Ullu Web Series : हैलो दोस्तो आज हम इस आर्टिकल मे आपको बताने वाले है Best Ullu Web Series के नाम तो अगर आपको उल्लू एप्स की वेबसीरीज देखना पसंद है तो आप हमारे आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े
List Of Best Ullu Web Series | ये वेब सीरीज जरूर देखो
1. Halala
हलाला साल 2020 मे रिलीज़ हुई उल्लू की सबसे पॉपुलर वेबसीरिज मे से एक है जिसकी कहानी मुस्लिम समाज मे वर्षों से चली आ रही तीन तलाक के बाद की हलाला प्रथा के सच को सबके सामने लाने की हैं और हलाला के नाम पे मुस्लिम महिलायो के उपर हो रहे अत्याचारो को भी उजागर करती है कहानी की शुरुआत होती है एक शादी शुदा जोड़े से जो अपनी लाइफ मे बहुत खुश है लेकिन उनकी ये खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाती और उनका तलाक हो जाता है यही से शुरू होती हलाला शब्द की एंट्री जिसके बाद कहानी एक अलग ट्रैक पे चली जाती है | जिसे निर्देशक दीपक पांडे ने बड़े अच्छे तरीके से बताने की कोशिश की है, टोटल 11 एपिसोड वाली इस सीरीज को आप उल्लू एप्स पे आसानी से देख सकते है |
Ullu Web Series Cast
- Deepika Singh Goyal
- Shafaq Naaz
- Ravi Bhatia
- Eijaz Khan
- Neelima Azeem
2. Tandoor
सीरीज मे रस्मि देसाई पलक नाम की लड़की के लीड रोल मे होती है जिनकी शादी साहिल शर्मा नाम के आदमी से होती है जो पेशे से एक राजनेता होता है अब साहिल एक राजनेता होता है इस कारण वो अपनी पत्नी पलक को ज्यादा टाइम नही दे पाता जिसके चलते पलक किसी दूसरे आदमी की तरफ आकर्षित होने लगती है और ये बात साहिल को एक दिन पता चल जाती है और पलक का एक रहस्यमय तरीके से मर्डर हो जाता है, अब पलक के मुर्डर के पीछे किसका हाथ है ये आपको सीरीज देखने के बाद पता चलेगा | सीरीज की कहानी पलक के मुर्डर के बाद काफी ज्यादा थ्रिलर हो जाती है जो इसे आगे देखने लायक बनाती है | 2021 मे रिलीज हुई उल्लू की इस सीरीज का निर्देशन कार्य निवेदिता वसु द्वारा किया गया है जिसके टोटल 5 एपिसोड है |
Tandoor Web Series Cast
- Rashmi Desai
- Tanuj Virwani
- Amitriyan Patil
- Ravi Gossain
Ullu Web Series Actress Name
3. Laal Lihaaf
सीरीज मे स्नेहा पौल एक शादीशुदा औरत कुसुम के रूप मे होती है जो शादी के आठ साल बीत जाने पर भी अपने पति के साथ शरीरिक संबंध नही बना पता क्योंकि कुसुम के पति को कुसुम मे कोई दिलचस्पी नही होती अपने शरीर की प्यास बुझाने के लिए वो अपनी नौकरानी और चचेरे भाई के साथ संबंध बनाती है और ये बात कुसुम के पति को पता चलती है जिसके बाद उनका पति बौखला जाता है और वो इस मामले से जुड़े सभी लोगो जान से मारने की धमकी देता है | और कहानी एक एक नये मोड पे आकर थम जाती है | बता दे की साल 2021 मे रिलीज हुई इस सीरीज का निर्देशन जसबीर भाटी ने किया है और इसके टोटल 6 एपिसोड है |
Laal Lihaaf Web Series Cast
- Alisha Sharma
- Sneha Paul
- Suraj Soni
- Manish Mishra
- Shalini Sahaye
4. Woodpecker
सीरीज मे लीरा सोनी सनाया नाम की लड़की के लीड रोल मे होती है जो हमेशा से ऊचा उड़ने का सपना देखती आ रही है और इस सपने को पूरा करने के लिए वो किसी के भी बिस्तर पे जाने के लिए तैयार है दरअसल सनाया एयरलाइन कंपनी की मालिक बनना चाहती है और ऐसा करने के लिए वो सही आदमी के पास भी जाती है लेकिन उनके जैसे चार और लोग हैं जो सनाया जैसे सपने देखते है और वो उसके रास्ते का सबसे कांटा होते है अब सनाया इन कांटो को निकाल कर अपने सपनो की उड़ान भरने मे कामयाब होगी या नही ये आपको सीरीज देखने के बाद पता चलेगा | साल 2020 मे रिलीज हुई इस सीरीज का निर्देशन राजेश पटेल द्वारा किया गया है और इसके टोटल 4 एपिसोड है |
