Illegal Season 2 ( Voot ) Cast, Review, Release Date, Trailer, Story In Hindi
हमारे देश मे कोर्ट रूम ड्रामा वाले जॉनर को काफी पसंद किया जाता हैं क्योंकि इनमे ट्विस्ट और टर्नस् की भरमार रहती है और कोर्ट ड्रामा देखते वक्त हमारे दिमाग मे एक ही बात चलती है की अब आगे क्या होगा, लोगो की इसी बात को भापते हुए मेकर्स इस जॉनर को लेकर बड़ी दिलचस्पी दिखाते है, जिसके चलते पिछले कुछ सालों से कई सारी फिल्में और वेबसीरीज हमे इस जॉनर मे देखने मिल चुकी है | बता दे की जानेमाने ओटीटी प्लेटफॉर्म Voot पे साल 2020 मे इल्लीगल नाम की कोर्ट रूम ड्रामा वेबसीरीज रिलीज़ हुई थी जिसे लोगो द्वारा अच्छी प्रतिक्रिया मिली जिसके बाद इसके मेकर्स ने illegal Season 2 लाने का फैसला किया था और अब फाइनली इसका दूसरा सीजन हमारे सामने आ चुका है, यानी की पिछले सीजन की तरह अभिनेत्री नेहा शर्मा एक बार फिर वकील निहारिका सिंह की भूमिका मे हमारे सामने नये केस सॉल्व करने के लिए आ चुकी है,
क्या हैं इल्लीगल सीजन 2 की कहानी | Illegal Season 2 Story
पहले सीजन मे आपने देखा होगा की ईमानदारी और सच का साथ देने वाली वकील निहारिका सिंह (नेहा शर्मा) को देश के नंबर वन वकील जनार्दन जेटली की फर्म मे काम करने का मौका मिलता है और उसे दो केस सौपे जाते है जिसमे से पहला केस एक सीरियल किलर औरत मेहर का है जिसे फांसी की सजा सुनाई जाती हैं और निहारिका को इस औरत की फांसी टलवाने का केस सौपा जाता है और दूसरा रेप केस होता है जिसमे निहारिका को आरोपी को बचाना होता है लेकिन वो ऐसा नही करती और आरोपी को 5 साल की जेल हो जाती है इसके बाद एक बार फिर मेहर का केस देखने मिलता है जिसमे मेहर का जेल के अंदर मर्डर हो जाता है और ये खून जनार्दन जेटली फर्म की इज्जत बचाने के लिए करता है जनार्दन ऐसा पहले भी कई बार कर चुका होता है और इस बात का पता निहारिका को चल जाता है और निहारिका जनार्दन के खिलाफ केस लड़ने लगती है | यही से होती है सीजन 2 की शुरुआत ..
इल्लीगल सीजन 2 रिव्यु | Illegal Season 2 Review In Hindi
फिल्म की कहानी थोड़ी सी कमजोर लगती है फिर भी नेहा शर्मा का निहारिका वाला अवतार और उनकी बेहतरीन एक्टिंग आपको इसके 10 एपिसोड तक बांधकर रखने मे सफल होती है | इसके अलावा जनार्दन जेटली के रूप मे पीयूष मिश्रा की एक्टिंग भी कमाल की थी और इनकी आवाज का दम पूरी सीरीज मे सुनने मिला जो आपको बिठा के रखने के लिए काफी है । इन दोनो के अलावा बाकी एक्टर भी अपना असर छोड़ने मे कामयाब रहे लेकिन डायरेक्टर साहिर रजा जादू दिखाने मे नकामयाब रहे | समर खान द्वारा निर्मित इस Crime Thriller Web Series को आप Voot पे देख सकते है |
इल्लीगल सीजन 2 कास्ट | Illegal Season 2 Cast
इल्लीगल सीजन 2 रिलीज डेट | Illegal Season 2 Release Date
इल्लीगल वेब सीरीज का सीजन 2 25 नबम्बर 2021 को वूट पर रिलीज होगा