Header Ad

Badhaai Do Movie : Story, Cast, Review, Release Date, Trailer, In Hindi

 

Badhaai Do Movie : Story, Cast, Review, Release Date, Trailer, In Hindi


राजकुमार राव ऐसे अभिनेताओ की गिनती मे आते है जो अपने नाम से कम अपने काम से ज्यादा पहचाने जाते है क्योंकि उन्होंने अभी तक जितनी भी फिल्मों के अंदर काम किया है उन सभी फिल्मों ने अच्छा खासी कमाई की है जिसकी सबसे बड़ी वजह हम राजकुमार राव की नैचुरल एक्टिंग को मान सकते है बता दे की राजकुमार राव एक टैलेंटेड एक्टर है जो अपने टैलेंट की दम पे लोगों के दिलों मे राज करते है | अभिनेता राजकुमार कॉमेडी और सोशल ड्रामा वाले जॉनर मे काम करना काफी पसंद करते है और अब तक उन्होंने इन दोनो जॉनरो मे कई सारी फिल्में भी दी है जिन्हे दर्शकों ने खूब पसंद किया है | 



Badhaai Do Story In Hindi | बधाई दो फिल्म की कहानी 


राजकुमार राव की फिल्म 'बधाई दो' का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है , जिसे साल 2018 मे आई फिल्म बधाई हो का स्पिरिचुअल सिक्वल बताया जा रहा है, फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है जो अब तक यूट्यूब पर अच्छे खासे व्यूज अपने नाम कर कर चुका है बधाई दो का ट्रेलर मजेदार होने के कारण दर्शकों द्वारा भी इसे अच्छा खासा रिस्पांस मिलता दिखाई दे रहा है और इसकी तारीफ लोग सोशल मीडिया पर कर रहे है | फिल्म का निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी  द्वारा किया गया है जिसकी कहानी लेवेंडर मैरिज के कांसेप्ट पर आधारित होने वाली है |


Badhaai Do Cast | बधाई दो फिल्म कलाकार


ट्रेलर मे राजकुमार राव एक पुलिस ऑफिसर के रूप मे तो दूसरी तरह भूमि पेड़नेकर एक पीटी टीचर के किरदार मे नजर आ रही है | इसके अलावा ट्रेलर मे सीमा पेहवा, लवलीन मिश्रा, नितेश पांडे, शशि भूषण, चुम दरंग और दीपक अरोड़ा भी अहम किरदारों मे नजर आ रहे है ट्रेलर की शुरुआत होती है राजकुमार राव से जो पुलिस स्टेशन मे बुलेट से एंट्री मारते है जिसके बाद उन्हे सुमन नाम की लड़की से जेंडर पूछते दिखाया जाता है और जवाब मे सुमन कहती है की आपको क्या लगता है, इसके बाद ट्रेलर आगे बढ़ता है जो पूरी फिल्म की कहानी केवल तीन मिनट मे खोल देता है | ट्रेलर का म्युज़िक कमाल का है जिसे सुनने के बाद ये कहा जा सकता है की फिल्म अच्छे और बेहतरीन गानो से सजी होने वाली है |


Badhaai Do Release Date |  बधाई दो रिलीज डेट


फिल्म बधाई दो पहले 4 फरवरी को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन 25 तारीख को आये ट्रेलर मे फिल्म के मेकर्स ने बताया की फिल्म अब 11 फरवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी |


Top Post Ad

Below Post Ad