Woodpecker Web Series Cast
- Parag Tyagi
- Lira Soni
- Nehal vadoliya
- Surbhi Tiwari
- Manvi Chugh
- Anupama Prakash
- Anil Dhawan
- Vijay Pathak
5. Bhasudi
कहानी जफर नाम के आदमी और उसके तीन दोस्तो की है और इस सीरीज ये चारो आदमी अपनी लाइफ की अलग अलग समस्या से परेशान होते है और वे अपनी समस्याओ से निपटने के लिए प्लान बनाते है लेकिन वो चारो और बड़ी मुश्किल मे फस जाते है और यही से कहानी एक नया मोड लेती है अब वो चारो दोस्त कौन सी मुसीबत मे फस जाते है इस सवाल का जवाब आपको सीरीज मे ढूँढना होगा | साल 2020 मे रिलीज हुई इस सीरीज का निर्देशन राहुल कर्मचंद अभुआ ने किया है और इसके उल्लू एप्स पे टोटल 3 एपिसोड उपस्थित है |
Bhasudi Web Series Cast
- Rahul Abhua
- Sajid Siddhqui
- Sunder Lal Chabra
- Kartikey
- Sarthak
- Isha Anand Sharma
- Bikramjit Kanvarpa
- Sikandar Harvend
- Amit Behl
- Vivan Bhatena
7. Gaachi
गाची उल्लू की ओरिजिनल वेबसीरीज है और इसके अभी तक दो पार्ट आ चुके है जिसकी कहानी आपको एक ऐसे गाँव मे ले जायेगी जहा पर पुरुष महिलाओ पर भर भर के अत्याचार करते है गाँव मे एक जमीदार का बेटा भी होता है जिसकी नई नई शादी होती है लेकिन वो सुहागरात के दिन ही अपनी पत्नी को छोड़कर कोठे पर चला जाता है ये वेबसीरीज इस बात के उपर कटाक्ष और सवाल करती है की जब मर्द अपनी प्यास बुझाने के लिए कोठे पर जा सकता है तो औरत अपनी प्यास बुझाने के लिए कहा जाए | सीरीज मे अंकिता दवे मुख्य किरदार मे है जबकि प्रिया गमरी, प्रजकता दुसाने, रानी चटर्जी और वीर चौधरी सहित कई और कलाकार इस वेबसीरीज का अहम हिस्सा है | 2022 मे रिलीज़ हुई इस वेबसीरीज के चार एपिसोड आप फ्री मे उल्लू एप पर देख सकते हो |
Gaachi Web Series Cast
Ankita Dave, Rani Chatterji, Garima jain, jaya Pandey, Prajakta Dusane, Veer Chaudhri
8. Panchali
पंचाली एक भूमि नाम की औरत की कहानी है जिसका एक नही चार चार पति होते है और उन चारों भाइयों से भूमि को एक बच्चा भी होता है जिसका नाम अंशु है इन चारों भाइयों का एक भाई और होता है जो शहर मे पढाई करता है, लेकिन जब वो शहर से वापिस अपने गाँव लौटता है तो प्रथा के अनुसार उसकी शादी भूमि से कराने के लिए उसके चारों भाई तैयारी कर रहे होते है लेकिन शहरी बाबू पढ़े लिखे है और इस अंधविश्वास को नही मानते और वो इस शादी से इनकार कर देते है जिसके बाद भूमि अपनी पांचवी शादी न होने पर दुखी हो जाती है और वो पांचवे भाई को शादी के लिए मनाने के लिए चालें चलने लगती है और वो इस काम मे सफल हो जाती है जिसके चलते उसकी पांचवी शादी भी हो जाती है अब भूमि इन पांचो शादियों के लिए क्यों तैयार हो जाती है, और उनके परिवार की इस प्रथा की शुरुआत कैसे हुई थी इन सब सवालों के जवाब आपको सीरी़ज मे ढूँढने होंगे | 2019 मे रिलीज़ हुई इस सीरीज के टोटल 5 एपिसोड है जिन्हे आप उल्लू पर देख सकते है|
10.Charmsukh Maa Devrani Beti Jethani (Part 2) (2022)
Charmsukh Ma Devrani Beti Jethani 2 ullu letest webseries पिछले सीजन की कहानी को आगे बढ़ाती इस वेबसीरीज मे सरला नाम की एक अधेड़ उम्र की औरत को युवा लड़के रौनक से प्यार हो जाता है जो उसकी अपनी बेटी जानवी का देवर है, लेकिन एक तरफ देवर अपनी भाभी की माँ से सच्चा प्यार करने लगता है तो दूसरी तरफ सरला केवल शरीरिक सुख के लिए रौनक के साथ होती है | इनके बीच प्यार इतना बढ़ जाता है की बात शादी तक पहुँच जाती है लेकिन जब ये बात जानवी और उसके पति को पता चलती है तो दोनों इस शादी के खिलाफ होते है फिर जैसे तैसे करके रौनक अपने भैया और भाभी को इस शादी के लिए मनाता है तो जानवी (रौनक की भाभी) एक शर्त रखती है और वो शर्त ये होती है की वो अपनी माँ सरला को माँ के रूप मे नही बल्कि देवरानी के रूप मे स्वीकार करेगी और इस शर्त के साथ रौनक और सरला की शादी हो जाती है अब सीरीज मे आगे क्या होगा ये आप उल्लू एप पर जाकर देख सकते है | इस सीरीज का निर्देशन मनमीत सिंह सोधी ने किया है |
