Header Ad

Radhe Shyam Movie Review In Hindi : सिनेमाघरों मे चला बाहुबली प्रभास का जादू

Radhe Shyam Movie Review In Hindi


बाहुबली फेम प्रभास की मचअवेटेड फिल्म राधे श्याम सिनेमाघरों मे रिलीज़ हो चुकी है जिसमे डार्लिंग प्रभास और पूजा हेगड़े लीड रोल मे नजर आ रहे है फिल्म मे इन दोनों के अलावा जगपति बाबू, जयराम, मुरली शर्मा, भाग्यश्री पटवर्धन, रिधी कुमार सचिन खेडेकर और सत्यराज जैसे अनुभवी कलाकारों की टोली नजर आयेगी जो कहानी को आगे ले जाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है | ये एक पीरियड ड्रामा और रोमांटिक जॉनर मे बनी फिल्म है जिसका निर्देशन तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने निर्देशक राधा कृष्ण कुमार ने किया है जबकि इसका निर्माण टी-सीरीज के बैनर तले किया गया है | ये फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम जैसी क्षेत्रीय भाषाओं मे भी रिलीज़ की गई है |



Story Of Radhe Shyam Movie (आखिर क्या है फिल्म राधे श्याम की कहानी) 


राधे श्याम एक हस्त रेखा शास्त्री विक्रमादित्य (प्रभास) की कहानी बयां करती है जो लोगों के हाथ की लकीरों को पढ़कर ही उनका भविष्य और जीवन मे घटने वाली समस्त घटनाओ को पहले से ही बता सकता है , कहानी मे विक्रमादित्य को इटली की प्रिन्सेस से प्यार हो जाता है लेकिन किस्मत के अनुसार इनका मिलना इतना आसान नही होता  जिसके बाद कहानी मे बहुत सारे ट्विस्ट आते है जो इसे और भी मजेदार बनाते है | अब आपको देखना  ये होगा की इतने सारे उतार चढ़ाओ के बाद इन दोनों का मिलन कैसे होता है और इनके रास्तो मे आने वाली चिनौतीया कौन कौन सी है |


Radhe Shyam Movie Review (कैसी है प्रभास की फिल्म राधे श्याम) 


फिल्म की कहानी बहुत ही शानदार है और ऐसा मे इसलिए कह रहा हू क्योंकि मैंने आज से पहले इतना अच्छा डार्क रोमांटिक पीरियड ड्रामा कभी नही देखा फिल्म मे प्रभास का किरदार काफी इंट्रेस्टिंग तरीके से लिखा गया है जिसे निभाने मे प्रभास ने कोई कसर नही रखी फिल्म मे इनकी एक्टिंग को देखते हुए कहा जा सकता है की प्रभास के अलावा इस किरदार को कोई इतने अच्छे ढंग से निभा ही नही सकता था | अपोजिट रोल मे पूजा हेगड़े ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है और पूरी फिल्म मे दोनों की लव केमिस्ट्री इसे एक अलग लेवल का रोमांटिक ड्रामा बनाती है फिल्म का फर्स्ट हॉफ काफी शानदार है जो आपको एक पल के लिए भी बोरियत फील नही होने देगा बात करे दूसरे हॉफ की तो यहा से तो कहानी एकदम फायर बन जाती है | फिल्म का डायरेक्शन दो तीन जगहो पर डगमगा जाता है लेकिन आप कहानी से इस कदर जुड़ जायेंगे की बड़ी बड़ी गलतिया भी आपको छोटी लगने लगेगी इसके अलावा फिल्म के वीएफएक्स और बैकग्राउंड म्युज़िक का कोई जवाब नही इन दोनों चीजों पर कमाल का फोकस रखा गया है,जिन्हे इस फिल्म की जान भी कह सकते है| फिल्म मे हर एक बारीक से बारीक चीज का ध्यान रखा गया है इसी वजह से कमी ढूढने पर भी नही मिलती मेरे हिसाब से ये फिल्म देखने लायक है|

 

Top Post Ad

Below Post Ad