The Great Indian Murder (Hotstar) Web Series Star Cast, Story, Release Date, Trailer, Wiki In Hindi
The Great Indian Murder Web Series : Hotstar के दर्शक 'द ग्रेट इंडियन मर्डर' वेबसीरीज को देखने के लिए बहुत एक्साईट थे तो इस एक्साईटमेंट को आज 04 फरवरी विराम लग चुका है क्योंकि द ग्रेट इंडियन मर्डर आज रिलीज़ हो चुकी है, सीरीज का प्लॉट काफी जबरदस्त है | किरदारों की बात करे तो स्कैम 1992 से अपनी पहचान बनाने वाले प्रतीक गांधी इसमे सीबीआई ऑफिसर सूरज यादव के रूप मे , अभिनेत्री रिचा चड्डा डीसीपी सुधा भरद्वाज के रूप मे, और आशुतोष राणा एक पॉलिटिशियन के रूप मे है इसके अलावा ,शशांक अरोड़ा, जतिन गोस्वामी, शारीब हाशमी और रघुवीर यादव जैसे बेहतरीन कलाकार भी सीरीज के अहम किरदारों मे नजर आ रहे है | द ग्रेट इंडियन मर्डर की कहानी विकास स्वरूप द्वारा लिखित नोवेल सिक्स सस्पेक्ट पर आधारित है और इस दिलचस्प मर्डर मिस्ट्री का निर्देशन तिग्मांशु धुलिया ने किया है जबकि इसका निर्माण कार्य बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन द्वारा पूरा किया गया है |
The Great Indian Murder Web Series Story In Hindi | आखिर क्या है द ग्रेट इंडियन मर्डर वेब सीरीज की कहानी
The Great Indian Murder Story - विक्की राय एक हाई प्रोफाइल 32 वर्षीय शक्स है जो छत्तीसगढ़ राज्य के गृहमंत्री जगन्नाथ राय का बिगडेल और बददिमाग बेटा है जो पेशे से एक बिजनेसमैन भी होता है विक्की दो आदिवासी लड़कियों के रेप और खून के जुर्म मे जेल जाता है लेकिन पॉवर और पैसों की दम पे जेल से रिहा हो जाता है जिसके बाद विक्की की रिहाई की खुशी मे दिल्ली के एक फार्म हाउस मे पार्टी रखी जाती है और पार्टी मे विक्की का सरेआम खून हो जाता है | लेकिन उसके मरने का गम उसके पिता जगन्नाथ तक को नही होता क्योंकि जगन्नाथ ने खुद पार्टी के एक दिन पहले विक्की को मारने की सुपारी दी थी | जिसके बाद केस को सुलझाने के लिए डीसीपी सुधा भरद्वाज और सीबीआई ऑफिसर सूरज यादव को बुलाया जाता है फिर दोनो एक साथ मिलकर इस संगीन केस को सुलझाने का काम करते है और इस केस की सुई छः लोगों की तरफ घूमती है | इन नौ एपिसोड मे तीन संदिग्धो का किस्सा बिल्कुल साफ हो गया है, की उन्होंने विक्की को नही मारा वो एकदम बेकसूर है अब 3 लोगों का किस्सा खुलना और बाकी है जो दूसरे सीजन तक खुल सकता है |
The Great Indian Murder Webseries Review in hindi (कैसी है द ग्रेट इंडियन मर्डर )
द ग्रेट इंडियन मर्डर मे आपको रहस्य, रोमांच, और मर्डर मिस्ट्री का मसालेदार कॉकटेल देखने मिलता है, इसका कथानक बहुत ही इंट्रेस्टिंग है जो आपको अंतिम तक यह पता नही चलने देगा की आखिर विक्की का मर्डर किया किसने है | सीरीज की कहानी सस्पेंस मे चलती है एक ऐसा सस्पेंस जो आपको बांधकर रखने की पूरी कोशिश कर सकता है सीरीज मे रिचा चड्डा की एक्टिंग लाजवाब है लेकिन प्रतीक गांधी स्कैम 1992 जैसा प्रभाव यहा छोड़ने मे असफल रहे इसके अलावा आशुतोष राणा , शशांक अरोड़ा और शारीब हाशमी अपने अपने किरदारों मे एकदम फिट बैठते है | इस वेबसीरीज का बैकग्राउंड स्कोर और स्क्रीनप्ले बढ़िया है | सीरीज ऐसे लोगों के लिए पर्फेक्ट है जो क्राइम और पॉलिटिक्स को एक जगह पर देखना पसंद करते है |