Maa Devrani Beti Jethani Part 2 Cast
Priya Gamre As (sarla)
Misti vasu As (janhvi)
Prithvi Zutshi As (Sohan Ali)
Nishant Pandey As (Rounak)
Bhanu Suryam Thakur As (Deepak)
(Ashuddhi Webseries Story)
11. Ashuddhi (Suspence Thriller Ullu Webseries)
Genre - Crime, Horror, Thriller, Romance.
Ashuddhi Ullu Webseries Cast -
Hiten Tejwani, Kavita Radheshyam, Shiny Dixit,Chandana Gowda.
'अशुद्धि' उल्लू की सबसे बोल्ड वेबसीरीज मे से एक है। इसमे आपको थ्रिल के साथ वो मसाला भी देखने मिलेगा जो आप देखना चाहते है सीरीज की कहानी विद्या नाम की एक लड़की का अनुसरण करती है जो बाई सेक्सुअल होती है। इसके अलावा विद्या एक कंपनी मे एचआर प्रबंधक का काम करती है जिसका सहारा लेकर वह सभी गलत कामों को अंजाम देती है इतना ही नही विद्या को अपने ही ऑफिस मे काम करने वाली खूबसूरत महिला कर्मचारी से प्यार हो जाता है। लेकिन वह महिला कर्मचारी विद्या से प्रेम करने मे बिल्कुल भी इंट्रेस्ट नही दिखाती जिसके बाद चीजें बिगड़ने लगती है। इसके बाद जो होता है वो बुराई, रहस्य और रोमांच का नमकीन मिक्सचर है। यह आपके लिए एक पैसा वसूल सीरीज होने वाली है। आप इस सीरीज को उल्लू एप पर आसानी से देख सकते है।
Best Ullu Hot Webseries
12. Sangeet (Games Of Karma) Hot Webseries Ullu
Genre - Crime, Romance, Thriller.
Sangeet Ullu Webseries Cast - Kenisha Bhardwaj, Praveen Hingonia
यह एक जबरदस्त हॉट वेबसीरीज है जिसकी कहानी एक ऐसे संगीत टीचर को दिखाती है जो अपनी यौन इक्छाओ को काबू मे नही कर पाता और इसी कारण वह नशा करके अपनी पत्नी के साथ अपनी इक्छाओ को पूरी करने की कोशिश करता है और इसके लिए वह अपनी पत्नी को बुरी तरह से मारता भी है वह समझता है की उसकी पत्नी उसको खुश नही कर पाती लेकिन लेकिन कमी उसी मे रहती है आगे की कहानी और भी काफी दिलचस्प है। इसमे आपको हॉट सीन की भरमार देखने मिलेगी अगर आप इस टाइप की सीरीज देखना पसंद करते है तो यह वेब सीरीज आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकती है।
13. Namak (Ullu Romantic Webseries)
Genre - Romance
Namak Ullu Webseries Cast - Muskaan Agrawal, Suman Das.
दोस्तो नमक उल्लू की 2023 मे (Ullu Webseries 2023) रिलीज़ हुई बेहद रोमांटिक और बोल्ड श्रृंखला है जिसके अभी तक कुल 2 पार्ट रिलीज़ हो चुके है सीरीज की कहानी सपना नाम की एक औरत और उसके पति के इर्द गिर्द घूमती है। सपना एक खूबसूरत हाउसवाइफ है जिसकी बोल्डनेस का जादू पूरे मोहल्ले मे इत्र की तरह फैलता है। लेकिन सपना का पति उसकी बोल्डनेस से फायदा कमाने की सोचता है और सपना को बिना बताये जिश्म फरोशी का धंधा करता है कभी डॉक्टर के साथ तो कभी मोहल्ले के टपोरी लड़को के साथ तो कभी अपने बॉस के साथ वह इस काम की अच्छी खासी रकम वसूलता है लेकिन जब यह बात सपना को पता चलती है तो हंगामा हो जाता है और कहानी मे एक बड़ा मोड़ आता है अब वो मोड कौन सा है यह आपको सीरीज मे देखना होगा।
14. Doraha (Best Ullu Webseries)
Genre - Suspence Thriller
Doraha Ullu Webseries Cast - Bharti Jha, Vinit Kumar, Avnish Choudhary.
