Chandigarh Kare Aashiqui - Cast, Review, Release Date, Trailer, Story In Hindi
आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के उन कलाकारों मे से है जो अपनी हर फिल्म से लोगो के दिलों मे राज करने के लिए जाने जाते है और इनकी फिल्में हमेशा से कुछ नया सिखाती आ रही है चाहे वो 'बाला', 'बधाई हो', 'अंधाधुन' , या फिर 'आर्टिकल 15' ही क्यु न हो, ज्यादातर फिल्मो मे कही न कही एक सोशल मैसेज छुपा होता है जो की आयुष्मान की फिल्मो की सबसे बड़ी खासियत रही है और अब इस लिस्ट मे आयुष्मान खुराना की एक और फिल्म शामिल हो चुकी है जिसका टाइटल नेम 'चंडीगढ़ करे आशिकी' रखा गया है, वैसे तो ये मोस्ट अवेटेड फिल्म काफी लंबे अरसे से चर्चा मे थी क्योंकि इसमे आयुष्मान का पंजाबी गबरु जवान वाला ट्रांसफॉर्मेशन देखने के लिए लोग बेकरार थे और अब इनके इस नये लुक को दर्शको द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है | बता दे की फिल्म मे आयुष्मान के अपोजिट रोल मे वाणी कपूर नजर आ रही है जिनके किरदार की भी लोग जमकर तारीफ कर रहे है|
क्या है आखिर चंडीगढ़ करे आशिकी फिल्म की कहानी - Chandigarh Kare Aashiqui Movie Story In Hindi
फिल्म की कहानी चंडीगढ़ के एक जिम ट्रेनर और वेट लिफ्ट चैंपियन मनु की है जिसके घरवाले उसकी जल्द से जल्द शादी करवाना चाहते है लेकिन मनु तब तक शादी नही करना चाहता जब तक वो अपने प्रोफेशन मे कुछ बड़ा मुकाम हासिल नही कर लेता लेकिन उसकी लाइफ मे ट्विस्ट तब आता है जब मानवी नाम की एक जुंबा ट्रेनर उसकी जिम मे आती है और दोनो को एक दूसरे से प्यार हो जाता है और ये बात घरवालो तक भी पहुँच जाती है लेकिन मनु की लाइफ तब बदल जाती है जब उसे पता चलता है की मानवी एक ट्रांसजेंडर है, और ये बात मनु के अलावा किसी को नही पता होती इसके बाद दोनो एक दूसरे से जुदा हो जाते है क्योंकि अनु के घरवालो को दोनो की लव स्टोरी के बारे मे पता है तो उसे फोर्स किया जाता है वो शादी कर ले लेकिन अनु शादी से साफ मना कर देता है, अब इस अतरंगी लव स्टोरी मे आगे कौन कौन से ट्विस्ट और टर्नस् आते है ये आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगा ।
चंडीगढ़ करे आशिकी फिल्म रिव्यु - Chandigarh Kare Aashiqui Movie Review In Hindi
फिल्म मे आयुष्मान के किरदार का नाम मनु उर्फ मनविंदर रखा गया है और इस किरदार मे उन्होंने एक बढ़िया काम पेश किया है इसके अलावा मानवी के रूप मे वाणी कपूर का किरदार भी काफी प्रभावी रहा फिल्म के अंदर इन दोनो की केमिस्ट्री कमाल की है जो इस फिल्म का आधार है कहानी बिल्कुल फ्रेश और नई है जो आखिर तक आपका पूरा ध्यान रखेगी अन्य किरदारों की बात करे तो उन्होंने भी पूरी मेहनत की है अपने अपने किरदारों मे जो की साफ झलक रही है फिल्म मे आपको बहुत सारा इमोशन और रोमांस देखने मिलता है इसके अलावा कुछ ट्विस्ट भी डाले गए है जो आपको एक पल के लिए भी बोरिंग फील नही होने देंगे टी सीरीज के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है | आप इस फिल्म को सिनेमाघरों मे देख सकते हो |
चंडीगढ़ करे आशिकी फिल्म कलाकार - Chandigarh Kare Aashiqui Movie Cast
आयुष्मान खुराना, वाणी कपूर, लीना शर्मा, गिरीश धमीजा, गौरव शर्मा, गौतम शर्मा, कमलजीत सिंह, अभिषेक बजाज |
चंडीगढ़ करे आशिकी फिल्म की रिलीज तारीख - Chandigarh Kare Aashiqui Movie Release Date
Release Date - 10 दिसंबर 2021