Header Ad

Satyameva Jayate 2 Review In Hindi - ये तो राधे की भी बाप निकली

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार के लीड रोल वाली फिल्म Satyameva Jayate 2 रिलीज़ हो चुकी है जो की साल 2018 मे आई ब्लॉकबस्टर फिल्म सत्यमेव जयते का सिक्वल है, फिल्म की कहानी को उसी सांचे मे डाला गया है  जिस सांचे मे 2018 मे सत्यमेव जयते को डाला गया था | यानी की दोनो की स्टोरी लाइन एक जैसी है लेकिन कहानी बिल्कुल अलग दिखाई देती है, इसके अलावा सत्यमेव जयते 2 मे आपको कुछ एक्स्ट्रा पॉवर पैक्ड मास एक्सन सीन के साथ साथ रोमांटिक सीन भी देखने मिलते है | फिल्म मे जॉन अब्राहम ट्रिपल रोल मे दिखाई दे रहे है और हर एक रोल मे उनका काम बिल्कुल अलग है|


Satyameva Jayate 2 Review In Hindi


क्या है सत्यमेव जयते 2 कहानी | Satyameva Jayate 2 Story


कहानी मे सत्य आजाद एक ईमानदार गृहमंत्री (जॉन अब्राहम) है, जो एंटी करप्शन बिल लाकर देश मे हो रहे भ्रस्टाचार को खत्म करके गरीबो को उनका हक वापिस दिलाना चाहते है लेकिन ये काम उनके लिए इतना आसान नही होता क्योंकि उन्ही के दल के कुछ लोग सत्या का साथ नही देते, जिनमे से एक उनकी पत्नी (दिव्या खोसला कुमार ) भी है जो अपने पति का साथ न देकर विपक्षी दल का साथ देती है | इसके बाद शहर मे एक अंजान आदमी (जॉन अब्राहम) द्वारा कुछ हत्याए होने लगती शरू हो जाती हैं और कातिल को पकड़ने के लिए सत्या आजाद के भाई डी.सी.पी जय बलराम आजाद (जॉन अब्राहम) को बुलाया जाता है जो इस केस को सुलझाने मे कोई कसर नही छोड़ता ,और बाद मे पता चलता है की शहर मे हो रही हत्याओ का जिम्मेदार और कोई नही बल्कि सत्या ही है फिर दोनो भाइयो के बीच टकराव शुरू हो जाता है | अब इस इसके बीच और क्या क्या होता है ये आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगा |


सत्यमेव जयते 2 रिव्यु | Satyameva Jayate 2 Review In Hindi


फिल्म की कहानी को 80 के दशक का टच नजर आता है जिसमे समाज से जुड़े कई मुद्दों को उठाया गया है किसान की आत्महत्या, महिलाओ के खिलाफ हिंसा लोकपाल बिल आदि इन मुद्दों को उठाया तो गया है लेकिन इसका फिल्म मे कोई हल नही मिलता हालांकि जॉन अब्राहम अपने किरदारों मे फिट दिखे और उन्होंने हर एक रोल को बखूबी निभाया है इसके अलावा फिल्म के डायलोग बहुत लम्बे है जो बाद मे बोरियत लगने लगते है फिल्म मे दिव्या खोसला कुमार ने सत्या की पत्नी और एक मंत्री के रूप मे कमाल का काम किया है जिस कारण लोग उन्हे पसंद भी कर रहे है मिलाप जावेरी पुराने खिलाडी है इस फिल्म से उन्होंने इस बात को सिद्ध कर दिया है अगर आप एक्शन मसाला देखना पसंद करते है और जॉन अब्राहम के बड़े वाले फेन है तो आप इस फिल्म को एक चांस तो दे ही सकते है |


सत्यमेव जयते 2 कास्ट | Satyameva Jayate 2 Cast 


जॉन अब्राहम, दिव्या खोसला कुमार, हर्ष छाया, गौतमी कपूर, अनूप सोनी, साहिल वैध, जाकिर हुसैन, नौरा फतेही |


सत्यमेव जयते 2 रिलीज डेट | Satyameva Jayate 2 Release Date 


  • 25 नवंबर 2021


Top Post Ad

Below Post Ad