Crushed Web Series Review In Hindi : Amazon Mini Tv पर Crushed वेबसीरीज आ रही है , बता दे की ये एक स्कूल ड्रामा पर आधारित वेबसीरीज है | जिसमे आपको रोमांस और कॉमेडी का फुल डोज़ भी देखने मिलता है | कैंपस डायरीज के बाद ये साल का दूसरा स्टूडेंट ड्रामा होगा जो लोगो को काफी हद तक अपनी और आकर्षित करने मे सफल हो पाया है | सीरीज काफी मजेदार है जो आपका पूरा मनोरंजन कर सकती है अगर आप एक स्टूडेंट है या रह चुके है तो ये सीरीज आपको अपने स्कूल की उन सभी यादों को ताजा करने मे मदद करेगी जिन यादों मे आप हमेशा रहना चाहते है | सीरीज का निर्माण डाइस मीडिया के बैनर तले किया गया है
Crushed Web Series Review In Hindi
यह एक स्कूल ड्रामा वेबसीरीज है जिसकी कहानी लखनउ सेंट्रल कंवेंट स्कूल मे पढ़ने वाले कुछ छात्रों की है जो उनकी स्कूल लाइफ से जुड़ी कुछ घटनाओ उनके पहले प्यार, दोस्ती, लडाई झगड़े, और उनकी शैतानी और नादानी को दिखाती है | आपको याद ही होगा की पिछले साल राहत इंदौरी साहब की एक लाइन बहुत ही तेजी से वायरल हुई थी 'बुलाती है मगर जाने का नही' ये लाइन इस सीरीज का सबसे बेहतरीन डायलॉग है जो सीरीज मे बहुत बार सुनने को मिलती है सीरीज की सबसे अच्छी बात ये है की पूरी कहानी मे रोमांस के साथ साथ नये प्रकार की कॉमेडी का तड़का भी लगाया गया है जो आपको सीरीज से बांधकर रखने मे काफी हद तक सफल साबित हुआ है अगर इस सीरीज मे कॉमेडी न हो तो ये सीरीज पूरी तरह से बोरिंग लगेगी और आप इसे पहले ही एपिसोड मे छोड़ दोगे सीरीज की सबसे बड़ी समस्या इसकी कास्टिंग है क्योंकि इसमे सभी नये नये कलाकारों को मौका दिया गया है जो अनुभव की कमी होने के कारण अपने किरदारों मे बिल्कुल भी फिट नही बैठते | फिर भी अगर आप अपने स्कूल की कुछ यादों को कुछ पल के लिए ताजा करना चाहते है तो ये सीरीज आपको जरूर देखना चाहिए |
Crushed Web Series Cast
रुद्राक्ष जैसवाल , आध्या आनंद, नमन जैन, अर्जुन देशवाल, अनुप्रिया करोली और कोटा फैक्टरी फेम उर्वी सिंग मुख्य किरदारों मे है |