हेलो दोस्तो आज हम बात करने वाले है Akshay Kumar , Sara Ali Khan , Dhanush की फिल्म Atrangi Re के बारे में जिसमे हम आपको बताने वाले है अतरंगी रे मूवी की Release Date , Review , Cast , Trailer , Story के बारे में और आप आप अतरंगी रे फिल्म को कहाँ देख सकते है तो चलिए दोस्तों शुरू करते है
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और साउथ सुपरस्टार धनुष के लीड रोल वाली फिल्म 'अतरंगी रे' काफी लंबे समय से सुर्खियों मे थी जो की जल्द ही Disney Plus Hotstar पे आने वाली है फिल्म काफी शानदार है जिसके ट्रेलर ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया था और ट्रेलर को यूट्यूब पर भी दर्शको द्वारा अच्छा खासा रिस्पोंस मिला था, बता दे की फिल्म मे अक्षय और धनुष के अलावा सारा अली खान भी एक महत्वपूर्ण भूमिका मे है जिनका अतरंगी और चुलबुला किरदार लोगो को खूब पसंद आ रहा है | 'अतरंगी रे' एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन आनंद एल रॉय ने किया है जिसका निर्माण कार्य अक्षय कुमार की कंपनी 'कैप ऑफ गुड फिल्मस', आनंद एल रॉय की कंपनी 'कलर येल्लो प्रोडक्शन' और भूषण कुमार की कंपनी टी सीरीज के बैनर तले किया गया है |
Atrangi Re Movie Story In Hindi - अतरंगी रे फिल्म की कहानी
अतरंगी रे फिल्म की कहानी बिहार की एक प्रसिद्ध प्रथा 'पकड़वा विवाह' पे आधारित है जिसमे लड़के और लड़की की जबरदस्ती शादी करवाई जाती है, फिल्म की शुरुआत विषु नाम के तमिल लड़के की किड्नेपिंग से होती है जिसे बोरी मे भरकर बिहार लाया जाता है और विषु (धनुष) की शादी बिना उसकी मर्जी के रिंकू (सारा अली खान) नाम की एक लड़की से करवा दी जाती हैं लेकिन इस शादी से रिंकू और विषु दोनो ही खुश नही होते क्योंकि रिंकू शहजा़द (अक्षय कुमार) नाम के एक लड़के से प्यार करती है और उसके साथ वो 21 बार अपने परिवार को छोड़कर भाग चुकी है लेकिन वो हर बार पकड़ी जाती है और इसी कारण जबरदस्ती उसकी शादी कर दी जाती है | जैसे तैसे शादी तो हो चुकी है लेकिन दोनों इस शादी को मानने से इंकार करते है और एक दूसरे से तलाख भी लेना चाहते है लेकिन कहानी मे ट्विस्ट तब आता है जब कुछ दिन साथ मे रहने के बाद रिंकू और विषु के बीच प्यार की आग लगने लगती है और अब रिंकू अपने पति और अपने प्रेमी दोनो के साथ रहना चाहती है अब रिंकू दोनो के साथ रह पाती है या नही इस सवाल का जवाब आपको फिल्म मे मिलेगा |
Atrangi Re Movie Review In Hindi - अतरंगी रे फिल्म रिव्यु
फिल्म के नाम की तरह फिल्म का कांसेप्ट और कहानी एक दम अतरंगी है क्योंकि कहानी नयापन साफ झलक रहा है , फिल्म मे सारा अली खान ने अपनी एक्टिंग से ये साबित कर दिया की वो किसी से कम नही, क्योंकि सबसे ज्यादा फिल्म मे सारा के उस अंदाज का जादू झलक रहा है जो की पहले किसी भी फिल्म मे नही मिला, धनुष की एक्टिंग और डायलॉग डिलेवरी कमाल की है जो इसकी खास बात है इसके अलावा अक्षय कुमार का किरदार 'ओह माय गॉड' मूवी के कृष्णा की तरह लग रहा है जो की शानदार है और उन्होंने भी हर बार की तरह एक बेहतरीन अभिनय पेश किया है |
Atrangi Re Movie Cast - अतरंगी रे फिल्म कलाकार
अक्षय कुमार, धनुष, सारा अली खान, मोहम्मद जीशान आयुब, निम्रत कौर |
Atrangi Re Movie Release Date - अतरंगी रे मूवी रिलीज तारीख
- 24 दिसंबर 2021