Header Ad

Top 5 South Suspence Mystry Thriller Movies In Hindi साउथ की इन फिल्मों को देख लो सब भूल जाओगे |


Top 5 south suspence mystry thriller movies in hindi साउथ की इन फिल्मों को देख लो सब भूल जाओगे |


दोस्तों आज मे आपके लिए लेकर आया हु Top 5 South Suspence Mystry Thriller Movies in hindi की लिस्ट जो अच्छी हिंदी डब्बिन्ग के साथ यूट्यूब पर फ्री मे उपलब्ध है अगर आप एक साउथ मूवी लवर हो और आपको साउथ की फिल्में देखना बहुत ज्यादा पसंद है तो आप इस ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़े |

Top 5 South indian movie in hindi

1.Kazhugu 2 (2019) 


IMDB Rating - 5.2


Genre - Crime, Drama, Suspence


फिल्म की कहानी दो चोरों के इर्द गिर्द घूमती है ये चोर शहर मे चोरी करके एक छोटे से गाँव मे पहुँच जाते है और उस गाँव के लोग इन चोरो को एक गलतफहमी के चलते इन्हे भेड़िया शिकारी समझने लगते है जिसके बाद ये चोर उन भोले भाले लोगों की गलतफहमी का फायदा उठाने की कोशिश करने लगते है लेकिन आगे इसका क्या परिणाम निकलता है ये आपको फिल्म मे देखना होगा शातिर चोर के नाम से हिंदी मे डब्बड इस फिल्म को आप यूट्यूब पर देख सकते हो |


2.Galtha (2020)


IMDB Rating - 5.3


Genre - Drama, Thriller


फिल्म की कहानी मे एक युवा लड़का होता है जिसके एरिया मे कचरे को डंप करने के बाद वहा बिमारियाँ फैलने लगती है और ये बिमारियाँ कई लोगों को मौत के घाट उतारने लगती है जिसके बाद फिल्म मे हीरो की एंट्री होती है जो अपने एरिया मे रहने वाले लोगों को मरता हुआ देख वो लड़का सबकी भलाई के लिए पूरे सिस्टम के खिलाफ जंग छेड़ देता है | अब सिस्टम के खिलाफ लडी जा रही इस लडाई मे जीत हासिल करता है या हार जाता है इस सवाल का जवाब आपको फिल्म मे खोजना होगा | सफाई की जंग के नाम से हिंदी मे डब्बड इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री मे देख सकते हो |


3.Kalavu Thozhirchalai (2017) 


IMDB Rating - 5.9


Genre - Suspence, Thriller. 


फिल्म की कहानी की बात करे तो कहानी मे एक मूर्ति तश्कर गांव मे लगभग 600 करोड़ की कीमत वाली भगवान शिव की एक प्राचीन मूर्ति चुराने आता है लेकिन उसे पता चल जाता है की इस चोरी को अंजाम देना उस अकेले की बस की बात नही है इसलिए वो एक स्थानीय आदमी के पास पहुँचता है जिसका नाम रवि होता है रवि एक छोटा मोटा चोर है और छोटी मोटी चोरियां करके अपना जीवन काट रहा है | लेकिन रवि बहुत सारा पैसा कमाकर अपनी मंगेतर के साथ सेटल होना चाहता है इसलिए रवि उस अंतर्राष्ट्रीय अपराधी की मदद करता है और दोनों इस काम मे सफल भी हो जाते है फिर होती है इंस्पेक्टर इरफान की एंट्री जो हाथ धोके इन चोरों के पीछे पड़ जाते है अब इंस्पेक्टर इरफान इन चोरो को कैसे पकड़ते है ये आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगा | ये भी एक तमिल फिल्म है जिसे आप इंग्लिश सबटाइटल के साथ यूट्यूब पर देख सकते है |


 4. Durgeshgorer Guptodhon (2019) 


IMDB Rating - 6.7


Genre - Adventure, Mystry Thriller. 


फिल्म की कहानी मे कुछ लोगों का समूह एक पुस्तेनी हवेली मे जाता है जहाँ उन्हे रातों रात मालामाल बनाने वाले एक बहुत बड़े खजाने का सुराग मिलता है लेकिन इस खजाने को हासिल करना उनके लिए बहुत ही मुश्किल होता है क्योंकि खजाने तक पहुँचने के दौरान उन्हे ऐसी ऐसी परेशानियो का सामना करना पड़ता है जिनके बारे मे उन्होंने कभी सपने मे भी नही सोचा होता | अब वो इस खजाने को कैसे हासिल करते है और इस खजाने तक पहुँचने के लिए उन्हे कैसे कैसे जोखिम उठाने पड़ते है ये आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगा |आप इस बंगाली फिल्म को हिंदी मे हॉटस्टार और यूट्यूब पर देख सकते हो |


5.Yaanum Theeyavan (2017) 


IMDB Rating - 5.9


Genre - Crime, Suspence, Thriller


कहानी एक नये शादीशुदा जोड़े माइक और सौम्या की है जो अपनी मेरिड लाइफ को एंजॉय कर रहे है लेकिन उनकी लाइफ की सबसे बड़ी मुसीबत तब आती है जब एक सीरियल किलर इन दोनों को बंधी बना लेता है | अब ये सीरियल किलर कौन है और इन दोनों पति पत्नी को क्यु बंधी बना लेता है इन सब सवालों के जवाब आपको फिल्म मे मिलेंगे | फिल्म की कहानी काफी दमदार है जो आपको सीट से बांधकर रखेगी | इसके अलावा फिल्म मे कुछ ऐसे चौकाने वाले पॉइंट भी निकलकर सामने आते है जो आपको पूरी तरह से सरप्राइस कर सकते है |'ढूंढती आँखे' के नाम से हिंदी मे डब्बड इस फिल्म को आप यूट्यूब पर देख सकते हो |

Top Post Ad

Below Post Ad