Bhaukaal Season 2 Review In Hindi : एमएक्स प्लेयर के सबसे पॉपुलर शो मे से एक भौकाल का सीजन 2 आज रिलीज़ कर दिया गया है | जिसमे देवों के देव महादेव कहे जाने वाले मोहित रैना एक बार फिर एसएसपी नवीन सिकेरा के साहसिक अवतार मे अपना जलवा दिखाने आ चुके है | यानी की फिर से दर्शकों को फ्री मे मोहित रैना का पुलिस की वर्दी मे जबरदस्त एक्शन के साथ भौकाल देखने मिलेगा | सीरीज की कहानी सच्ची घटनाओ से प्रेरित है जो उत्तरप्रदेश के जाबांज और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट आईपीएस ऑफिसर नवनीत सिकेरा के शुरुआती दिनों की दास्तान बयां करती है जिन्होंने अपराध की राजधानी कहे जाने वाले मुजफ्फरनगर मे लॉ एंड ऑर्डर जारी करने का संकल्प लिया था | Mx Player की इस बेहतरीन सीरीज का निर्देशन जतिन वागले ने किया है जबकि कहानी को आकाश मोहिमेने, जय शीला बंसल और जतिन वागले ने अपनी कलम से लिखा है |
Bhaukaal Season 2 Story In Hindi | क्या है भौकाल 2 की कहानी
इस क्राइम थ्रिलर के पहले सीजन मे एसएसपी नवीन सिकेरा की बंदूक के निशाने पर शौकीन गैंग था | जो पहले ही सीजन मे ढेर हो चुका था | लेकिन इस नये सीजन मे सिकेरा की बंदूक डेढ़ा भाइयो की तरफ घूम चुकी है और नवीन सिकेरा मुजफ्फरनगर पर सत्ता जमाने का लालच रखने वाले डेढ़ा भाइयो को मारकर वहा शांति बहाल करने का फैसला कर चुके है | अब आगे देखना ये होगा की नवीन सिकेरा मुजफ्फरनगर की गंदगी को साफ करके वहा शांति का माहौल बना पाएंगे या नही | इस सवाल का जवाब आपको इसके 10 एपिसोड देखने के बाद मिलेगा |
Bhaukaal 2 Review In Hindi | भौकाल 2 रिव्यु
भौकाल का दूसरा सीजन पहले सीजन से कई गुना जबरदस्त है जिसमे मोहित रैना ने शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों मे उतरने के लिए पूरी मेहनत की है सीरीज मे पुराने किरदार लगभग सभी अपनी जगह पर उपस्थित है | लेकिन इसमे कई नये किरदारों को भी लिया गया है जो कहानी के हिसाब से बहुत ही महत्वपूर्ण किरदार लगते है | सीरीज का लेखन थोड़ी सा कमजोर लगता है जिसकी सबसे बड़ी वजह इसके हर एक सीन मे लेखको द्वारा उत्तरप्रदेश मे दी जाने वाली किस्म किस्म की गालियों को माना जा सकता है, जो सीरीज को भद्दा बना देती है , हालाँकि इसके सभी डायलॉग्स एक से बढ़कर एक है जो आपके दिमाग मे हमेशा के लिए बस सकते है | अगर आप एक बेहतरीन क्राइम थ्रिलर देखना चाहते है और आपको गाली गलौज से कोई दिक्कत नही है तो आप भौकाल 2 को देख सकते है |