Human Web Series Review In Hindi : स्पेशल ऑप्स 1.5 , आर्या 2 और नवंबर स्टोरी जैसी हिट वेबसीरीज देने के बाद डिज्नी प्लस हॉटस्टार एक और धामकेदार वेब शो ह्यूमन लेकर आ चुका है , जो आज स्ट्रीम हो चुकी है ह्यूमन एक मेडिकल थ्रिलर है जिसमे शेफाली शाह, कीर्ति कुलहरी, विशाल जेठवा, राम कपूर और सीमा विश्वास सहित कई बड़े कलाकार मुख्य भूमिकाओं मे है, सीरीज का निर्देशन विपुल अमृत लाल शाह ने किया है जबकि मोजेज और इशानी बनर्जी इस कहानी के लेखक है |
Story Of Human Web Series | क्या है ह्यूमन वेब सीरीज की कहानी
ह्युमन एक मेडिकल थ्रिलर शो है जिसकी कहानी भारत के मेडिकल फील्ड मे होने वाले काले कारनामो का पर्दाफास करती है, सीरीज उन सभी बड़ी बड़ी फार्मा कंपनीयों और अस्पतालो पर उंगली उठाती है जो ड्रग परीक्षण के नाम पर गरीब और मासूम लोगो की जिंदगी के साथ खिलवाड कर आंधाधुन पैसे छापने का काम करते है कुछ बड़े लोग और कुछ डॉक्टर अपने फायदे के लिए सरकार द्वारा वैन किये गए ड्रग का गरीब लोगों को पैसें का लालच देकर चोरी से उन पर ट्रायल करते है जिसकी वजह से उनकी जाने जाती है जिसके बाद मंथन की इज़्ज़त बचाने के लिए डॉक्टर गौरी नाथ एक बड़ा कदम उठाती है अब ये कदम कौन सा है ये आपकी सीरीज देखने के बाद पता चलेगा |
Human Web Series Review In Hindi
ह्यूमन सिर्फ एक शो नही बल्कि मेडिकल फील्ड के पीछे छुपे बड़े कारनामो का सबूत है जिसकी कहानी काफी धमाकेदार है सीरीज मे सस्पेंस कूट कूट के भरा गया है जो आपको सीरीज से आखिर तक बांधकर रखेगा | सीरीज के शुरुआती एपिसोड मे आपका डॉक्टर पर से भरोसा पूरी तरह से उठने लगेगा लेकिन शेफाली शाह के किरदार गौरी नाथ को देखने के बाद आपके दिमाग मे डॉक्टरस् के लिए इज़्ज़त और बढ़ जायेगी क्योंकि सीरीज मे इस किरदार को काफी इंट्रेस्टिंग तरीके से तैयार किया गया है इसके अलावा सीरीज की स्क्रिप्ट कमाल की है जो आपको जगह जगह पर काफी सरप्राइज करेगी | एक लाइन मे कहे तो नये साल मे डिज्नी प्लस हॉट स्टार का ये थ्रिलर एकदम धामकेदार है जिसे आप आज ही देख सकते है |