Header Ad

Top 10 Best Mystery Thriller Web Series In Hindi : ये वेब सीरीज जरूर देखो


हेलो दोस्तो अगर आप भी मिस्ट्री और थ्रिल से भरी वेब सीरीज देखना पसंद करते है तो आप बिलकुल सही जगह पर पहुंचे है आज हम आपको बताने वाले है Best Mystery Thriller Web Series और Crime Thriller Web Series के बारे के तो दोस्तों चलिये शुरू करते है


Best Mystery Thriller Web Series In Hindi


Table Of Contant (toc)

Best Mystery Thriller Web Series - ये वेब सीरीज जरूर देखना


1. Matsya Kand (2021) 


IMDB Rating - 9.4


Genre - thriller 


मत्स्य कांड एक थ्रिलर वेबसीरीज है जिसमे थ्रिल के साथ सस्पेंस भर भर के देखने मिलता है, कहानी मत्स्य नाम के एक चालाक आदमी की है | जो अपने बदले की आग को बुझाने के लिए एक के बाद एक बड़े बड़े कांड करता है | सीरीज के शुरुआत मे दिखाया गया है की मत्स्य पेट्रोल पंप उड़ाने के जुर्म में जेल के अंदर चला जाता है जहा उसकी मुलाकात पंडित जी से होती है और पंडित जी जेल मे उसका मार्गदर्शन करते हुए मत्स्य को वो सभी पेतरे सिखाते है जिससे चालाक से चालाक दुश्मन को आसानी से मात दी जा सकती है और इतना ही नही जेल से बाहर निकालने का जुगाड़ भी पंडित जी ही करते है ,और गुरु दक्षिणा के तौर पर अपने दुश्मन को तबाह होते देखना चाहते है, जिसके बाद मत्स्य रूप बदलकर सभी कारनामो को अंजाम देता है | अब वो सारे कारनामे कौन कौन से है और मत्स्य किससे बदला लेना चाहता है ये आपको सीरीज देखने के बाद पता चलेगा | सीरीज पूरी तरह से कमाल की है जिसके 11 एपिसोड आप एमएक्स प्लेयर पे देख सकते है |


2. Taqdeer (2020) 


IMDB Rating - 8.8


Genre - Crime, Mystry, Thriller. 


कहानी एक फ्रीजर बैन चालक की है जो मरे हुए लोगो कि बॉडी को हॉस्पिटल से शमशान घाट पहुँचाता है लेकिन दिक्कत तब होती है जब वो एक दिन अपनी वैन मे एक लड़की की लाश को देखता है जो उसकी जानकारी के बिना वेन मे रख दी गई है अपनी वेन मे लाश रखी देख वो परेशान हो जाता है, और उसके दिमाग मे बहुत सारे सवाल उठते है जिनका जवाब ढूंढ पाना बहुत ही मुश्किल काम है, जब तकदीर इस लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश करता है उसे एक अंजान आदमी का धमकी भरा कॉल आता है और तक़दीर के दो सवालो का जवाब मिल जाते है पहला की ये एक मर्डर है और दूसरा मर्डर करने वाला आदमी वही कॉल वाला बंदा है, अब ये लड़की कौन है और इसका मर्डर किसने किया है? क्या वेन का ड्राइवर इस पहेली को सुलझाने मे कामयाब होता है या नही ?इन  सभी सवालो के जवाब आपको सीरीज देखने पर मिलेंगे | लास्ट तक आते आते बहुत सारे ट्विस्ट आते है जो आपको एक के बाद एक सीरीज से बांधकर रखेंगे आप इसके 8 एपिसोड  एमएक्स प्लेजयर पे देख सकते है |


3.Mohanagar (2021) 


IMDB Rating - 8.7


Genre - Thriller. 


