Header Ad

Campus Diaries Review In Hindi : हर्ष बेनीवाल और ऋत्विक सहोरे की ये वेब सीरीज तबाही मचा देगी


Campus Diaries Review In Hindi : कॉलेज या स्कूल ड्रामा स्टूडेंट्स का सबसे पसंदीदा जॉनर है जिसे देखना हर एक स्टूडेंट को अपने स्कूल और कॉलेज की यादें ताजा करने का मौका देता है, और स्टूडेंट्स इससे अपने आप को कनेक्ट करके चीजों को एंजॉय भी करते है, इसी कारण अब तक इस जॉनर मे जितनी भी फिल्में या वेबसीरीज बनी है सभी हिट और सुपरहिट रही है तो नये साल मे Mx Player अपनी लिस्ट मे एक नई कहानी जोड़ने की तैयारी मे है जिसका टाइटल नेम कैंपस डायरीज रखा गया है | 

Campus Diaries Review In Hindi


बता दे की हाल ही मे इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है जिसे देखने पर पता चलता है की वेबसीरीज बहुत ही धमाकेदार होने वाली है, जिसमे हमे कुछ नया भी देखने मिल सकता है | सीरीज यूनिवर्सिटी मे पढ़ने वाले छः छात्रों की कहानी है जिसमे दिखाया जायेगा की कैंपस लाइफ से जुड़े हर छोटे बड़े उतार चड़ाव कैसे ये स्टूडेंट्स मिलकर सुलझाने का काम करते है, इसमे आपको दोस्ती, प्यार, रोमांस, इमोशन, नये स्टूडेंट्स के साथ रैगिंग ,नशीले पदार्थो का सेवन और इसके अलावा बहुत कुछ देखने मिलेगा जो इस शो को सबसे अलग बनाता है | कैंपस डायरीज का ट्रेलर काफी हद तक बेहतरीन है जिसकी शुरुआत एक्सेल यूनिवर्सिटी की फ्रेशर पार्टी से होती है जिसके बाद आपकी मुलाकात यूनिवर्सिटी के कुछ शैतान स्टूडेंट्स से होती है जो फ्रेशर की रैगिंग करने के लिए उत्सुक होते है ट्रेलर बहुत ही मजेदार है। जिसे देखने के बाद पता चलता है की सीरीज की स्टोरी बहुत ही दमदार होने वाली है | सीरीज मे आपको प्रसिद्ध यूट्यूबर हर्ष वेनिबाल, फ्लैमस वेबसीरीज फेम ऋत्विक सहोरे, सलोनी गौर, सलोनी पटेल, अभिनव शर्मा और श्रृष्टि गांगुली मुख्य किरदारों मे नजर आने वाले है | एम एक्स प्लेयर की इस सीरीज का निर्माणकार्य प्रेम मिस्त्री और अभिषेक यादव ने मिलकर किया है । आप कैंपस डायरीज को 7 जनवरी 2022 मे एमएक्स प्लेयर पर फ्री मे देख सकते हो 

Top Post Ad

Below Post Ad