South Indian cyber crime hacking Thriller movies in hindi dubbed
South movies : हैलो दोस्तो आज मे आपको साउथ की ऐसी Cyber Crime Hacking Thriller movies के बारे बताऊंगा जो आपके दिमाग से पूरी तरह खेल जायेगी ये सारी मूवी एक से बढ़कर एक है जो आपको कुर्सी से हिलने नही देगी | अगर आप एक सच्चे साउथ मूवी लवर है और आप इन फिल्मों को जल्द से जल्द देखना चाहते है तो आप इन सभी फिल्मों को अच्छी हिंदी डब्बिंग के साथ यूट्यूब पर फ्री मे देख सकते है |
1. Gultoo (2018) (Gultoo Movie In Hindi)
Imdb Rating - 8.1
Genre - Cyber, Crime, Drama.
Storyline -
गुल्टू मर्डर मिस्ट्री और साइबर क्राइम पर आधारित भारतीय कन्नड़ फिल्म है जिसकी कहानी दो महत्वकांक्षी उधमियो के इर्द गिर्द घूमती है | कहानी शुरू होती है एक आलोक नाम के लड़के से जो स्टूडेंट होने के साथ साथ आईटी कंपनी मे जॉब करता है और उसका सपना होता है की वो अपनी लाइफ मे कुछ बड़ा करे फिर उसकी लाइफ मे एक पूजा नाम की लड़की आती है,लाइफ काफी हद सही चल रही होती है लेकिन उसकी लाइफ मे सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब उसे साइबर क्राइम के जुर्म पुलिस द्वारा पकड़ के अंदर डाल दिया जाता है अब क्या ये साइबर क्राइम आलोक ने किया है या फिर ये कोई उसके खिलाफ साजिस है ये आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगा आप इस फिल्म को यूट्यूब पर फ्री मे देख सकते हो |
2.Kanithan (2016) (kanithan Movie In Hindi)
Imdb Rating - 6.0
Genre - Action, Thriller.
Storyline -
कहानी गौतम नाम के एक लड़के की है जो छोटी मोटी न्यूज़ एजेंसी मे बतौर इंवेस्टीगेशन जर्नलिस्ट की काम करता है लेकिन उसका सपना होता है की वो बीबीसी न्यूज़ जैसी बड़ी कंपनी मे काम करे उसका ये सपना पूरा होने ही वाला होता है लेकिन उसी वक्त गौतम की लाइफ मे एक सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब उसे जाली सर्टिफिकेट उपयोग करने के जुर्म मे आरेस्ट कर लिया जाता है, जिसके बाद उसका सपना टूट जाता है और न्यूज़ पेपर्स मे उसका नाम आ जाने के कारण गौतम का करियर पूरी तरह से खत्म हो जाता है | अब गौतम अपने आप को कैसे बेगुनाह साबित करता है यही फिल्म की असली कहानी है | यह एक जबरदस्त तमिल मूवी है जिसे आप इस फिल्म को हिंदी मे यूट्यूब पर देख सकते हो |
3.Jaguar (2016) (Jaguar Movie In Hindi)
Imdb Rating - 5.4
Genre - Action.
Storyline -
ये साउथ की दमदार फिल्मों मे से एक है जिसकी कहानी कृष्णा नाम के मेडिकल स्टूडेंट के इर्द गिर्द घूमती है | कृष्णा एक बहुत चतुर और चालाक लड़का है जो भेश बदलकर लोगों का कत्लेआम कर रहा है और वो अपने द्वारा मारे गए उस व्यक्ति का वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट और सोशल मीडिया पर लाइव टेलीकास्ट भी दिखाता है | अब आपको फिल्म मे देखना ये होगा की कृष्णा आखिर इन लोगों की हत्या क्यु कर रहा होता है और कृष्णा के ऐसा करने की वजह क्या होती है और वो इन मर्डर को लाइव क्यु दिखाता है | इन सभी सवालों के जवाब आप यूट्यूब पर इस फिल्म को देखकर ढूँढ सकते हो |
4. Kee (2019) (Kee Movie In Hindi)
Imdb Rating - 5.3
Genre - Action ,Thriller.