कहानी एक पुलिस स्टेशन के इर्द गिर्द घूमती है जहा हारून नाम का एक आदमी पुलिस अधिकारी के बड़े पद पर होता है लेकिन समस्या ये है की हारून एक रिश्वतखोर पुलिस ऑफिसर है जो पैसो के लिए  राजनेता के उस बेटे को बचाने की कोशिश करता है जिसने रात के समय अपनी कार से टक्कर मारकर एक गरीब आदमी को मौत के घाट उतार दिया है लेकिन ये इतना आसान काम भी नही जितना आप और हम समझ रहे क्योंकि उसी रात पुलिस स्टेशन मे एक ईमानदार महिला पुलिस अधिकारी आ जाती है जो हारून से भी बड़े पद पर होती है| और महिला पुलिस ऑफिसर उसे किसी भी हालत मे जेल के अंदर डालना चाहती है | क्या उस गरीब आदमी को इंसाफ मिलेगा या हारून इस केस को दबाने मे कामयाब होगा ? इन सवालो के जवाब आपको सीरीज मे ढूँढने होंगे | कहानी बहुत ही चालाकी से लिखी गई है जो आपको एक पल के लिए भी बुरा महसूस नही होने देगी आप इस सीरीज के 8 एपिसोड होइछोइ पर देख सकते है |


4.The Gone Game (2020) 


IMDB Rating -7.8


Genre - Crime, Thriller. 


द गोन गेम की कहानी अमीर गुजराल परिवार की कहानी जिसके सभी सदस्य घर से बाहर बड़े बड़े शहरों मे रहते है, साल 2020 के मार्च की बात है जब लॉकडाउन लगा हुआ है और आना जाना बंद है फिर भी वीडियो काल के जरिये एक दुसरे से बात हो रही है इसी बीच गुजराल परिवार का एक सदस्य  साहिल बैंकॉक से घर वापिस लौटता है और उसे कोरोना के हल्के लक्षण दिखाई देते है तो वो टेस्ट कराने अस्पताल जाता है लेकिन वहा से वो लापता हो जाता है और फिर उसकी मौत हो जाती है अब झोल ये है पूरी कहानी मे की साहिल की मौत कोरोना से ही हुई है या उसका मर्डर हुआ है इस बात को लेकर पूरी कहानी आगे बढ़ती है जिसमे और भी बहुत सारे ट्विस्ट आते है क्या सच मे साहिल की हत्या हुई है या वो कोरोना का शिकार हुआ है इस सवाल का जवाब आपको सीरीज मे ढूँढना होगा द गोन गेम शुरू मे थोड़ी सी बोरिंग लगती है लेकिन जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ती है आपका इंट्रेस्ट बढ़ता जाता है आप इसके 4 एपिसोड वूट पर देख सकते है|


5. Crackdown (2020) 


IMDB Rating - 7.5


Genre - Action, Crime, Thriller. 


क्रैकडाउन भारत की रॉ एजेंसी मे अलग से बनाये गए एक डिपार्टमेंट की कहानी है जो भारत मे पाकिस्तान द्वारा कराने वाले हमलो से निपटने का काम करती है, रॉ की एक टीम दिल्ली मे 8 आतंकियों को मार गिराती है जिसमे से एक मरियम भी होती है जो पाकिस्तानी आका के अंडर काम करती है इसके बाद एंट्री होती है दिव्या की जो की मरियम की हमशक्ल है जिसे मरियम की जगह पे पाकिस्तान भेजा जाता है और दिव्या पाकिस्तान द्वारा की जाने वाली सभी सजिशो की जानकारी रॉ तक पहुँचाती है इसके बाद कहानी मे बहुत सारे ट्विस्ट आते है जो आपको सीरीज देखने के लिए मजबूर करेंगे आप इस सीरीज के 8 एपिसोड वूट पर देख सकते है |


6. Made In Heaven (2019) 


IMDB  Rating - 8.3 


Genre - Drama, Romance. 


कहानी है दिल्ली के दो वेडिंग प्लानर करण मेहरा और तारा खन्ना की जो मेड इन हेवेन नाम की कम्पनी के मालिक होते है और कम्पनी परंपरागत के साथ आधुनिक दोनो ही प्रकार की शादी कराने के लिए जानी जाती है इस सीरीज मे आपको इंडिया मे होने वाली शादियों के पीछे छुपी गंदी वाली सच्चाई देखने मिलती है जो चंद खुशियों के ढेर मे दब कर रह जाती है कहानी मे कोई कमी न होने के कारण आप इसके 9 एपिसोड को आप आसानी से Amazon Prime Video देख सकते है |


7. Rejctx (2019) 


IMDB Rating - 8.0


Genre - Mystry, Thriller. 


