Apharan Season 2 Release Date : एकता कपूर की बहुचर्चित वेबसीरीज अपहरण के सीजन 2 का टीजर रिलीज़ कर दिया गया है जिसे लोगों द्वारा काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है | दरअसल इसका पहला सीजन तीन साल पहले यानि की 2018 मे आल्ट बालाजी पर स्ट्रीम किया गया था जिसकी कहानी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और देखते ही देखते ये शो लोगों के बीच सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा शो बन चुका था | अब इसका दूसरा सीजन भी बहुत जल्द आने वाला है लेकिन इस बार ये शो आल्ट बालाजी पे नही बल्कि Voot Select पर स्ट्रीम किया जायेगा | इस सीरीज की क्रियेटर एकता कपूर है
Table Of Contant (toc)
Apharan Season 2 Release Date, Cast, Trailer, Story In Hindi
Is Apharan Web Series Worth Watching ?
इसके पहले सीजन की कहानी मे दिखाया गया था की कैसे रुद्र श्रीवास्तव की मुलाकात मालिनी नाम की औरत से होती है जो रुद्र को मुह मांगे पैसे देती है वो भी सिर्फ एक लड़की को किडनेप करने के लिए और रुद्र मालिनी कि बात मानकर उस लड़की को किडनेप तो कर लेता है लेकिन जिस लड़की का किडनेप हुआ है उस लड़की का किसी अंजान शक्स द्वारा मर्डर कर दिया जाता है जिसका इल्जाम रुद्र श्रीवास्तव पर आ जाता है | सभी सवालों के जवाब ढूढने पर रुद्र के हाथ उसकी बेगुनाही के सबूत मिलते है और खूनी पकड़ा जाता है ये खूनी और कोई नही बल्कि लड़की के पिता का ड्राइवर होता है | और यही पे आकर पहले सीजन की कहानी खत्म हो जाती है | इसका पहला सीजन काफी मजेदार और सस्पेंस से भरा होता है |
How Many Episodes Are There In Apharan?
इसमे टोटल 12 एपिसोड है हर एपिसोड एक नये ट्विस्ट के साथ कहानी को आगे लेकर जाता है | सीरीज के अंतिम एपिसोड मे कई सारी ऐसी बाते निकलकर सामने आती है जो सीधे इसके दूसरे सीजन की तरफ इशारा करती है |
Apharan Season 2 Trailer कैसा रहा अपहरण का टीजर (Apharan Season 2 Review in Hindi)
अपहरण सीजन 2 के टीजर की शुरूआत एक जबरदस्त डायलॉग के साथ होती है जिसमे कहा जाता है की 'अकेले विलन की फटे तो पिक्चर हिट और साथ मे हीरो की भी फटे तो समझो पिक्चर सुपरहिट लेकिन इस बार कहानी ब्लॉकबस्टर है' इसके बाद टीजर यूपी जाने माने गरम दिमाग पुलिस ऑफिसर यानि की इंस्पेक्टर रुद्र की एंट्री होती है जिन्हे ऐसे आदमी को पकड़ने का काम सौपा गया है जिसे कभी किसी ने देखा तक नही | सीरीज का टीजर काफी शानदार रहा जिसे देखने के बाद ऐसा कहा जा सकता है की इसका दूसरे सीजन पहले के मुकाबले कई गुना धमाकेदार होने वाला है | सीरी़ज की कास्ट लगभग वही है जो पहले सीजन मे थी एक दो नये कास्ट भी जोड़े गए है जो आपको सीरीज मे नये किरदारों के साथ देखने मिलेंगे |
Apharan Season 2 Cast
सीरीज मे अरुणोदय सिंह अपने पहले वाले किरदार यानि की रुद्र श्रीवास्तव के रूप मे ही नजर आयेंगे माही गिल मालिनी के रूप मे , निधि सिंह रंजना श्रीवास्तव के रोल मे, वरुण वडोला लक्ष्मन सक्सेना के रूप मे, इसके अलावा नेहा कौल, पवन चोपड़ा, सुरेंद्र सिंह और स्नेहिल मेहरा जैसे टैलेंटेड कलाकार सीरीज का अहम हिस्सा होंगे |
Apharan Season 2 Release Date
अपहरण सीजन 2 का अनाउंसमेंट 25 फरवरी के दिन एक टीजर रिलीज़ करके किया गया था और अब इसके मेकर्स ने इसकी रिलीज़ डेट को भी तय कर दिया है ये वेबसीरीज 18 मार्च को वूट सेलेक्ट पर स्ट्रीम होगी |