दोराहा उल्लू की धमाकेदार वेबसीरीज है जिसमे आपको बोल्ड सीन की भरमार के साथ ऐसी कहानी देखने मिलेगी जिसे देखकर आप हैरान हो जायेंगे। सीरीज की कहानी एक ऐसे परिवार की है जिसमे शेखर और विवेक नाम के दो भाई होते है। शेखर शादी की सुहागरात वाली रात ही अपनी पत्नी को छोड़कर किसी और लड़की के पास चला जाता है जिसका फ़ायदा उसका भाई विवेक उठाता है और अपनी भाभी के साथ गलत काम करता है लेकिन एक दिन अचानक शेखर को अपने किये पर पछतावा होता है और वो घर वापिस आ जाता है। इसके बाद जो कहानी मे होगा वो आपके होश उड़ा देगा। सीरीज की कहानी लाजवाब है जिसमे आपको कई ऐसे ट्विस्ट देखने मिलेंगे जिनके बारे मे आप कल्पना भी नही कर सकते।
15. Tadap
Genre - Crime Drama Romance
Tadap Ullu Webseries Cast - indraneel Sengupta, Shiny Dixit, Rituraj Singh.
तड़प 2019 मे रिलीज़ हुई एक शानदार बोल्ड ड्रामा सीरीज है जो माधवी और मोहित की प्रेम कहानी दिखाती है। माधवी के पिता द्वारा इस शादी को मंजूरी न मिलने पर दोनों अपना एक अलग जीवन जीने लगते है। कहानी मे सबसे बड़ा मोड़ तब आता है जब इनके जीवन मे अज़ीम नाम के एक तीसरे व्यक्ति की एंट्री होती है। अजीम इनके जीवन मे विष घोलने का काम करता है और नई नई परेशानियों मे डालता है। सीरीज काफी बोल्ड और रोमांटिक कहानी के साथ चलती है जो आपका मनोरंजन करने मे कोई कसर नही छोड़ती। अब तक इस सीरीज के कई सीजन आ चुके है।
16. Bidaai (Charmsukh)
Genre - Fantasy Drama
Bidaai Ullu Webseries Cast - Pihu Kanojiya, Dhiraj Kumar Rai.
बिदाई चर्मसुख की काफी सफल फ्रेंचाइजी मे से एक है जिसे 2022 मे रिलीज़ किया गया था। सीरीज मे आपको टैलेंटेड एक्ट्रेस पिहू कनौजिया, चमेली के मुख्य किरदार मे नजर आयेगी। वही धीरज कुमार उनके पति गेंडा का किरदार निभाते है। कहानी चमेली नाम की एक औरत की है जो अपने पति गेंडा पर भद्दा आरोप लगाती है और गाँव के डॉक्टर से शरीरिक संबंध बनाती है इसलिए डॉक्टर गेंडा के बारे मे रुमर्स फैला देता है। जब गेंदा अपने मर्द होने का सबूत गाँव की सरपंच को देता है तब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता है। सीरीज की कहानी काफी इंट्रेस्टिंग है जिसे देखने के बाद आप खुदको रोक नही पाएंगे।
17. Dream Girl
Genre - Fantasy Drama
Dream Girl Ullu Webseries Cast - Pooja Poddar, Bharti Jha, Himanshu Sharma, Farhan Ansari.
ड्रीम गर्ल 2023 मे रिलीज़ हुई एक फ्रेश कहानी है जो आपको उल्लू पर देखने मिल जायेगी। सीरीज रानी नामक एक लड़की के इर्द गिर्द घूमती है जिसके पास एक मेजिकल बुक होती है। जब वह बिस्तर पर जाने से पहले इस किताब को पढ़ती है तो उसे अलग अलग लोगों के साथ आनंद उठाने वाले सपने आने शुरू हो जाते है। इस बात से परेशान रानी पुस्तक को बर्बाद करने का प्लान बनाती है आगे देखना यह होगा की अब रानी के साथ क्या होने वाला है। सीरीज मे आपको पूजा पोद्दार रानी के रोल मे नजर आयेगी। इनके अलावा भारती झा ने लता का किरदार निभाया है।