किये गये है जिनका नाम अक्षय ओबेरोय,सनी हिंदुजा और आकाश गुलाटी है,सीरीज मे कनिष्क वर्मा का डायरेक्शन कमाल का है जो इस सीरीज से हमे अंतिम एपिसोड तक बांधकर रखता है |
Inside Edge Season 3 Cast | इंसाइड एज सीजन 3 कलाकार
विवेक ओबेरॉय, आमिर बासिर, तनुज वीरवानी, सयानी गुप्ता, अक्षय ओबेरॉय, सिद्धांत गुप्ता, अमित सियाल, जितीन गुलाटी, हिमांशी चौधरी, रेणुका
सहाने सनी हिंदुजा |
Inside Edge Season 3 Release Date | इंसाइड एज सीजन 3 रिलीज डेट
- 03 दिसंबर 2021