Header Ad

Top 5 Best Suspence Thriller Movies On Netflix

Best Thriller Movies in Hindi - सस्पेंस और थ्रिल का खजाना है बॉलीवुड की ये फिल्में |


दोस्तो यहाँ हमने आपके लिए बॉलीवुड की बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों की सूची तैयार की है और ये सभी फिल्में नेटफ्लिक्स उपलब्ध है जिन्हे आप आसानी से देख सकते है अगर आप भी मेरी तरह सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के शौकीन है तो आपको ये पूरी सूची जरूर पढ़ना चाहिए |


Top 5 Best Suspence Thriller Movies On Netflix In Hindi


1. A Wednesday (2008) 


ये साल 2008 मे रिलीज़ हुई नशरुद्दीन शाह और अनुपम खेर के लीड रोल वाली फिल्म है जिसकी कहानी एक ऐसे आदमी के इर्द गिर्द घूमती है जो एक ऊँचे से छत पर बैठकर पूरे मुंबई शहर और मुंबई पुलिस को अपने हाथों से कंट्रोल करता है और मुंबई पुलिस कमीशनर प्रकाश राठौड़ (अनुपम खेर) के सामने 4 लोगों को छोड़ने की डिमांड रखता है अगर मुंबई पुलिस ने जल्द से जल्द ऐसा नही किया तो पूरी मुंबई मे उसके द्वारा लगाए गए बम्ब एक बटन दबाते ही ब्लास्ट हो जायेंगे और लाखों निर्दोष लोग मारे जायेंगे | दरअसल ये घटना एक बुधवार की है जिसमे ये एक आदमी मुंबई पुलिस के दांतों तले पसीने निकाल देता है अब पुलिस कमिश्नर प्रकाश इस चालाक आदमी को कैसे पकड़ते है और उन 4 लोगों को छुड़ाने के पीछे उस आदमी का क्या मकसद है ये आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगा | फिल्म की कहानी काफी शानदार है जिसका धमाकेदार सस्पेंस आपको फिल्म से आखिर तक बांधकर रखेगा | इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है |


2. The Body (2019) 


द बॉडी ऋषि कपूर और इमरान हाशमी के लीड रोल वाली सस्पेंस और मिस्ट्री से सजी फिल्म है जिसमे माया नाम की एक प्रसिद्ध बिजनिसवुमेन की बॉडी शवग्रह से लापता हो जाती है जिसे लेकर पूरी फिल्म के अंदर सस्पेंस बना रहता है | इस रहस्यमयि मर्डर केस को सोल्व करने और लापता बॉडी को ढूँढने की जिम्मेदारी एएसपी जयराज रावल (ऋषि कपूर) को दी जाती है जिनकी नजर मे माया का पति अजय पुरी (इमरान हाशमी) ही उनका एक सस्पेक्ट है जिसने अपना जुर्म छुपाने के लिए इस बॉडी को गायब किया है | दूसरी तरफ जयराज की नजर अजय पुरी की प्रेमिका ऋतु पर भी होती है | अजय के मुह से सच बाहर निकलवाने के लिए जयराज अलग अलग प्रकार के हथकंडे आजमाते है | अब क्या सच मे अजय ने अपनी पत्नी माया का खून किया है या इसके पीछे ऋतु का हाथ है या माया अभी भी जिंदा है इन सब सवालों को मिलाकर बनी एक मजबूत गुत्थी को सुलझाने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हो |


3. Bypass Road (2019) 


यह नील नितिन मुकेश और अदा शर्मा के लीड रोल वाली जबरदस्त सस्पेंस मर्डर मिस्ट्री फिल्म है कहानी जाने माने फैशन डिजाइनर विक्रम कपूर के इर्द गिर्द घूमती है विक्रम की कंपनी मे काम करने वाली नंबर वन मॉडल सारा ब्रिगेंजा की एक बंद कमरे मे रहस्यमयि तरीके से मौत हो जाती है और इतेफाक से उसी दिन विक्रम का भी जानलेवा एक्सीडेंट हो जाता है जिसमे उसकी टाँगे कमजोर हो जाती है इधर देखने पर ऐसा लगता है की सारा ने आत्माहत्या की है और दूसरी तरफ ऐसा लगता है की विक्रम को किसी ने मारने की कोशिश की है एक ही दिन हुई इन दोनों घटनाओ को जोड़ने के बाद प्रेस ,पब्लिक और पुलिस को ऐसा लगता है दोनों घटनाओ के बीच कोई न कोई गहरा संबंध जरूर है इसी बीच कहानी विक्रम और सारा के बीच पास्ट मे बने शरीरिक संबंधों की तरफ ले जाती है और कहानी यहा से और उलझती जाती है अगर आप इस उलझी हुई कहानी को सुलझाना चाहते है तो नेटफ्लिक्स पे जाकर आप इस फिल्म को देख सकते है |


4. The Girl On The Train 


कहानी मीरा (परिणीति चोपरा) नाम की एक बड़ी वकील की है जो अपने पति और बच्चो को खोने के बाद बहुत बड़े दुख से गुजर रही है इसी बीच मीरा एक भयानक एक्सीडेंट के दौरान एमनिसिया नाम की बीमारी का शिकार हो गई है जिस कारण मीरा को उनके साथ घटने वाली कोई भी घटना याद नही रहती इसके बाद मीरा लाइफ मे एक महिला की एंट्री होती है जो उसे रोजाना रेडब्रिज से ग्रीनबिच जाने वाली ट्रेन मे मिलती है इन दोनों के बीच अच्छी खासी दोस्ती हो जाती है जिसके बाद मीरा इस महिला की लाइफ और घर से प्रभावित हो जाती है लेकिन एक दिन अचानक जंगल मे इस महिला की बॉडी मिलती है और इंवेस्टिगेशन के दौरान पुलिस को मीरा के उस जगह पर मौजूद होने के पुख्ता सबूत मिलते है | जिसके बाद पुलिस मीरा के पीछे पड़ जाती है अब फिल्म मे आपको देखना ये होगा की क्या सच मे मीरा ने उस महिला का खून किया है या कहानी कुछ और है आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हो |


5. Samay (2003) 


समय सुश्मिता सेन के लीड रोल वाली अपराधिक थ्रिलर फिल्म है जिसकी कहानी बहुत शानदार है |शहर मे एक के बाद एक खून हो रहे है जिसके पीछे एक सीरियल किलर का हाथ है इस पूरे मामले की जांच करने और आरोपी को पकड़ने के लिए फिल्म मे तेज तरार एसीपी मलाविका चौहान (सुश्मिता सेन) की एंट्री होती है जो इस सीरियल को पकड़ने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देती है | लेकिन ये सीरियल किलर काफी चतुर और चालाक है और उसके लिए किसी का खून करना खेल के समान है अगर अगर मलाविका चौहान उसे पकड़ना चाहती है तो सबसे पहले उन्हे इस खेल को समझना होगा अब एसीपी मलाविका इस खेल को समझकर सीरियल किलर को पकड़ने मे कामयाब होती है या नही ये आपको फिल्म देखने के बाद पता चल जायेगा |


तो दोस्तों उम्मीद करता हू की आपको हमारे द्वारा तैयार की गई सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों की सूची पसंद आई होगी अगर आपको ऐसी ही और फिल्मों की तलाश है तो नोटिफिकेशन बेल को प्रेस करे तांकि हमारी अपडेट आप तक आसानी से पहुँच सके |







Tags

Top Post Ad

Below Post Ad