Header Ad

Upcoming Movies 2022 : इस साल होने वाला है बड़ा धमाका देखे बॉलीवुड की ये 5 धमाकेदार फिल्मे

Upcoming Movies 2022 : हेलो दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है साल की शुरुआत मे रिलीज़ होने जा रही 5 Upcoming Bollywood Movies  के बारे में तो अगर आप जनवरी मे आने वाली फिल्मों के बारे मे जानना चाहते है तो आप इस ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़े |


Upcoming Movies 2022

Upcoming Movies 2022 ये मूवीज जरूर देखो


1 . Attack 


Attack Movie Review In Hindi - फिल्म की कहानी भारत के एक जाबांज कमांडो की है जो एक बॉम्ब ब्लास्ट के दौरान अपना सब कुछ खो चुका हैं जिसके बाद हमारा देश भारत अपने दुश्मनो से निपटने के लिए और देश मे छुपे गद्दारो को चुन चुन कर मारने के लिए एक समान्य कमांडो को आर्टिफिशियल तरीको से सुपर कमांडो मे तब्दील करता है फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओ से प्रेरित होने वाली है जिसमे आपको भरपूर एक्शन और हल्का हल्का रोमांस भी देखने मिलेगा फिल्म मे जॉन अब्राहम एक कमांडो के रूप मे नजर आने वाले है और फिल्म का निर्देशन कार्य बॉलीवुड के मशहूर डाॅयरेक्टर जयंतीलाल गढ़ा ने किया है | फिल्म के सभी मुख्य किरदारों की बात करे तो जॉन अब्राहम के अलावा जैकलिन फर्नांडीज, रकुल प्रीत, प्रकाश राज, और रत्ना पाठक को आप मुख्य भूमिका मे देखोगे | फिल्म अटैक 1 April 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी |



2. RRR 


RRR Movie Review In Hindi -  फिल्म की कहानी इतिहास के दो महान योद्धाओ अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की वीरगाथा और उनके संघर्ष पर आधारित होगी जिसमे  उनकी अंग्रेजो के खिलाफ लडी गई लडाई को बढ़िया तरीके से पेश किया जायेगा | फिल्म मे आपको इन दोनो सेनानियों के बीच की गहरी दोस्ती और अपने देश के प्रति मर मिटने के उनके जज्बे को भी दिखाया गया है | पिछले दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ जिसे देखने के बाद लगता है की एसएस राजमौली  द्वारा निर्देशित फिल्म RRR बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है |फिल्म के सभी मुख्य किरदारों की बात करे तो रामचरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन, आलिया भट्ट आपको मुख्य भूमिका में दिखेंगे आप इस फिल्म को 25 March 2022 मे सिनेमाघरों मे जाकर देख सकते हो |



3. Prithviraj 


Prithviraj Movie Review In Hindi -  फिल्म की कहानी इतिहास के एक महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान के शौर्य और साहस को बया करेगी जिसमे पृथ्वीराज चौहान की बहादुरी और उनके युद्ध कौशल को बड़ी खूबसूरती के साथ स्क्रीन पर उतारा जायेगा फिल्म मे पृथ्वीराज चौहान की वीरता और बलिदान के अलावा संयोगिता से उनके विवाह के किस्से भी दिखाये जायेंगे, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार फिल्म मे पृथ्वीराज की मुख्य भूमिका मे होंगे दूसरी तरफ मिस वर्ल्ड रह चुकी मानुसी झिल्लर संयोगिता के किरदार मे नजर आने के लिए पूरी तरह से तैयार है फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है तो आप इस फिल्म को बहुत जल्द सिनेमाघरों मे देख सकते है | अक्षय कुमार, मानुसी झिल्लर, आशुतोष राणा, सोनू सूद इस फिल्म के मुख्य किरदार है ये फिल्म 21 जनवरी 2022 को रिलीज होगी



4. Radhe Shyam 


Radhe Shyam Movie Review In Hindi -  कहानी एक हस्त रेखा शास्त्री विक्रमादित्य की होने वाली है जो लोगो का हाथ देखकर उनका भविष्य या  आने वाली सभी कठिनाईयो को आने से पहले ही बता सकता है , बाहुबली फेम और साउथ के दिग्गज अभिनेता प्रभास फिल्म मे विक्रमादित्य की भूमिका मे होंगे जिन्हे इटली की प्रिंसेस से प्यार हो जाता है | इसके टीजर और गानो से लगता है की फिल्म की  पूरी कहानी रोमांटिक होने वाली है जिसमे पूजा हेगड़े और प्रभास के बीच गजब की लव केमिस्ट्री देखने मिल सकती है | ये एक डार्क रोमांटिक ड्रामा फिल्म  है जिसका निर्देशन तेलुगु सिनेमा के जाने माने निर्देशक राधा कृष्णा ने किया है | मुख्य किरदार प्रभास, पूजा हेगड़े, कृष्णम राजू, प्रियदर्शी, कुणाल रॉय कपूर , भाग्यश्री | ये फिल्म 11 मार्च 2022 को रिलीज होगी



5. The Kashmir Files 


The Kashmir Files Review In Hindi - कहानी 1990 के दसक मे कश्मीरी पंडितो की कश्मीर से भागने के पीछे के सच और उनपर होने वाले अत्याचारो को बया करेगी | लोगो को कश्मीरी पंडितो की दुख भरी कहानी विस्तार से पता नही है, इसलिए ये फिल्म उस समय की राजनीति, नियम कानून और अर्थव्यवस्था को सही तरीके से बताने के लिए तैयार है | फिल्म की शूटिंग तो 2020 मे ही पूरी हो चुकी थी लेकिन महामारी के चक्कर मे फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया था और अब विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित ये फिल्म पूरी तरह से सिनेमाघरों मे आने के लिए तैयार है | मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर , दर्शन कुमार, पल्लावी जोशी, पुनीत ईसार इस फिल्म के मुख्य किरदार है ये फिल्म 11 March 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी |

Top Post Ad

Below Post Ad