Header Ad

Pushpa Movie Review In Hindi : अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ये मूवी तबाही मचा देगी

Pushpa Movie Review In Hindi : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपने फैंस के बीच एक्शन हीरो के रूप मे जाने जाते है, इनकी फ्रेंड फॉलोइंग इंडिया मे तो अच्छी खासी है ही लेकिन इन्हे इंडिया के बाहर भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है जिसका सबसे बड़ा कारण इनकी एक्शन फिल्मों  और इनके अलग स्टाइल को माना जाता है, अब इनके एक्शन वाले कलेक्शन में एक और फिल्म जुड़ चुकी है जिसका नाम पुष्पा रखा गया फिल्म काफी लंबे समय से चर्चा मे थी और लोग इसका बेशब्री से इंतज़ार कर रहे थे जबकि फ़ैंस के बेशब्री से इंतज़ार करने का सबसे बड़ा कारण इनका जबरदस्त लुक  रहा है | बता दे की रश्मिका मंधाना की अल्लू अर्जुन के साथ ये पहली फिल्म है जिसमे रश्मिका अल्लू अर्जुन की प्रेमिका के जबरदस्त किरदार मे नजर आ रही है | 

Pushpa Movie Review In Hindi



फिल्म की कहानी आंध्रप्रदेश के घने जंगलो से शुरू होती है जहा चंदन की तस्करी बड़े पैमाने पे की जा रही है और इसके पीछे कुछ बड़े लोगो का हाथ है  पुष्पराज यानी की अल्लू अर्जुन एक स्थानीय निवासी है जो चंदन की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ जंग छेड़ता है , आगे देखना यही है की पुष्पराज चंदन की तस्करी करने वाले हैवानो पे कैसे लगाम लगाते है फिल्म मे पुष्पराज के किरदार को काफी बेखौफ किरदार के रूप मे पेश किया गया है जो अपनी बहादुरी से हर मुसीबत का काफी शानदार तरीके से सामना करता है, फिल्म मे रश्मिका मंधाना भी एक स्थानीय लड़की के किरदार मे है जिससे पुष्पा बेहद प्यार करने लगता है रश्मिका मंधाना पुष्पा की प्रेमिका के रूप मे काफी खूबसूरत लगती है और दोनो की लव केमिस्ट्री देखने लायक हैं | फिल्म मे धमाकेदार एक्शन सीन के साथ साथ धमाकेदार डायलॉग भी डाले गए है जो आपके रोंगटे खड़े कर सकते है , बैकग्राउंड म्युज़िक कमाल का है जो इस फिल्म को नेक्स्ट लेवल पे पहुँचाने का काम करता है| फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है जो की एकदम सटीक है अगर आप अल्लू अर्जुन के फैंस की गिनती मे आते है और आपको इनकी एक्शन फिल्में देखना पसंद है तो आप पुष्पा को एक मौका दे सकते है फिल्म को आप सिनेमाघरों जाकर देख सकते है |


Pushpa Movie Cast - अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंधाना, फ़हाद फासिल, सुनील, राव रमेश |


Read Also - Pushpa Part 2 Release Date In Hindi : जानिए क्या होगी आगे की कहानी


Top Post Ad

Below Post Ad