Header Ad

Love Hostel Movie Review In Hindi - बॉबी देओल ने एकदम गर्दा उड़ा दिया |

 Love Hostel Movie Review In Hindi -फिल्म मे बॉबी देओल का खौफनाक रूप आपके होश उड़ा देगा |


Love Hostel Movie : बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल कि मच अवेटेड फिल्म लव हॉस्टल जी5 (Zee5) पर रिलीज़ हो चुकी है |लव हॉस्टल बॉलीवुड की क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसमे बॉबी देओल विलेन की भूमिका मे नजर आ रहे है बता दे की ये दूसरी बार है जब बॉबी देओल को विलेन के किरदार मे फैंस ने काफी पसंद किया है दरअसल इससे पहले बॉबी एमएक्स प्लेयर की ओरिजिनल वेबसीरीज आश्रम के नेगेटिव किरदार मे नजर आ चुके है ,आपको याद होगा की आश्रम वेबसीरीज के बाबा निराला को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था | उसी तरह लव हॉस्टल मे भी इनका नेगेटिव रोल दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है | जहा एक तरफ फिल्म मे बॉबी देओल का भयानक रूप देखने मिल रहा वही दूसरी तरफ विक्रांत मेसी (Vikrant Messy) और सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) रोमांटिक अंदाज मे नजर आ रहे है | शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिल्लीज एंटरटेंमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन शंकर रमन ने किया है जबकि इसके निर्माता गौरी खान, मनीष मुंद्रा और गौरव वर्मा है |


Love Hostel Movie Review in Hindi


Love Hostel Movie Story In Hindi (क्या है फिल्म लव हॉस्टल की कहानी) 


लव हॉस्टल ऑनर किलिंग के मुद्दे पर आधारित फिल्म है जिसकी कहानी एक नवविवाहित जोड़े ज्योति और आशू के इर्द गिर्द घूमती है ये दोनों अपने घर वालों के खिलाफ जाकर कोर्टमैरिज कर लेते है लेकिन ज्योति के घरवालों को ये शादी बिल्कुल भी मंजूर नही होती जिसके बाद वे डागर नाम के एक कॉन्ट्रैक्ट किलर को इन दोनों को मारने का कॉन्ट्रैक्ट देते है जिसके बाद डागर हाथ धोके इस कपल के पीछे पड़ जाता है अपने परिवार से बचने के लिए ये कपल पुलिस की मदद लेता है और पुलिस इन्हे एक भूतिया से होस्टल मे सुरक्षित ठहरा देती है | लेकिन डागर वहा भी इनका पीछा नही छोड़ता दरअसल ज्योति एक बाहुबली घराने की बेटी है जिसकी शादी की तैयारी धूमधाम से की जाती है लेकिन शादी के पहले ही ज्योति अपने आशिक के साथ भाग कर अपने परिवार की इज्जत मिट्टी में मिला देती है इसलिए ज्योति का बाहुबली परिवार अपने हाथों से ज्योति को मारना चाहता है अब डागर ज्योति और आशू को पकड़ने मे कामयाब होता है या नही क्या पुलिस इन दोनों को सुरक्षित रखने मे कामयाब होती है इन सब सवालों के जवाब आपको फिल्म मे ढूढने होंगे |


Love Hostel Movie Review (कैसी है बॉबी देओल की फिल्म लव हॉस्टल) 


फिल्म मे क्या अच्छा है-


व हॉस्टल क्राइम थ्रिलर से भरपूर फिल्म है| कांसेप्ट एकदम नया और ताजा है जिसे बहुत खूबसूरत तरीके से स्क्रीन पर पेश किया गया है इसे जबरदस्त तरीके से पेश करने का पूरा क्रेडिट इसके मेकर्स को जाता है फिल्म मे बॉबी देओल ने डागर के किरदार मे जान डालने का काम किया है उनके काम की जितनी भी तारीफे की जाए सब कम है उनका खतरनाक लुक ,डायलॉग बोलने का तरीका और जबरदस्त एक्टिंग कही से भी नही लगता की ये कोई नकली केरेक्टर है | कॉन्ट्रैक्ट किलर के रूप मे बॉबी का किरदार तो आपको सरप्राइज करेगा ही साथ मे सान्या मल्होत्रा और विक्रांत मेसी की लव केमिस्ट्री आपका दिल जीत लेगी | इसके अलावा फिल्म का बैकग्राउंड और नेक्स्ट लेवल की सिनेमेटोग्राफी आपको एक मिनट के लिए भी बोरिंग महशूश नही होने देगी | अगर आप रोमांस के साथ साथ क्राइम का स्वाद लेना चाहते है तो आपके लिए ये फिल्म एकदम परफेक्ट है |फिल्म हॉलीवुड फिल्मों की तरह रफ्तार से चलती है बिना कहानी को लंबा खिचे कहानी मे बॉबी के किरदार को इतने खतरनाक तरीके से तैयार किया गया है जिसे आप पूरे डेढ़ घंटे स्क्रीन पर अपनी आँखो के सामने देखना चाहोगे | इससे भी जबरदस्त है फिल्म का क्लाइमैक्स जो आपके रोंगटे खड़े कर सकता है | 


 फिल्म मे क्या बुरा है -


फिल्म का नेगेटिव पॉइंट है इसमे पॉलिटिकल और रीजनल मुद्दों को डालना फिल्म मे कुछ बिना मतलब के सीन भी डाले गए है जो आपको गुस्सा दिला देंगे दूसरा नेगेटिव पॉइंट है फिल्म मे सपोर्टिंग किरदारों को कहानी से दूर रखा गया है क्योंकि उन्हे बहुत कम सीन मे देखने का मौका मिलता है |




Tags

Top Post Ad

Below Post Ad