Anamika Web Series Review in Hindi - सनी लियोनी की स्पाई थ्रिलर मे कहाँ रह गई कमी |
Anamika Web Series Review - दिनों फ्री ओइनटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर कंटेंट की बारिश हो रही है , यहा पहले के मुकाबले से कई ज्यादा अच्छी वेबसीरीज और रियलिटी शो दिखाये जा रहे है जिस कारण दर्शकों के बीच एमएक्स प्लेयर (Mx Player) का एक अलग ही क्रेज़ बनता चला जा रहा है और यही कारण है की दर्शक एमएक्स प्लेयर पर आने वाले कंटेंट की तरफ अधिक मात्रा मे आकर्षित भी हो रहे है | आपकी जानकारी के लिए बता दे की सनी लियोनी की वेबसीरीज अनामिका एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ हो चुकी है जिसका आज हम इस आर्टिकल मे रिव्यू करने वाले है तो अगर आप भी मेरी तरह एमएक्स पर आने वाली अच्छी चीजों को फ्री मे एक्सप्लोर करना पसंद करते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े | अनामिका एक स्पाई थ्रिलर (Spy Thriller Webseries) वेबसीरीज है जिसमे सनी लियोनी ने एक स्पाई एजेंट अनामिका (Anamika) का किरदार निभाया है |इस सीरीज का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया है जिसमे टोटल आठ एपिसोड है | सीरीज मे सनी लियोनी ( Sunny Leony) के अलावा सोनाली सेहगल, अयाज खान, शेहजा़द शेख, समीर सोनी और राहुल देव भी अहम किरदारों मे है
Story of Anamika Web Series ( क्या है अनामिका वेबसीरीज की कहानी)
सीरीज की पूरी कहानी अनामिका नाम की एक लड़की के इर्द गिर्द घूमती है जो पेशे से एक स्पाई एजेंट है और अपनी याददास्त खो चुकी है यानि की उसे अपनी पिछली जिंदगी के बारे कुछ भी याद नही उसे सिर्फ इतना याद होता है की तीन साल पहले डॉ.प्रशांत ने न सिर्फ उसकी जान बचाई थी बल्कि उसे अपने घर और दिल दोनों मे जगह दी थी | जब अनामिका अपने अतीत को याद करने की कोशिश करती है तो उसे अपनी पिछली लाइफ के बारे मे कुछ भी पता नही चलता और वो अपने अतीत को छोड़कर आगे की जिंदगी पर फोकस करती है लेकिन अनामिका की जिंदगी एक बार फिर नया मोड़ तब लेती है जब कुछ ताकतवर लोग उसके पीछे हाथ धोकर पड़ जाते है अब वो इन लोगों का मुकाबला कैसे करती है और वो चीज कौन सी है जिस कारण ये लोग उसके पीछे पड़े है ये आपको वेबसीरीज देखने के बाद पता चलेगा |
Anamika Web Series Review (कैसी है सनी लियोनी की जासूसी थ्रिलर अनामिका)
इस वेबसीरीज की कहानी बहुत ही कमजोर तरीके से लिखी गई है जो आपको बांधकर रखने मे कामयाब नही हो पाती लेकिन सीरीज के अंदर विक्रम भट्ट का डायरेक्शन बढ़िया रहा है अगर इसकी कहानी थोड़ी सी भी अच्छी होती तो शायद ये सीरीज देखने लायक बन सकती थी | सनी लियोनी की ये पहली एक्शन वेबसीरीज जिसमे उन्होंने अच्छा काम पेश करने की पूरी कोशिश की है लेकिन वो अपने काम से कुछ अलग हासिल करने मे सफल नही हो पाई सीरीज का बैकग्राउंड म्युज़िक बहुत ही बोरिंग है जो एक्शन सीन्स पर बिल्कुल भी फिट नही बैठता इसके अलावा सीरीज मे भर भर के गाली गलौच डाली गई है जो इसे और भी भद्दा बना देते है फिर भी अगर आप मात्र गाली गलौच सुनने के शौकीन है और सनी लियोनी को एक्शन सीन करते देखना चाहते है तो आप इस वेबसीरीज को देख सकते है | मुझे कोई एतराज नही है |