Header Ad

Prithviraj Movie Cast, Release Date, Trailer, Review In Hindi | FilmiFresh

हेल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले है अक्षय कुमार की एक और अपकमिंग फिल्म Prithviraj Movie के बारे में जिसमे हम आपको बताने वाले है पृथ्वीराज मूवी की Release Date, Review और Cast के बारे में तो चलिये दोस्तों शुरू करते है 



Prithviraj Movie Review In Hindi | पृथ्वीराज मूवी रिव्यु


आपको पता ही होगा की अक्षय कुमार बैक टू बैक हिट फिल्में देने के लिए जाने जाते है और वो साल मे एक दो नही बल्कि दस से बारह फिल्में एक के बाद एक दर्शकों के बीच लाने की क्षमता रखते है इसी वजह से वो हमेशा लोगो के बीच सुर्खियों मे बने रहते है और उनका ये वाला अंदाज़ अक्षय को हमेशा दुसरो से अलग बनाता है बता दे की हाल की मे उनकी फिल्म सूर्यवंशी को लोगो द्वारा अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के दस दिन बाद ही उनकी एक और अपकमिंग फिल्म पृथ्वीराज की रिलीज़ डेट की घोषणा एक 1 मिनट 22 सेकंड के टीजर के साथ हाल ही मे कर दी गई है । जिसमे अक्षय कुमार का पृथ्वीराज वाला लुक लोगो को बहुत पसंद आ रहा है साथ ही इनके अपोजिट मिस वर्ल्ड रह चुकी मानुशी छिल्लर को लिया गया है जो पृथ्वीराज की पत्नी संयोगिता का रोल अदा कर रही है बता दे की ये इनकी पहली फिल्म होगी । खास बात ये है की इसमे अक्षय के अलावा संजय दत्त और सोनू सूद भी मुख्य भूमिका मे नज़र आ रहे है। इतना ही नही सोनू सूद का चाणक्य वाला लुक लोगो के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है और लोग उनके लुक की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे है।


List of Upcoming Hindi Web Series and Movies 2021 - 22 | FilmiFresh


Prithviraj Movie Cast | पृथ्वीराज मूवी कास्ट

  • अक्षय कुमार 
  • संजय दत्त
  • आशुतोष राणा
  • मानुषी छिल्लर
  • साक्षी तनवर


Prithviraj Movie Cast



Prithviraj Movie Story | पृथ्वीराज मूवी की कहानी


फिल्म की कहानी एक एतिहासिक महाकाव्य पृथ्वीराज रासो पर आधारित है जिसमे इतिहास के महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान के संपूर्ण जीवन का वर्णन मिलता है। फिल्म कि पूरी कहानी भी पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर ही आधारित होगी जिसमे उनकी वीरता - संघर्ष और संयोगिता के साथ उनके विवाह को बड़ी खूबसूरती के साथ फिल्माया गया है। वैसे फिल्म का टीजर तो रिलीज़ के बाद से ही चर्चा का विषय बना हुआ है अब देखना ये होगा की फिल्म भी बड़ा कमाल करने मे सफल होती है या नही। पृथ्वीराज यश राज फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म का डायरेक्शन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा किया गया है।


Prithviraj Movie Release Date | पृथ्वीराज मूवी रिलीज डेट


यह फिल्म 21 जनवरी 2022 मे सिनेमाघरों मे रिलीज होगी | 

Top Post Ad

Below Post Ad