Header Ad

Beast Movie Review In Hindi - सुपरस्टार विजय की 'बीस्ट' ने उड़ाये सबके होश

Beast Movie Review In Hindi -


Beast Movie Review in Hindi

Beast movie Review : एक के बाद एक साउथ फिल्म इंडस्ट्री हिंदी दर्शकों के दिलों मे राज कर रही है 'पुष्पा' और 'आरआरआर' को मिली भारी सफलता के बाद कई और ऐसी साउथ फिल्में कतार मे है जो क्षेत्रीय भाषाओं के साथ साथ हिंदी वेल्ट के दर्शकों को पूरी तरह से अपना दीवाना बनाने की तैयारी मे है इस लिस्ट मे आज साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बीस्ट' का नाम भी जुड़ चुका है | बीस्ट एक पैन इंडिया फिल्म है जिसे 'रॉ' नाम से हिंदी मे भी रिलीज़ कर दिया गया है फिल्म मे आपको थलापति विजय खुफिया रॉ एजेंसी के एजेंट वीर राघव के रूप मे नजर आयेंगे विजय के अलावा फिल्म मे आपको पूजा हेगड़े , सेल्वाराघवन, लिलिपुट फारुकी और योगी बाबू जैसे शानदार कलाकारों की टोली मुख्य अभिनय करते नजर आयेंगे जबकि बीस्ट का लेखन और निर्देशन नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा किया गया है |

Beast Movie Story In Hindi (क्या है फिल्म बीस्ट की कहानी) 

बीस्ट चेन्नई के एक बहुत बड़े मॉल को कुछ आतंकवादियों द्वारा हाईजैक करने की कहानी है जिसके बाद पूरे शहर मे सनसनी मच गई है और आम जनता के साथ साथ राजनेताओ के बीच भी डर का माहौल पसरा हुआ है क्योंकि मंत्री जी का परिवार भी मॉल के अंदर मौजूद होता है लेकिन कहानी मे ट्विस्ट तब आता है जब पता चलता है की रॉ के बहुत ही खतरनाक और खूखार एजेंट मे से एक वीर राघव भी गलती से उसी मॉल मे फस हुआ है जिसे आतंकियो द्वारा कब्जे मे ले लिया है जिसके बाद वीर राघव मॉल मे फसे होस्टेज को बचाने के लिए अपने स्टाइल मे उन आतंकियो को चुन चुन कर खात्मा करने की कोशिश करते है और वो इस कोशिश मे कामयाब भी होते है लेकिन कहानी यही खत्म नही होती क्योंकि कहानी का मास्टरमाइंड विलन अभी जिंदा है अब वो विलन कौन है और वीर राघव उस विलन को कैसे पकड़ता है ये आपको फिल्म मे देखना होगा |

Beast Movie Review (कैसी है फिल्म बीस्ट)

बीस्ट एक एक्शन पैक फिल्म है जिसमे भर भर के एक्शन सीन्स को फिल्माया गया है फिल्म का कांसेप्ट भले ही देखा देखा सा लगता हो लेकिन कहानी को पर्दे पर प्रेसेंट करने का तरीका बिल्कुल नया है जो इसे अब तक की होस्टेज ड्रामा फिल्मों से बिल्कुल अलग बनाता है | फिल्म मे मॉल के अंदर चलने वाली गोलिया और आतंकियो के मनी हीस्ट स्टाइल मे घटना को अंजाम देने का तरीका मनी हिस्ट वेबसीरीज की याद दिलाता है दूसरी तरफ विजय (Thalapathy Vijay) का स्टाइल और दिमाग चलाने का तरीका कही कही प्रोफेसर की याद दिलाते है | एक्शन सीन्स के बीच चलने वाला बैकग्राउंड म्युज़िक कमाल का है जो फाइट सीन को एकदम रियल बनाने के साथ साथ कानों को ठंडक पहुंचाने काम करता है | फिल्म मे विजय का किरदार एक्साइटिंग है तो दूसरी तरफ पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) ने भी अपने किरदार मे एक बेहतरीन प्रदर्शन पेश किया है | फिल्म और अच्छी हो सकती थी अगर इसमे दो चार मसाले और डाले जाते तो फिर भी इसमे ट्विस्ट इतने सारे है की किसी भी चीज की कमी महसूस नही होती | हम कह सकते है की बीस्ट एक बहुत ही शानदार और फुल एंटरटेनर एक्शन मूवी है जिसे आप बिना किसी हिचक के सिनेमाघरों मे जाकर देख सकते है |






Top Post Ad

Below Post Ad