Header Ad

Top 5 Best South Indian Movies On Netflix


Best South Indian Movies On Netflix : नेटफ्लिक्स इन दिनों बॉलीवुड के साथ टॉलीवुड सिनेमा पे भी पूरा फोकस कर रहा है क्योंकि नेटफ्लिक्स ये बात अच्छी तरह से समझ गया है की साउथ फिल्में अपने अच्छे प्लॉट की वजह से पूरे देश मे लोकप्रिय होती जा रही है | हेल्लो दोस्तों आज मे आपको बताने वाला हू Best South Indian Movies के बारे मे तो ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़े तो चलिए दोस्तो स्टार्ट करते है |

Best South Indian Movies On Netflix


Best South Indian Movies On Netflix 


1.Uyare (2019) 




IMDB Rating 8.1


Genre - Drama. 


फिल्म की कहानी मजबूत इरादो वाली पल्लवी नाम की लड़की की है जो  बचपन से ही पायलेट बनना चाहती है, लेकिन पल्लवी की लाइफ मे सबसे बड़ी समस्या तब आती है जब उसका साइको प्रेमी गोविंद पल्लवी पर एसिड अटैक करता है जिस कारण उसके चेहरे का एक भाग पूरी तरह से जल जाता है और उसका पायलेट बनने का सपना भी पूरी तरह से टूटने लगता है क्योंकि उस अटैक मे पल्लवी की एक आँख मे दिखना कम हो जाता है और वो प्लेन उड़ाने के लायक नही बचती फिर भी पल्लवी की उम्मीद एक बार फिर तब जागती है जब विशाल नाम का एक लड़का उसकी लाइफ मे आता है जो पल्लवी का सपना पूरा करने मे उसकी मदद करता है | फिल्म की कहानी काफी इंट्रेस्टिंग है जो आपको स्क्रीन से आखिर तक चिपकाए रखेगी |


2. Doctor (2021) 




IMDB Rating - 7.7


Genre - Action, Comedy, Crime. 


फिल्म की कहानी वरुण नाम के डॉक्टर के इर्द गिर्द घूमती है, वरुण एक ऐसा डॉक्टर है जो अस्पतालो मे पड़े मरीजों के साथ होने वाली धोखाधड़ी जैसे किडनी और दिल जैसे शरीरिक अंगो को चोरी से बेचकर मुनाफा कमाने वाले अन्य डॉक्टरों की पोल खोलता है और मेडिकल फील्ड मे होने वाली कई और गैरकानूनी कामों का पर्दाफाश करता है | एक लाइन मे कहे तो फिल्म का कांसेप्ट मेडिकल जगत की असली सच्चाई को लोगो के सामने प्रस्तुत करता है | जो की आखिर तक बिल्कुल उबाऊ नही है अगर आप मेडिकल जगत के पीछे छुपे अंधेरे को देखना चाहते है तो डॉक्टर आपको एक बार जरूर देखना चाहिए |


3. Annaatthe (2021) 




IMDB Rating - 4.4


Genre - Drama, Action. 


कहानी कलाइयाँ और थंगा मीनाक्षी की है जो रिश्ते मे भाई बहन है और एक दूसरे से अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करते है | जिस कारण कलाइयाँ अपनी बहन की शादी अपने आस पास के इलाको मे ही करना चाहता है क्योंकि वो अपनी बहन को अपनी आँखो से ओझल नही होने देना चाहता लेकिन थंगा किसी और से प्यार करती है वो उसके साथ भाग जाती है फिर होती है फिल्म की असली कहानी शुरू अब थंगा के साथ आगे क्या होता है? क्या थंगा का भाई उसे माफ करता है या सजा देता है इन सवालो के जवाब आपको फिल्म देखने के बाद मिलेंगे |


4.Andhaghaaram (2020) 




IMDB Rating -  7.7


Genre - Horror, Mystry, Thriller. 


इस फिल्म मे आपको तीन तरह के सब प्लॉट देखने मिलते है जिसमे पहले प्लॉट की कहानी आँखो से अंधे एक आदमी की है जो किडनी ट्रांसप्लांट करवाना चाहता है दूसरी कहानी एक ऐसे डॉक्टर की है जिसे उसी का अपना पैसेंट उसे गोली मार देता है हालांकि वो मरता नही है लेकिन उसकी आवाज हमेशा के लिए चली जाती है यानी की वो गूंगा हो जाता है, तीसरी कहानी एक ऐसे आदमी की है जो जो अपनी लाइफ से बहुत ज्यादा परेशांन है जो उसके डिप्रेशन का कारण बनता है। अब इन तीनों की कहानिया एक दूसरे से कैसे जुड़ती है यही आपको फिल्म मे देखना है इसका प्लॉट काफी दमदार है जिसे आप बिना किसी नुकसान के नेटफ्लिक्स पर देख सकते है |


5.Echcharikkai (2018) 




IMDB Rating - 6.4


Genre - Crime, Drama. 


कहानी जेल से रिहा हुए एक युवक की है जिसने अपने चाचा के साथ मिलकर एक अमीर लड़की का अपहरण किया है, क्योंकि वो फिरौती मांगकर रातोंरात बड़ा आदमी बनना चाहता है लेकिन कहानी एक अप्रत्याशित मोड़ तब लेती हैं जब उस लड़की का पिता मामले की जांच शुरू करता है जिसके बाद एक बाद एक नये ट्विस्ट सामने आते है जो कहानी को पूरी तरह से उलझा देते है जिसे सुलझाने के लिए आप कहानी मे पूरी तरह से घुस जायेंगे |


Top Post Ad

Below Post Ad