कहानी है ईलाइट इंटरनेशनल स्कूल मे पढ़ने वाले स्टूडेंट आरव और उसके दोस्तो की है जो स्कूल मे अपनी अलग पहचान बनाना चाहते है और कहानी मे ट्विस्ट तब आता हैं जब सीएम का बेटा आरव जो एक बड़े से स्कूल मे पढ़ने के लिए गया है अचानक से किडनेप हो जाता है अब आरव किडनेप कैसे हुआ और क्यो हुआ इन सवालो के जवाब जानने के लिए आपको Zee5 पे जाकर इसके 10 एपिसोड देखने पड़ेंगे दोस्तो वैसे तो ये एक मिस्ट्री थ्रिलर शो है लेकिन इसमे आपको इसके अलावा भी देखने मिलता है जिसके बारे मे आपने सपने मे भी नही सोचा होगा |


8. Spotlight (2017) 


IMDB Rating - 7.4 


Genre - Drama


कहानी देशभर मे प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्ट्रेस सना संयाल के इर्द गिर्द घूमती है जो पैसा और रुतवा पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है सीरीज मे पूरी तरह  से बॉलीवुड लाइफ के पीछे छुपी ओछे किस्म की मांसिकता को दिखाती है जो देखने लायक है अब बाहर से हसीन दिखने वाली बॉलीवुड की दुनिया अंदर से कितनी बदसूरत है ये आपको इसके 10 एपिसोड मे देखने मिल जायेगा आप इस सीरीज को Youtube पर फ्री मे देख सकते हो |


9 . Hello Mini Season 3 (2021)
 


IMDB Rating - 9.1


Genre - Romantic, Drama, Thriller. 


इसके पहले और Season 2 मे आपने देखा होगा की कहानी रिवाना बनर्जी और एक स्ट्रेंजर के इर्द गिर्द घूमती है रिहाना मुंबई मे अकेली रहकर एक अच्छी जॉब के साथ पर्फेक्ट लाइफ गुजारती है, और उसका एक बॉयफ्रेंड भी होता है जिसका नाम डेनी होता है, लेकिन अचनाक से रिवाना की लाइफ में ऐसा मोड आ जाता है जिसकी किसी ने कल्पना तक नही की होती लेकिन सीजन 3 मे अब रिवाना की लाइफ नॉर्मल हो चुकी होती है और रिवाना सब कुछ भूलकर स्पेस एज टेक्नोलॉजी मे दोबारा काम करना शुरू कर देती है लेकिन वो अपनी लाइफ मे ज्यादा दिनों तक खुश नही रह पाती क्योंकि उसकी लाइफ मे एक बार फिर ऐसा मोड़ आ जाता है जो रिवाना की लाइफ को पहले जैसा कर देता है| मेरे हिसाब कहानी मे कोई कमी नही है जिसमे आपको भरपूर थ्रिल  और रोमांस के साथ कई सारे ट्विस्ट और टर्नस भी देखने मिलते है आप इसके 10 एपिसोड Mx Player पर देख सकते हो | 


10. It Happened In Culcutta (2020) 


IMDB Rating - 5.6


Genre - Romance, Drama. 


कहानी है दो मेडिकल स्टूडेंट रोनोबिर और कुसुम की जो पास्ट मे एक दूसरे के साथ रिलेशन मे थे , लेकिन किस्मत उन्हे एक बार फिर मिलने का मौका तब देती है जब वे सबसे बड़ी महामारी कॉलरा के समय लोगों का इलाज करने कलकत्ता पहुँचते है और यही से आता है दोनो की जिंदगी का सबसे बड़ा मोड जो इस वेबसीरीज को रोमांचक बनाता है | अब आगे रणवीर और कुसुम की लाइफ मे और भी बड़े ट्विस्ट आते है वो ट्विस्ट कौन कौन से है, ये आपको इसके 10 एपिसोड देखने बाद पता चल ही जायेगा आप इसे Alt Balaji पर देख सकते है |

Tags

Top Post Ad

Below Post Ad