हेल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले है Nushrratt Bharuccha की फिल्म Chhorii के बारे में जिसमे हम आपको बताने वाले है छोरी मूवी की Release Date, Review , Cast , Trailer , Story के बारे में तो चलिये दोस्तों शुरू करते है
जब भी इंडियन सिनेमा का जिक्र होता है तो उसमे बॉलीवुड का नाम सबसे पहले आता है लेकिन बॉलीवुड के अलावा इंडिया मे एक और ऐसी फिल्म इंडस्ट्री है जो अपने कंटेंट की दम पे भारत मे ही नही बल्कि पूरी दुनिया मे अपना डंका बजा रही हैं बात दे की वो कोई और नही बल्कि टॉलीबुड है जिसे हम साउथ इंडियन सिनेमा के नाम से भी जानते है |
छोरी फिल्म रीमेक | Chhorii Movie Remake Of
बता दे की बॉलीवुड भी अभी तक साउथ की बहुत सारी फिल्मों का हिंदी मे रीमेक करके अपनी जेब गर्म कर चुका है ,और अब बॉलीवुड साउथ की एक और मराठी फिल्म लपचपी का हिंदी रीमेक लेकर आ चुका है, जिसका टाइटल नेम 'छोरी' रखा गया है | टीजर के रिलीज़ होने के बाद से फिल्म काफी सुर्खियों मे थी और इसके ट्रेलर को भी लोगो ने खूब पसंद किया था, और अब फिल्म को भी उतना ही प्यार मिल रहा है जितना इसके ट्रेलर को मिला था फिल्म काफी शानदार है | जिसमे नुसरत भरूचा की एक्टिंग का लेवल देखकर आपके होश उड़ जायेंगे |
क्या है छोरी फिल्म की कहानी | Chhorii Movie Story In Hindi
'छोरी' Amazon Prime पे रिलीज़ हुई हॉरर ड्रामा फिल्म ( Horror Movie ) है ,जिसमे एक शादीशुदा जोड़ा साक्षी और हेमंत कर्ज ना चुका पाने के कारण शहर से भागकर एक पहचान वाले आदमी के कहने पर सुनशान गाँव मे पहुँच जाते है जहा उनका घर गन्नो के खेतो के बीचो बीच बना होता हैं जो की देखने मे बहुत ही डरावना और भूतिया होता है जहा तीन बच्चो की आत्माये और एक चुड़ैल की आत्मा रहती है साक्षी एक 8 महीने की प्रेग्नेंट लेडी है जिसके पेट मे एक बच्ची पल रही होती है लेकिन जैसे ही साक्षी उस घर मे कदम रखती है उसके साथ रहस्यमयीऔर अजीबो गरीब घटनाये होना शुरू हो जाती है जो उसे वहा पे काली सक्तिया के होने का आभास कराती है और साक्षी को ये एहसास हो जाता है की उसकी और बच्ची की जान खतरे मे है | अब साक्षी अपनी और अपने बच्चे की जान उस चुड़ैल से कैसे बचाती है इस सवाल का जवाब आपको फिल्म देखने के बाद मिलेगा |
'छोरी' फिल्म रिव्यू इन हिंदी | Chhorii Movie Review In Hindi
फिल्म बहुत ही डरावनी है जिसके आखिर मे कुछ ऐसे चौकाने वाले राज भी खुलते है जो साक्षी के साथ साथ हमे भी चौकाने का काम करते है फिल्म का हर एक सीन माप-तोल के डाला गया है जो आपको फिल्म से पूरी तरह बांध के रखने मे कामयाब है इसके अलावा सिनेमेटोग्राफि से लेकर बैकग्राउंड म्युज़िक तक सब कुछ लाजवाब है जो डर के माहौल को बनाने मे पूरी तरह से मदद करता है साथ ही नुसरत भरूचा की एक्टिंग की जितनी तारीफ की जाए सब कम है साथ ही सपोटिंग कास्ट की मेहनत भी फिल्म मे दिखाई देती है | डायरेक्टर विशाल फूरिया द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार कृष्णा कुमार और विक्रम मल्होत्रा द्वारा निर्मित इस फिल्म को आप Amazon Prime पे सकते है |
Chhorii Movie Cast | छोरी फिल्म कास्ट
- नुसरत भरूचा
- सौरभ गोयल
- मीता विशिष्ट
- ग्रेसी गोस्वामी
- राजेश जैस
- पल्लवी अजय
Chhorii Movie Release Date | छोरी फिल्म रिलीज डेट
- 26 नवंबर 2021