Gehraiyaan Movie Review In Hindi - (Amazon Prime) आज के जमाने के रिश्तों कि हकीकत दिखाती है गहराइयाँ |
Gehraiyaan Movie Review : करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'गहराइयाँ' एमाजोन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो चुकी है फिल्म मे दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे मुख्य किरदारों मे है | फिल्म मे आपको इन तीनों सितारों के अलावा धैर्य करवा, रजत कपूर और नशीरुद्दीन शाह भी अहम किरदारों मे नज़र आयेंगे 'गहराइयाँ' एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन शकुन बत्रा ने किया है, मूलरूप से शकुन रोमांटिक,कॉमेडी बनाने के लिए जाने जाते है और इससे पहले ये 'एक मै और एक तू' व 'कपूर एंड सन्स' जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके है | बता दे की 'गहराइयाँ' रोमांटिक ड्रामा होने के साथ-साथ एक रिलेशनड्रामा फिल्म भी है जो आज के जमाने के रिश्तों मे पड़ने वाली दरारों और दो लोगों के बीच की उलझनों को दिखाती है | इन उलझनों का सबसे बड़ा कारण कोई तीसरा आदमी होता है, यानी की फिल्म लव ट्रायएंगल के कांसेप्ट पर आधारित है |
Gehraiyaan Movie Story In Hindi (क्या है आखिर फिल्म 'गहराइयाँ' की कहानी)
कहानी एक लव ट्रायएंगल पर आधारित है जो तीन किरदारों के इर्द गिर्द घूमती है फिल्म मे पहला किरदार टिया का है जिसे अनन्या पांडे ने निभाया है दूसरा किरदार जेन (सिद्धांत चतुर्वेदी) का है जो टिया के साथ रिलेशनशिप मे रहता है जबकि तीसरे किरदार का नाम एलिशा (दीपिका पादुकोण) रखा गया है जो कहानी मे टिया की कजिन सिस्टर बनी हुई है | लेकिन टिया की लाइफ मे उथल पुथल तब मच जाती है जब उसे ये पता चलता है की उसकी पीठ पीछे प्रेमी जेन और कजिन सिस्टर एलिशा के बीच गहरा प्रेम प्रसंग चल रहा है | दरअसल जेन एक अमीर लड़का है जो टिया से बेशुमार प्यार करता है और टिया को हर ऐशो आराम देता है वही एलिशा एक शादीशुदा औरत है जो अपनी शादीशुदा जिंदगी से परेशान है क्योंकि उसका पति करण उसे मिडिल क्लास फैमिली की जिंदगी देता है | और इसी कारण दोनों मे हमेशा बहस चलती रहती है, इसी बीच एक दिन टिया के बुलावे पर एलिशा उसके घर पहुँच जाती है और टिया और जेन की जिंदगी को देखकर दंग रह जाती है जिसके बाद एलिशा जेन तरफ आकर्षित होने लगती है फिर दोनों के बीच नजदीकीया और ज्यादा बढ़ने लगती है जेन टिया से झूट बोलकर बिजनेस के बहाने एलिशा से मिलता है और दोनों के बीच शरीरिक संबंध भी बनने लगते है | लेकिन वो कहते न की प्यार किसी के छुपाने से नही छुपता तो इनके अफेयर की भनक टिया को लग जाती है और इन तीनों की लाइफ मे उथल पुथल मच जाती है |
Gehraiyaan Movie Review (कैसी है फिल्म गहराइयाँ)
फिल्म की कहानी बहुत ही रोमांचक और दिलचस्प है लेकिन ये केवल एक चुने हुए दर्शक वर्ग के लिए लिखी गई है शायद यही कारण है की फिल्म को थियेटरों की जगह ओटीटी पर रिलीज़ किया गया है | फिल्म मे रिश्तों की गहराई दिखलाने के लिए जिन रास्तों को अहमियत दी गई है वो जरूर खटकते है दीपिका और सिद्धांत के किरदारों के बीच होने वाले बिना मतलब के किसिंग और इंटीमेट सीन जो फिल्म का पूरा मजा खराब कर देते है | हालाँकि फिल्म मे दीपिका पादुकोण का किरदार काफी इंट्रेस्टिंग लगता है जो आपको स्क्रीन की तरफ खीचने मे कोई कसर नही छोड़ता | अनन्या पांडे टिया के किरदार मे जबरदस्ती ओवर एक्टिंग घुसेड़ने की कोशिश करती है जो उनकी आँखो से साफ साफ झलकता है | सिद्धांत ने जेन के रूप मे बढ़िया प्रदर्शन किया है बाकी के सपोर्टिंग एक्टर भी अपनी अपनी जगह पर फिट रहे,गहराइयाँ का डायरेक्शन और सिनेमेटोग्राफी कमाल की है जो इस फिल्म को एक बार देखने लायक जरूर बनाती है |