Storyline -
फिल्म कहानी एक जीवा नाम के लड़के पर आधारित होती है जिसे एक खूबसूरत लड़की से प्यार हो जाता है जीवा पेशे से एक हैकर होता है जिसे हैकिंग की दुनिया मे महारथ हासिल है उनकी लाइफ मे सब कुछ अच्छा चल रहा होता है इसी वक्त उनकी जिंदगी मे एक और खतरनाक हैकर की एंट्री होती है जो भोले भाले लोगों को जाल मे फसाकर उन्हे मौत के घाट उतार रहा है और इन भोले भाले लोगों मे जीवा की बेस्ट फ्रेंड भी शामिल होती है जो इस खतरनाक हैकर की वजह से मारी जाती है अब जीवा इस हैकर से बदला लेने और उसे ढूँढने के लिए जमीन आसमान एक कर देता है क्या जीवा उस हैकर को पकड़कर उसे मारने मे कामयाब होता है इस सवाल का जवाब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी | फिल्म की कहानी कमाल की है जो आपको अंतिम तक स्क्रीन से बांधे रखने मे कामयाब होती है और फिल्म के शुरू होते ही ऐसी ऐसी चीज़े सामने आती है जो आपको फिल्म को पूरा देखने के लिए उत्तेजित करती है आप इस फिल्म को यूट्यूब पर फ्री मे देख सकते हो |
5. Taskara (2015) (Taskara Movie in Hindi)
Imdb Rating - 6.1
Storyline -
तस्कारा हिंदी मे 'इंटेलिजेंट हैकर' के नाम से यूट्यूब पर Available दिलचस्प फिल्म है। इस फिल्म की कहानी एक रहस्यमय आदमी के इर्द गिर्द घूमती है। जो छोटी मोटी हैकिंग करके परेशान हो जाता है और खुन्नस मे आकर कड़ी सिक्योरिटी होने के बाबजूद सेंट्रल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सर्वर को हैक करके 10 लाख करोड़ रुपए चुरा लेता है। जिसके बाद भारत की टॉप एजेंसी सीबीआई की नींदे उड़ जाती है अब इस हैकिंग के पीछे किसका हाथ है और वह हैकर सीबीआई की पकड़ मे कैसे आयेगा यही सब चीज़े फिल्म मे बड़ी खूबसूरती के साथ दिखाई गई है। अगर आप सस्पेंस से भरी एक दमदार हैकिंग थ्रिलर मूवी देखना चाहते है तो यह मूवी आपको जल्द देख लेनी चाहिए।
6. Thiruttu Payale 2 (2017)
Imdb Rating - 6.6
Storyline -
The Digital Thief के नाम से यूट्यूब पर मौजूद यह फिल्म हैकिंग की काली दुनिया को उजागर करती है। फिल्म मे दिखाया जाता है की कैसे किसी व्यक्ति की निजी जानकारियां गलत हाथो मे पड़ जाए तो उस व्यक्ति को किस हद तक मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। फिल्म की कहानी एक पुलिस अफसर की है। फिल्म सेल्वम नाम के पुलिस ऑफिसर की कहानी का अनुसरण करती है सेल्वम एक ईमानदार ऑफिसर है जो बाल्कि नाम के साइको का पीछा करता है बाल्कि फेसबुक के जरिये महिलाओ को अपने जाल मे फसाकर उन्हे ब्लैकमेल करता है सेल्वम को असली झटका तब लगता है जब उसे पता चलता है की उसकी वाइफ भी इस जाल मे फस चुकी है अब सेल्वम इस शातिर दिमाग हैकर को कैसे सबक सिखायेगा यह आपको फिल्म मे देखना होगा।
7. Psv Garuda Vega (2017)
Imdb Rating 7.6
Storyline -
Garudaveda के नाम से यूट्यूब पर हिंदी मे मौजूद यह एक एक्शन हैकिंग थ्रिलर फिल्म है जिसकी कहानी निरंजन अय्यर नाम के हैकर के इर्द गिर्द घूमती है। जिसमे दिखाया जाता है की निरंजन के हाथ स्कैम से जुड़ा एक सेंसिटिव डाटा लग जाता है जिसे वो किसी अंजान आदमी को करोड़ों मे बेचने की कोशिश करता है। और इसी डाटा के कारण निरंजन की जान खतरे मे पड़ जाती है। लेकिन एक अनिश्चित घटना के बाद कहानी मे एक एनआईए ऑफिसर की एंट्री होती है जो निरंजन की जान बचाता है अब उस डाटा मे ऐसा क्या की लोग उसे किसी हद जाकर पाना चाहते है यह आपको फिल्म मे देखना होगा। यह एक कमाल की हैकिंग फिल्म है जो आपके होश उड़ा देगी।
8. Irumbu Thirai (2018)
Imdb Rating - 7.6
Storyline -
The Return Of Abhimanyu के नाम से यूट्यूब पर पॉपुलर यह सबसे जबरदस्त साइबर क्राइम थ्रिलर फिल्म है जो आपको शुरू से आखिर तक बांधे रखने मे कोई कसर नही छोड़ती फिल्म की कहानी एक सोल्जर की है जो अपनी बहन की शादी के लिए फर्जी कागजात लगाकर बैंक से 10 लाख का लोन उठाता है लेकिन असली ट्विस्ट तब आता है जब कुछ दिनों के अंदर ही उसके एकाउंट से पूरा पैसा गायब हो जाता है। अभिमन्यु गायब हुए पैसों की रिपोर्ट पुलिस मे नही लिखा सकता क्योंकि उसने भी वह पैसे नकली कागज के दम पर लिए इसलिए अभिमन्यु खुद ही इस केस को इंवेस्टिगेट करता है और बड़ी लंबी जाँच के बाद उसे एक हैकर ग्रुप का पता चलता है। इसी के साथ केस और भी बड़े खुलासे होते है अब खुलासे क्या है जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
9. Password (2019)
Imdb Rating - 5.0
Storyline -
पासवर्ड के नाम से मशहूर यह एक शानदार स्टोरीलाइन वाली साइबर क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसका कांसेप्ट और कहानी आपको एक पल के लिए भी उठने का मौका नही देगी फिल्म की कहानी पासवर्ड की चोरी और गोपनीयता के मुद्दे से संबंधित है। कहानी मे दिखाया गया है की एक ईमानदार पुलिस अधिकारी एक ऐसे अपराधी का पता लगाने की कोशिश करता है जो महत्वपूर्ण जानकारियों को हैक करके उनका गलत उपयोग करता है अब वह पुलिस अफसर किस तरह से उस हैकर को पकड़कर लोगों को इंसाफ दिलाएगा यह आपको फिल्म मे देखना होगा।