83 Movie Review In Hindi : फिल्म 83 आज सिनेमाघरों मे रिलीज़ हो चुकी है , जिसमे रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की मुख्य भूमिका मे है, और दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया के किरदार मे है | वैसे तो ये रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्मों मे से एक है जिसकी कहानी देखने के लिए भारत की जनता बेशब्री से इंतज़ार मे थी,
फिल्म '83' सिर्फ एक कहानी नही बल्कि जज्बात है हमारे लिए जिसमे इतिहास के उन पन्नो को पल्टाया गया है जब हमारा तिरंगा विश्वकप की जीत के साथ पूरी दुनिया मे लहरा उठा था और पूरे भारतवर्ष मे खुशीयों का माहौल पसर गया था ये खुशी जिनकी वजह से हमे मिली थी वो है भारतीय टीम के कप्तान और इंडिया के असली हीरो कपिल देव जिन्होंने एक हारी हुई बाजी को जीतकर पूरी दुनिया मे भारत का नाम ऊँचा किया था | फिल्म 83 भारतीय क्रिकेट टीम के जीत की कहानी तो है ही लेकिन ये कपिल देव के विश्वाश और दृढ़निश्चय की भी कहानी है, फिल्म की कहानी हमे कई ऐसे सबक देती है जो आपको कभी जिंदगी मे हार न मानने के लिए मजबूर करेगी | डायरेक्टर कबीर खान ने फिल्म की कहानी की शुरुआत वहा से की जब क्रिकेट काउंसिल बोर्ड के पास वर्ल्ड कप खेलने का न्यौता आता है और खत्म वहा की जिसके बारे मे हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी जानता है |
83 Movie Review In Hindi
फिल्म मे रणवीर कपूर का रंग रूप बोलचाल, उनके चलने के स्टाइल से लेकर उनके बॉल फेकने का तरीका तक सब कुछ हू-ब-हू कपिल देव की तरह लगा मुझे जिसे देखते समय कुछ वक्त के लिए मुझे ऐसा लगा की पर्दे पर रणवीर सिंह नही बल्कि कपिल देव खुद एक्टिंग कर रहे है | इनकी इस अदाकारी के लिए जितनी भी तारीफ करो उतनी ही कम है, दूसरी तरफ कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया के रूप मे दीपिका पादुकोण काफी खूबसूरत लग रही थी, भले ही फिल्म मे इनका किरदार कम समय के लिए था लेकिन जितना भी है बहुत ही प्रभावी है, इसके अलावा फिल्म मे जतिन सरना, हार्डी संधू, साकीब सलीम, एमी वर्क और पंकज त्रिपाठी ने भी कमाल का काम किया है और ये सभी कलाकार अपने अपने किरदारों मे एकदम फिट बैठते है | फिल्म का साउंडट्रैक कमाल का है जो हर सिटीएसन पे एकदम फिट बैठता है | फिर चाहे वो खुशी,गम या फिर टेंशन का माहौल की ही क्यु न हो, फिल्म मे बहुत सारे इमोशनल सीन है जो आपकी आँखे नम करेंगे , अगर आप एक क्रिकेट प्रेमी हो या नही भी हो तब भी आपको उस सुनहरे पल की इन यादों को एक बार जरूर देखना चाहिए |