Header Ad

Bachchan Pandey Movie Review In Hindi - बच्चन पांडे ने लगाई सिनेमाघरों मे आग


Bachchan Pandey Movie Review In Hindi



Bachchan Pandey Review : अक्षय कुमार बॉलीवुड के इकलौते ऐसे सितारे है जो सालभर के अंदर लगभग दस से पंद्रह फिल्में लेकर आते है | लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही होता की इतनी सारी फिल्में करने के बाबजूद भी उनका क्रेज़ दर्शकों के बीच थोड़ा सा भी कम होता हो यानी की उनका क्रेज़ हर समय बरकरार रहता है भले ही फिल्म कैसी भी क्यों न हो | आपने अभी तक देखा होगा की खिलाडी भैया अक्सर फिल्म के अंदर बतौर नायक नजर आते है लेकिन इस बार मामला थोड़ा उल्टा हो गया क्योंकि इस बार अक्षय हीरो नही बल्कि एक जानलेवा विलेन के किरदार मे नजर आ रहे है, तो बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार की एक और मोस्ट अवेटेड फिल्म बच्चन पांडे रिलीज़ हो चुकी है जिसमे अक्षय कुमार बच्चन पांडे नामक खतरनाक गुंडे की भूमिका मे नजर आ रहे है| अक्षय के अलावा कृति सेनन, जैक्लीन फर्नांडिस अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, जैसे कई और बडे कलाकार फिल्म के अंदर अहम किरदारों मे है | फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है जबकि इसे साजिद नाडियावाला द्वारा प्रोड्यूस किया गया है |



Bachchan Pandey Movie Story In Hindi ( बच्चन पांडे फिल्म की कहानी) 


बच्चन पांडे साल 2014 मे आई तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म जिगरठण्डा का हिंदी रीमेक है जिसकी कहानी बच्चन पांडे नाम के एक खतरनाक गुंडे की जिंदगी पर आधारित है | कहानी मे कृति सेनन फिल्म डायरेक्टर मायरा के किरदार मे होती है जो बच्चन पांडे पर फिल्म बनाना चाहती जब ये बात वह अपने फ्रेंड विशु (अरशद वारसी) से बताती है तो वो इस बात के लिए साफ इंकार कर देता है क्योंकि बच्चन पांडे एक इंसान नही बल्कि इंसान के रूप मे नरशंहार करने वाला एक हैबान है जो किसी पर भी रहम नही करता है फिर भी दोनों बच्चन पांडे पर फिल्म बनाने उसके गाँव पहुँच जाते है अब क्या ये दोनों बच्चन पांडे पर फिल्म बनाने मे कामयाब होते है या नही या दोनों बच्चन के हाथों सूली पर चढ़ जाते है इन सब सवालों के जवाब आपको फिल्म मे मिल जायेंगे |


Bachchan Pandey Review In Hindi
(कैसी अक्षय की फिल्म बच्चन पांडे) 


बच्चन पांडे एक मास एक्शन फिल्म है जिसमे कॉमेडी का ऐसा तड़का लगाया गया है जो आपको पेट पकड़कर हसने के लिए मजबूर कर सकता हैं फिल्म मे कॉमेडी और एक्शन सीन के अलावा कुछ रोमांटिक और इमोशनल सीन भी डाले गये है जो फिल्म के अन्दर बहुत बड़ी खासियत रखते है शायद इस फिल्म मे इमोशनल सीन और रोमांटिक सीन न हो तो ये फिल्म बोरिंग हो जाती इसलिए डायरेक्टर यहा दिमाग से खेल गए और उन्होंने एक ही फिल्म मे इतने सारे मसाले डालकर फिल्म मे चार चाँद लगा दिये इसके लिए फरहाद सामजी के दिमाग की उपज को मानना पड़ेगा, बाकी खिलाडी भैया (अक्षय कुमार) ने पूरी फिल्म मे जो एनर्जी बरकरार रखी है न एक मिनट के लिए उनकी परफोर्मेंस पर कोई उंगली नही उठा सकता फिल्म मे अक्षय कुमार का लुक इतना जबरदस्त तरीके से तैयार किया गया है की इसकी जितनी भी तारीफ करो सब कम है इसके अलावा फिल्म मे अरशद वारसी ने भी अपने किरदार को अच्छे तरीके से पेश करने मे कोई कसर नही रखी इनके किरदार को देखते हुए कह सकते है की कॉमेडी का दूसरा नाम अरशद वारसी | फिल्म मे डायलॉग और बैकग्राउंड म्युज़िक की तारीफ के लिए मेरे पास कोई शब्द नही है इसलिए मे कहना चाहता हू की ऐसी फिल्म आपको मिस नही करनी चाहिए आप इस फिल्म को अपनी फैमिली के साथ भी देख सकते है |

तो दोस्तों मे उम्मीद करता हू की आपको हमारे द्वारा दिया गया बच्चन पांडे फिल्म का रिव्यू अच्छा लगा होगा अगर आप ऐसे ही लेटेस्ट मूवी रिव्यू पढ़ना पसंद करते है तो नोटिफिकेशन बटन को प्रेस जरूर करे ताकि हमारी हर अपडेट आप तक आसानी से पहुंचती रहे |  

Top Post Ad

Below Post Ad