Best South Indian Movies : पिछले कुछ सालों से साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने बॉलीवुड को टक्कर और पीछे छोड़कर अपनी एक नई पहचान बनाई है अब साउथ फिल्में केवल इंडिया मे ही नही बल्कि पूरी दुनिया मे अपने डब संस्करणों से खूब पैसा छाप रही है पुष्पा, केजीएफ और बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने तो कमाई के मामले मे सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिये है जिस वजह से साउथ फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों बॉलीवुड से एक पायदान आगे चल रही है |
Best South Indian Movies
यहां हमने Best South Indian Movies को सूचीबद्ध किया है जो आपको नेटफ्लिक्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार और कुछ साउथ के अपने विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जैसे सिंप्ली साउथ पर देखने मिल जायेगी तो अगर आप साउथ फिल्मों के दीवाने है और आपको फिल्में देखना बहुत पसंद है तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े |
Table Of Contant (toc)
Best South Indian Movie On Hotstar
1. Akhanda
फिल्म की कहानी बहुत ही इंट्रेस्टिंग है , जो आपके रोंगटे खड़े कर सकती हैं एक छोटा सा गाँव जहा वर्धा राजू नाम का एक गुंडा कॉपर माइन की आड़ मे उस माइन मे छुपी बेशकीमती युरेनियम धातु को निकालने की कोशिश करता है और इस कार्य मे उपयोग होने वाले कुछ अपशिष्ट पदार्थ वर्धा सीधे नदी मे बहा देता है जिस कारण गाँव मे रहने वाले बच्चे बिमारियो का शिकार हो जाते है जब ये बात गाँव के हीरो मुरली को पता चलती है तो मुरली कृष्ण वर्धा को मारने निकल जाता है लेकिन दाव उल्टा हो जाता है और मुरली जेल चला जाता है फिर होती है कहानी के सबसे बड़े नायक रुद्रा की एंट्री जो खुद को भगवान शिव का अवतार बताता है और उसका मकसद वर्धा और उसके मित्र गजेंद्र को मारना है लेकिन कहानी मे सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब मुरली के घरवालो को पता चलता है की मुरली जैसा दिखने वाला रुद्रा और कोई नही बल्कि मुरली का जुड़वा भाई है जो भगवान शिव के आदेश का पालन करते हुए धरती से पाप को मिटाने के लिए अपने परिवार से अलग हो जाता है | फिल्म की कहानी को शुरू से आखिर तक बिल्कुल सिंपल रखा है जिसमे आपको इमोशनल सीन के साथ जबरदस्त एक्शन सीन भी देखने मिलते है इस तेलुगु फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देख सकते है |
IMDB Rating - 7.5
Genre - Action, Drama.
2. Theerpugal Virkapadum
ये एक एक्शन क्राइम के साथ साथ एक मेडिकल थ्रिलर फिल्म भी है जिसकी कहानी सरकारी अस्पताल मे काम करने वाले स्त्री रोग विशेषज्ञ नालन कुमार के इर्द गिर्द घूमती है | जो अपनी बेटी की मौत के लिए जिम्मेदार आरोपियों को अपने हाथ से सजा सुनाने का काम करता है नलन कुमार के रूप मे बाहुबली फेम कटप्पा यानी की सत्यराज ने एक कमाल का काम पेश किया है जो आपको आखिरी मिनट तक बिल्कुल भी बोरिंग महसूस नही होने देगा फिल्म की कहानी का क्लैमेक्स अपने साथ कई बड़े ट्विस्ट लेकर आता है जो आपके रोंगटे खड़े कर सकता है इसके अलावा फिल्म का स्क्रीनप्ले और निर्देशन लाजवाब है जो आपको एक अलग लेवल का सुकून दे सकती है आप इस तमिल फिल्म को सिंपलि साउथ नामक स्वदेशी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते है |
IMDB Rating - 7.8
Genre - Action, Crime, Thriller.
