Header Ad

Best Business Movies For Entrepreneurs In Hindi


Best Hollywood & Bollywood Business Movies For Entrepreneurs In Hindi  


Best Hollywood & Bollywood Business Movies For Entrepreneurs In Hindi


Best Business Movies In Hindi : कुछ लोग फिल्मों को सिर्फ मनोरंजन के लिए देखते है लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है जो फिल्मों के जरिये कुछ नया सीखने की रुचि रखते है तो हमे ऐसे लोगों की कैटेगरी मे आना चाहिए जो मनोरंजन के साथ ही साथ चीजों को सीखने और समझने की भी रुचि रखते है | माना की फिल्में टाइम पास करने का अच्छा जरिया होती है लेकिन बहुत सी फिल्में ऐसी होती है जो हमे अपनी फील्ड से रिलेटेड अच्छी बाते भी सिखा सकती है, तो आज मे इस आर्टिकल मे आपको बताने वाला हू Best Business Releated Movies In Hindi के बारे मे तो अगर आप एक बिजनेसमैन है या फ्यूचर मे बनना चाहते है तो आपको इन फिल्मों को जल्द से जल्द देख लेना चाहिए क्योंकि इनसे आपको अपना बिजनेस चलाने या नया बिजनेस स्टार्ट करने के लिए बहुत सारे आईडिया मिलेंगे |


Business Movies Bollywood 


1.Made In China (2019) 


मेड इन चाइना बिजनेस कैटेगरी की सबसे बेहतरीन फिल्मों मे से एक है | इस फिल्म के अंदर राजकुमार राव एक गुजराती बिजनेसमैन रघु मेहता का रोल प्ले करते है | रघु मेहता के पास बिजनेस के बहुत सारे आईडिया है , जिनमे से उनका एक भी आईडिया सफल नही होता | लेकिन फिर रघु अपने चचेरे भाई के कहने पर चाइना चला जाता है जहाँ से उसके दिमाग मे एक और आईडिया आता है सेक्स के लिए एक टॉनिक बनाने का | रघु अपने इस आईडिया को लेकर भारत आता है और सबसे छुपाकर इस पर काम करने लगता है जब ये टॉनिक बनकर तैयार होती है तो रघु त्रिभुवन नाम के एक सेक्सोलॉजिस्ट के साथ मिलकर इस टॉनिक को बेचना चालू करता है और धीरे वो इस बिजनेस मे सफल हो जाता है लेकिन रघु की लाइफ मे सबसे बड़ा मोड़ तब आता है जब इंडिया के अंदर इस टॉनिक का सेवन करने की वजह से एक चीनी की मौत हो जाती है जिसके बाद रिश्तेदारों से लेकर सरकार तक रघु के पीछे पड़ जाती है अब रघु इस मुसीबत से कैसे निपटता है यही फिल्म की कहानी है | फिल्म मे रघुवीर के साथ बहुत सारी ऐसी घटनाएं होती है जो हमे कुछ न कुछ सिखा कर जाती है | इस फिल्म से हमे सबसे बड़ी सीख ये मिलती है की जिंदगी मे असफलता के बाद ही सफलता मिलती है |


2.Rocket Singh (Selsman Of The Year) 


रॉकेट सिंह बिजनेस के उपर बनी बॉलीवुड की सबसे जबरदस्त फिल्म है जिसमे रणवीर कपूर रॉकेट सिंह की भूमिका मे होते है, रॉकेट सिंह एक पढ़ा लिखा व्यक्ति है जिसने 39 फीसदी अंको के साथ ग्रेजुएशन कंप्लीट की है, इसके बावजूद जब रॉकेट सिंह कई सारी कंपनियों मे जॉब ढूढने जाता है तो उसके हाथ केवल निराशा लगती है | लेकिन लड़का हार नही मानता और उसे अचानक ये पता चलता है की उसके अंदर एक टैलेंटेड आदमी छुपा हुआ है जो सेल्समैंन का काम बखूबी कर सकता है | जब उसे इस बात का पता चलता है की वो एक अच्छा सेल्समैन बन सकता है तो वो एक कंपनी मे डिलेवरी बॉय की नौकरी करने लगता है, बंदा इस काम को इतने बढ़िया तरीके से करता है की महज एक साल के अंदर वो सबसे ज्यादा प्रोडक्ट बेचकर सेल्समैन ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम कर लेता है | फिर कुछ समय बाद वो उस कंपनी को छोड़कर खुद की कंपनी स्टार्ट करता है और अपनी मेहनत और बिजनेस माइंड के चलते वो अपनी कंपनी को उससे भी बड़ी कंपनी बना डालता है जिसमे वो पहले काम किया करता था | लेकिन वो कहते है ना की कोई भी चीज आसानी से नही मिलती | इस बीच उसे कई सारी मुसीबतो का सामना करना पड़ता जिन्हे आप फिल्म के अंदर देख सकते है | फिल्म मे सीखने लायक बात ये है की आप जब भी किसी काम को पूरे मन से करते है तो पूरे मन से किया काम कभी व्यर्थ नही जाता है| दूसरी बात ये है की सबसे बड़ी बात होती है अपने अंदर छुपे टैलेंट को पहचानना अगर आप एक बार अपने अंदर छुपे टैलेंट को पहचान जाते है तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको आगे बढ़ने से नही रोक सकती | फिल्म मे बहुत कुछ है सीखने लायक जिसे आप अपने बिजनेस मे प्रयोग करके उसे बड़ा बना सकते है या अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते है |



 

Top Post Ad

Below Post Ad