Header Ad

Pushpa Part 2 Release Date In Hindi : जानिए क्या होगी आगे की कहानी


Pushpa Part 2 Release Date In Hindi : कुछ फिल्में ऐसी होती है जो सिर्फ सिनेमाघरों तक सीमित न होकर लोगों के दिल और दिमाग दोनो की सोच बन जाती है और सारी समस्याओं से लड़कर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देती है जैसे साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म Pushpa The Rise Part 1  2021 की सबसे लोकप्रिय फिल्मों मे से एक है जिसमे आपने देखा होगा की पूरी फिल्म की स्टोरी पुष्पा के जीवन पर आधारित होती है जिसमे पुष्पा के छोटे मोटे नौकर होने से मालिक बनने तक का सफर दिखाया जाता है | लेकिन पुष्पा गुंडा है या हीरो इस सवाल का जवाब हमे इसके पहले पार्ट मे कही नही मिल पाया है तो अब आगे क्या होगा हमको पुष्पा के दूसरे पार्ट यानी की Pushpa The Rule मे देखने मिलेगा लेकिन इससे पहले मैंने आपके लिए पुष्पा द राइज़ को अच्छे से देखकर और समझकर कुछ पॉइंट ढूँढे है जो मेरे अनुमान से पुष्पा के दूसरे पार्ट की कहानी को आगे बढ़ा सकते है तो चलिए दोस्तो हम पुष्पा द रूल की कहानी को अपने अनुमान से आगे बढ़ाते हुए इसके सभी पॉइंट आपके सामने पेश करते है -

Pushpa The Rule - Pushpa Part 2


ये हो सकती है पुष्पा पार्ट 2 की स्टोरी |  Pushpa Part 2 Story In Hindi


Point 1 - पुष्पा का बेस्ट फ्रेंड जिन्होंने पुष्पा को देखकर अपना मालिक ही बदल दिया था और बाद मे धीरे धीरे पुष्पा का राइट हैंड बन गए मेरे अनुमान से दूसरे पार्ट मे ये बेस्ट फ्रेंड पुष्पा का सबसे बड़ा दुश्मन बन सकता है   ऐसा में इसलिए कह रहा हू क्योंकि इनकी एक बैकस्टोरी भी है जिसमे उसके हाथ की उंगली कट गई थी | हो सकता है की पुष्पा का बेस्ट फ्रेंड कहलाने वाला ये आदमी कोई सेक्रेट एजेंट हो जो पुष्पा को मारने के लिए सही समय का इंतज़ार कर रहा है |


Point 2 - या तो हो सकता है की पुष्पा न तो कोई हीरो है और न ही कोई गैंगस्टर बल्कि वो एक पुलिस ऑफिसर है जिसका टार्गेट चंदन की लकड़ी को बेचने वाले गैंग को जड़ से उखाड़ फेकना अब वो कैसे होगा तो पहले श्रींनु और कोंडा रेड्डी को एक दूसरे से अलग करके दोनों गैंग के मुख्य आदमियों को खत्म करना जिससेे अपने आप ही गैंग मेम्बरस् की संख्या कम होने लगेगी | ऐसा काफी हद तक इसलिए हो सकता है क्योंकि पुष्पा खुद अचानक इन लोगो से मिलता है न की ये पुष्पा से मिलते है | और माल को पुलिस वालो से बचाकर सुरक्षित बाहर निकालने किसी पुलिस वाले के ही दिमाग की उपज हो सकती है


Pushpa The Rule Movie Update 


Point 3 - अब पुष्पा की लाइफ मे दो लोग सबसे ज्यादा अहमियत रखते है पहली है उसकी मां और दूसरा उसका प्यार श्रीवल्ली जिसके लिए पुष्पा ने अपनी लाइफ को खतरे मे डालकर रेड्डी परिवार से पंगे ले लिए थे और हो सकता है की जब जॉली रेड्डी की वापिसी होगी तो वो सबसे पहले पुष्पा से अपना बदला लेने के लिए श्रीवल्ली को जान से मारेगा जिसके बाद पुष्पा अपने ही सिंडिगेट के खिलाफ खडा होगा |


Point 4 - ऐसा भी हो सकता है की जब श्रीवल्ली को मार दिया जायेगा तो पुष्पा के लिए पैसा और पॉवर के कोई मायने नही रह जायेंगे जिसके बाद पुष्पा की लाइफ का एक ही मकसद होगा और वो है दुश्मनो की बर्बादी |


Point 5 - आईपीएस ऑफिसर भवरसिंग शिखावत एक रिश्वतखोर पुलिस ऑफिसर है लेकिन उनको पैसों का बिल्कुल भी लालच नही हैं वो सिर्फ क्रिमिनलस की गिनती को कम करना चाहते है लीगल या इलीगल रूप से अब वो ऐसे क्यु है और पूरा पुलिस डिपार्टमेंट इनसे डरता क्यु है| हो सकता है की इसके पीछे भी कोई इंट्रेस्टिंग बैकस्टोरी है जो हमे सेकंड पार्ट मे देखने मिलेगी |


Pushpa Part 2 Release Date |  पुष्पा पार्ट 2 रिलीज डेट


पुष्पा मूवी का पार्ट 2 17 दिसम्बर 2022 को रिलीज होगा | तो दोस्तो ये थे मेरे कुछ अनुमानित पॉइंट जो पुष्पा द रूल ( Pushpa The Rule  ) की कहानी को आगे बढ़ा सकते है तो क्या आपके दिमाग मे भी कुछ ऐसे ही पॉइंट है अगर है तो आप हमे इंस्टाग्राम पे मेसेज करके बताये |



Pushpa The Rule की शूटिंग हुई शुरू जाने रिलीज़ से पहले कितने करोड़ कमा लिए 


Pushpa Part 2 New Update in Hindi


फिल्म पुष्पा द राइज को मिली भारी सफलता के बाद पुष्पा पार्ट 2 यानी की पुष्पा द रूल की शूटिंग से पहले ही बायर्स ने फिल्म निर्माताओं के दफ्तर पर चक्कर काटना शुरू कर दिया है । पुष्पा पार्ट 1 के राइट मेकर्स ने रिलीज़ से पहले ही अलग अलग कंपनियों को बेचकर 300 करोड़ कमा लिए थे और अब इसके पार्ट 2 के राइटस की बोली लगना शुरू हो गया है। गोल्डमाइंस कंपनी पुष्पा पार्ट 2 के हिंदी राइटस 28 करोड़ मे खरीद भी लिए है अब देखना ये होगा की पुष्पा पार्ट 2 रिलीज़ से पहले कितनी कमाई कर पाती है। बता दे की हाल ही मे पुष्पा के मेकर्स ने इसके सिक्वल की घोषणा कर दी है। और बताया जा रहा की शूटिंग की भी पूरी तैयारियां हो चुकी है। अब कहा जा सकता है की पुष्पा द रूल 2023 के अंत तक सिनेमाघरों मे दस्तक दे सकेगी। 


इस दिन होगी फिल्म पुष्पा द रूल रिलीज़ (Pushpa Movie Final Release Date) 


दोस्तों फिल्म के मेकर्स ने पहला ग्लिम्पस वीडियो यूट्यूब पर शेयर करके पुष्पा 2 के ट्रेलर की रिलीज़ डेट बता दी है जो की 7 अप्रैल 2023 है यानी की 7 अप्रैल के दिन फिल्म के रिलीज़ डेट का भी पता चल जायेगा। 

 


Top Post Ad

Below Post Ad