3. Kayamai Kadakka / Parallel Lines
कयामाई कडक्का दो दोस्तो की कहानी है जो केवल फेसबुक के माध्यम से एक दूसरे को जानते है लेकिन महिलाओ के लिए दोनो की राय एकदम अलग होती है जो इस कहानी के सबसे बड़े मोड का कारण बनती है और इनकी जिंदगी तब पूरी तरह से बदल जाती है जब ये दोनो पहली बार आमने सामने होते हैं फिल्म का लेखन इस प्रकार से किया गया है जो तारीफ लायक है फिल्म पूरी तरह से मसाला फिल्म है जो आपके मनोरंजन का 100 प्रतिशत ध्यान रखती है फिल्म का बैकग्राउंड म्युज़िक कमाल का है जो एकदम नया और बेहतरीन है इसके अलावा फिल्म सोशल मीडिया से संबंधित एक मेसेज भी छोड़ती है, फिल्म के स्क्रीनप्ले लेकर हर एक छोटा छोटा सीन आपको अपनी तरफ आकर्षित करता है जो इस फिल्म का प्लस पॉइंट है |
IMDB Rating - 9.2
Genre - Action, Drama, Thriller
4. Enemy
ये साल 2021 की सबसे जबरदस्त फिल्मों मे से एक तमिल भाषी एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसकी कहानी दो दोस्तो के इर्द गिर्द घूमती है , जो एक दूसरे से बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है ये फिल्म बड़े अच्छे तरीके से आपको बताने की कोशिश करती है की कोई बच्चा अच्छा या बुरा कैसे बनता है फिल्म एक मास मसाला है जिसमे आपको लव एंगल बिल्कुल भी देखने नही मिलेगा फिल्म मे राजीव के रूप मे साउथ स्टार आर्याआर्या बहुत ही खतरनाक लगते है जो दर्शको को अपने गुस्से की दम पे फिल्म से आखिर तक बांधे रखते है आप इस फिल्म को हिंदी , तमिल और तेलुगु मे भी देख सकते है |
IMDB Rating - 6.9
Genre - Action, Thriller
Best South Indian Movie On Netflix
5. Kurup
फिल्म की कहानी सुकुमार कुरूप की रियल लाइफ पर आधारित है कुरूप एक ऐसा आदमी है जो अपने इंश्योरेंस के पैसे हासिल करने के लिए अपने आप को मरा हुआ घोषित कर देता है और अपने दोस्तो के साथ मिलकर चाको नाम के व्यक्ति की हत्या को अंजाम देता है जिसकी बॉडी को वे कुरूप की बॉडी बताकर इंश्योरेंस के 8 लाख रुपए हड़पना चाहते है जब इस केस की जांच केरल पुलिस करती है तो पुलिस को कुरूप के पूरे खेल का पता चल जाता है जिसके बाद कुरूप गायब हो जाता है और तब से आज तक किसी को नही पता की कुरूप मर गया या जिंदा है और जिंदा है तो आखिर है कहा। कुरूप की कहानी एक क्रिमिनल की कहानी है जिसे फिल्म मे क्राइम थ्रिलर के रूप मे पेश किया गया है फिल्म मे आपको कुछ भी नकली नही लगता खासकर कुरूप का किरदार जिसे दुलकर सलमान ने निभाया है फिल्म के अंदर दुलकर को देखकर ऐसा लगता है की यही असली कुरूप है कहानी को जिस तरह से पेश किया गया इसे बिल्कुल नया तरीका कह सकते है किसी की भी बायोग्राफि को पेश करने का | खासकर फिल्म का बैकग्राउंड म्युज़िक इसकी जान है जो दुलकर सलमान के कुरूप वाले अंदाज मे एकदम सटीक बैठता है आप इस फिल्म को माल्यालम, तमिल, तेलुगु सहित हिंदी मे भी नेटफ्लिक्स पर देख सकते हो |
IMDB Rating - 7.3
Genre - Biography, Crime, Drama
6.Taskara (2015)
Storyline -
फिल्म मे एक रहस्यमयी हैकर की कहानी दिखाई जाती है जो एक चुटकी मे भारत की केंद्रीय बैंक कही जाने वाली आरबीआई बैंक से पलक झपकते ही 10 ट्रिलियन उड़ा ले जाता है | जिसके बाद भारत की रॉ और इंटेलिजेंस कंपनिया केस की पड़ताल करती है तो बहुत ही खतरनाक राज खुलकर सामने आते है जो आपको सरप्राइज करते है अब वो राज कौन कौन से है और किससे जुड़े है ये सब आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगा | फिल्म की कहानी काफी जबरदस्त है जो आपके लिए पैसा वसूल मूवी हो सकती है | यह 2015 मे रिलीज़ हुई एक तेलुगु फिल्म है जिसे चंद्रशेखर देवरपल्ली ने निर्देशित किया है|
Imdb Rating - 6.0
Genre - Financial, Crime,Thriller.
7. Khiladi (2022)
खिलाडी एक मास एक्सन ड्रामा फिल्म है जिसकी कहानी मोहन गांधी नाम के आदमी के इर्द गिर्द घूमती है मोहन एक खुशहाल परिवार से संबंध रखता है जिसकी शादी अदिति नाम की सुंदर लड़की से होती है कुछ दिनों बाद मोहन के परिवार से एक सदस्य जुड़ जाता है जो उसकी बेटी है मोहन की लाइफ मे सब कुछ अच्छा चल रहा होता है लेकिन एक दिन अचानक मोहन के परिवार के सभी लोगों की हत्या हो जाती है जिसके झूठे केस मे मोहन को जेल मे डाल दिया जाता है यहा से कहानी मे पूजा नाम की एक क्रिमोनोलॉजिस्ट की एंट्री होती है जिसे अपने दोस्त की थीसिस के जरिये मोहन के बारे मे पता चलता है | पूजा मोहन से मिलने और उसपर शोध करने के लिए जेल पहुँच जाती है जब पूजा को मोहन से असली सच्चाई पता चलती है तो वो मोहन को जैल से निकालने का वादा करती है अब मोहन यानि की रवि तेजा को झूठे केस मे भेजने के पीछे कौन कौन है और पूजा मोहन को जेल से बाहर निकालने मे कामयाब होती है या नही इन सब सवालों के जवाब आपको फिल्म मे ढूँढने होंगे |
Imdb Rating - 7.8
Genre - Action, Crime, Thriller