Header Ad

Gangubai Kathiawadi Movie Release Date, Story, Cast, Review In Hindi

 

Gangubai Kathiawadi Movie Release Date, Story, Cast, Review In Hindi


Gangubai Kathiawadi : बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म गंगूबाई कठियावाडी का ट्रेलर दर्शकों के सामने आ चुका है ,जो सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है, ट्रेलर इतना जबरदस्त है की इसे एक बार देखने से आपका मन नही भरेगा, फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है जो इस दौर के सबसे सफल निर्देशकों मे से एक है | इन्होंने इससे पहले भी कई बड़ी फिल्मों का निर्देशन किया है जो पर्दो पर हिट साबित हुई थी और गंगूबाई कठियावाडी के ट्रेलर को देखने के बाद साफ हो गया है की ये फिल्म भी 2022 की सबसे धमाकेदार फिल्मों मे से एक होने वाली है | बता दे की गंगूबाई काठियावाडी आलिया भट्ट की संजय लीला भंसाली के साथ पहली फिल्म है जिस कारण लोगों की उम्मीदें इस फिल्म से कई गुना बढ़ चुकी है | फिल्म की कहानी किताब 'द माफिया क्यून ऑफ मुंबई' पर आधारित है जो गंगूबाई नामक वेश्या की जिंदगी की हकीकत बया करती है | 

Gangubai kathiawadi

Gangubai Kathiawadi Movie Cast 

फिल्म मे आलिया भट्ट रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा मे रहने वाली वेश्या गंगूबाई का किरदार निभा रही है और इस रूप मे उनकी एक्टिंग बहुत ही शानदार है ट्रेलर मे आलिया की परफोमांस को देखने से लगता है की आलिया ने गंगूबाई के किरदार को घोलकर कर पी लिया है , फिल्म मे आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन भी नजर आने वाले है जो मुंबई के डॉन रहे करीम लाला के किरदार मे काफी जम रहे है फिल्म मे विजय राज रजिया बाई के दिलचस्प किरदार मे दिखाई देंगे विजय राज एक टैलेंटेड एक्टर है जो अपने टैलेंट से लोगों को खुश करने की पूरी कोशिश करते नजर आयेंगे | ट्रेलर से ये भी साफ हो चुका है की फिल्म की सिनेमेटोग्राफी,बैकग्राउंड म्युज़िक और वनलाईनर कमाल के होने वाले है जो आपके रोंगटे खड़े कर सकता है |


Gangubai Kathiawadi Movie Release Date


इसका पहला टीजर पिछले साल फरवरी मे रिलीज़ हुआ था तब से अब तक कोरोना की वजह से इस फिल्म की रिलीज़ डेट को कई बार टाला जा चुका है लेकिन इस बार मेकर्स ने फैसला कर लिया है की फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों मे रिलीज़ होगी |



Top Post Ad

Below Post Ad