Header Ad

Raktanchal Season 2 Release Date In Hindi : आखिर कब रिलीज होगी रक्तांचल 2 वेब सीरीज

Raktanchal Season 2 ( Mx Player ) Teaser Release Date, Review, OTT, Star Cast, Trailer In Hindi


Raktanchal Season 2 Release Date : इन दिनों क्राइम ड्रामा पर आधारित कहानिया खूब पसंद की जा रही है | 'मत्स्य कांड ' और 'भौकाल 2 ' जैसी हिट सीरीज के बाद एक बार फिर फ्री ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर अपने दर्शकों के लिए पॉपुलर वेबसीरीज 'रक्तांचल' का सीजन 2 लेकर आ रहा है |  इसके पहले सीजन को दर्शकों ने काफी प्यार दिया था | जिसे देखते हुए इसके मेकर्स ने 26 जनवरी के दिन 50 सेकंड के टीजर रिलीज़ के साथ इसकी अधिकारीक घोषणा कर दी है | इसका पहला सीजन एक गैंगस्टर ड्रामा था तो टीजर से साफ पता चलता है की दूसरे सीजन मे सियासी जंग दिखाई जायेगी यानी की एमएक्स प्लेयर पर इस बार रणनीति नही जमकर होगी राजनीति | 




टीजर की शुरुआत एक लाइन के साथ होती है जिसमे कहा जाता है की हिंदूस्तान का संविधान हिंदूस्तान की पहचान रहा है पर कुछ लोग इसका दुरूपयोग कर रहे है, ये असंवैधानिक तरीको से सत्ता हासिल कर रहे है अब इन्हे रोकना किसी के बस मे नही | सीरीज की कहानी 1980 के दशक मे सेट की गई है जो पूर्वांचल मे हुई कुछ सच्ची घटनाओ पर प्रकाश डालती है बता दे की सीरीज की कहानी को पूरी तरह से सस्पेंस मे रखा गया है क्योंकि इसका टीजर कहानी को बिल्कुल भी नही खोलता है हालांकि टीजर का बैकग्राउंड म्युज़िक बेहतरीन रखा गया है जो इन 50 सेकंड मे भी रोंगटे खड़े करने की ताकत रखता है रक्तांचल 2 के टीजर मे निकितिन धीर और प्रकाश झा मुख्य किरदारों मे नजर आ रहे है , 


Raktanchal Season 2 Cast - इसके अलावा की कास्ट की बात करे तो आपको माही गिल, आशीष विधार्थी, करण पटेल, सोन्दर्य शर्मा और मुकेश भट्ट जैसे कलाकार अहम किरदारों मे नजर आयेंगे | वेबसीरीज का निर्देशन रितम श्रीवास्तव द्वारा किया गया है |


Raktanchal 2 Release Date - हालांकि मेकर्स द्वारा रक्तांचल सीजन 2 के रिलीज़ डेट की घोषणा नही की गई है  फिर भी उम्मीद करते है की इसकी रिलीज़ डेट जल्द ही तय की जायेगी |

  

Top Post Ad

Below Post Ad