Header Ad

Dhamaka Movie Review In Hindi - ऐसी फिल्म कौन बनाता है भाई

Dhamaka Movie ( Netflix ) Review , Cast , Story , Release Date , Trailer , IMDB Rating In Hindi


हेलो दोस्तों आज हम Dhamaka Movie Review करने जा रहे है और आपको Dhamaka Movie Story , Review , Cast , Release Date , Trailer , IMDB Rating आदि के बारे में बताने वाले है


अभी तक Kartik Aryan को आपने कॉमेडी और रोमांटिक फिल्मों मे ही देखा है जिस कारण लोगो के बीच उनकी पहचान और उनका अंदाज़ चुलबुले और हसी मजाक वाला लगता होगा लेकिन उनकी नई  फिल्म धमाका देखने के बाद आपका कार्तिक को देखने का नज़रिया पूरी तरह से बदल जायेगा | क्योंकि कार्तिक आर्यन इस फिल्म मे एक ऐसी भूमिका मे नजर आये है जिसे आपने कभी सपने मे  भी नही सोचा होगा | बता दे की फिल्म मे कार्तिक अर्जुन पाठक नाम के पत्रकार की भूमिका मे होते है जो एक आतंकवादी अटैक का लाइव प्रसारण करता है |

Dhamaka Movie ( Netflix ) Review , Cast , Story , Release Date , Trailer , IMDB Rating In Hindi


Table Of Content (toc)


क्या है फिल्म धमाका की कहानी ( Dhamaka Movie Story )


धमाका कोरियन फिल्म द टेरर लाइव का हिंदी रीमेक है जिसकी कहानी न्यूज एंकर अर्जुन पाठक की प्राइम सीट के इर्द गिर्द घूमती है, अर्जुन अपने शो के जरिये सच को सामने लाने का दावा करता है और वो अपने चैनल भरोसा 24/7 को जबरदस्त TRP बटोर कर देता है लेकिन एक हादसे के चलते उसकी न्यूज एंकर वाली नौकरी चली जाती हैं जिसके बाद अर्जुन सिर्फ एक मामूली सा रेडियो जाकी बनकर जिंदगी काटता है (यानी की उसका डिमोशन हो जाता है) इसके बाद एक सुबह जब अर्जुन अपना रेडियो शो कर रहा है तो उसे एक अंजान आदमी का कॉल आता है जो नाम पूछे जाने पर अपना नाम रघुवीर महरा बताता है जो की पेशे से एक आतंकवादी है और रघुवीर शीलिंक रोड पे बने पुल को बम से उड़ाने की धमकी देता है लेकिन अर्जुन उसकी बात को मजाक मे टाल देता है और कॉल कट हो जाती है फिर कुछ पल बाद देखते ही देखते सीलिंक रोड़ पे बना पुल ब्लास्ट हो जाता है | जिसके बाद अर्जुन को रघुवीर की बातो पर भरोसा हो जाता है , और 15 मिनट बाद एक बार फिर फोन आता है जिसमे रघुवीर बम्ब ब्लास्ट रोकने के बदले मिनिस्टर जयदेव पाटिल से माफी मगवाने की डिमांड रखता है तभी अर्जुन अपनी पत्नी सौम्या (मृणाल ठाकुर) को हादसे की जगह पे रिपोर्टिंग करते हुए देखता है और  डर जाता है की उसकी पत्नी को कुछ हो ना जाए | इस कॉल के जरिये अर्जुन अपनी सीट दुबारा वापिस पाने और अपनी पॉपुलरिटी बढ़ाने का मौका खोकर और अपनी अंतरआत्मा की आवाज सुनकर इस रघुवीर नाम के आतंकवादी को पकड़वाने की कोशिश करता है यही फिल्म की कहानी है |


धमाका फिल्म रिव्यु ( Dhamaka Review In Hindi )


फिल्म का कांसेप्ट कमाल का है लेकिन इसको देखते वक्त आपके दिमाग मे बहुत सारे सवाल आयेंगे जिनका जवाब आपको फिल्म मे कही नही मिलेगा जिनमे से पहला सवाल आपका ये होगा की ये रघुवीर नाम का आदमी आखिर दिखता कैसा है ? क्योंकि फिल्म मे केवल रघुवीर की आवाज सुनने मिलती है दूसरा सवाल आपका ये होगा की रघुवीर ने स्टूडियो और सी लिंक ब्रिज पे और बाकी जगहो पे बम कैसे लगाए ? और भी कई सारे ऐसे सवाल है जिनका जवाब आपको फिल्म मे कही नही मिलता बात करे अगर कार्तिक आर्यन की एक्टिंग की तो एक्टिंग लाजवाब है जिसका असर आपको पूरी फिल्म मे देखने मिलेगा साथ ही मृणाल ठाकुर और बाकी स्पोर्टिंग कास्ट ने भी बेहतर काम किया है, फिल्म को लॉकडाउन के समय केवल 10 दिनों मे शूट किया गया है तो पूरी फिल्म केवल बी एफ के दम पे चलती है इसमे रियल सीन आपको एक दो जगह पर ही देखने मिलते है | इसके अलावा सिनेमेटोग्राफी से लेकर राम माधवानी का डायरेक्शन आपको बिल्कुल निराश नही करेगा फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पे देख सकते हो |


धमाका फिल्म कास्ट ( Dhamaka Movie Cast )


  • कार्तिक आर्यन
  • मृणाल ठाकुर
  • अमृता शुभाष
  • सुरेंद्र कोहली
  • विश्वजीत प्रधान 


धमाका फिल्म ट्रेलर ( Dhamaka Movie Trailer )




धमाका फिल्म रिलीज डेट ( Dhamaka Movie Release Date )


  • 19 नबम्बर 2021


धमाका फिल्म आई एम डी वी रेटिंग ( Dhamaka Movie IMDB Rating )


  • 8.1 / 10 IMDB Rating



Top Post Ad

Below Post Ad