Thar Movie Release Date In Hindi : बॉलीवुड के लखन अनिल कपूर अपने बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix की फिल्म 'थार' मे नजर आने वाले है 'थार' नेटफ्लिक्स की अपकमिंग मूवी है जिसका पोस्टर हाल ही मे रिलीज़ कर दिया गया है नेटफ्लिक्स द्वारा पोस्टर रिलीज़ के साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट का भी ऐलान कर दिया गया है ये फिल्म 6 मई 2022 मे वर्ल्डवाइड प्रीमियम की जायेगी | बताया जा रहा है की अनिल कपूर और उनके बेटे की मुख्य भूमिका वाली ये फिल्म रोमांच ,रहस्य और सस्पेंस का भरपूर कॉकटेल होने वाली है |
Thar Movie Cast in Hindi
थार राज सिंह चौधरी के निर्देशन मे बनी ये उनकी पहली फिल्म है जिसका निर्माण अनिल कपूर की कंपनी एकेएफसी के बैनर तले किया गया है फिल्म मे आपको अनिल कपूर और हर्षवर्धन के अलावा फातिमा सना शेख और सतीश कौशिक जैसे जबरदस्त कलाकार अहम भूमिकाओं मे नजर आयेंगें
Thar Movie Story In Hindi
फिल्म की कहानी 80 के दशक की बताई जा रही है जो किसी सिधार्थ नाम के व्यक्ति के इर्द गिर्द घूम सकती है दरअसल सिधार्थ राजस्थान के दूरदराज गांव मे रहने वाला एक डीलर है जो एंटिक और कीमती चीजों की डील करता है इसी बीच कहानी हिंशक हत्याओं की तरफ मुड़ जाती है और इन्ही हत्याओं की जाँच करने के लिए आये पुलिस ऑफिसर सुरेखा सिंह सिधार्थ से सीधे मुह टकरा जाते है कहानी इन्ही सब घटनाओ के इर्द गिर्द घूम सकती है | फिल्म की ज्यादा से ज्यादा शूटिंग राजस्थान मे की गई है और नाम से भी पता चलता है की मामला सबसे बड़े रेगिस्तान थार से जुड़ा होगा |
थार हर्षवर्धन कपूर की अपने पिता अनिल कपूर के साथ ये दूसरी फिल्म होगी क्योंकि ये दोनों पहले भी फिल्म ऐके vs ऐके मे एक साथ नजर आ चुके है | हर्षवर्धन के करियर की बात करे तो 2015 मे उन्होने 'बॉम्बे वेल्वेट' नामक फिल्म से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की इसके बाद उन्हे साल 2016 मे आई फिल्म 'मृज्या' मे बतौर एक्टर देखा गया इसके अलावा हर्षवर्धन को फिल्म 'रे' 'ठग्स ऑफ हिंदूस्थान' 'आकाशवाणी' 'दंगल' और 'लुडो' जैसी फिल्मों मे भी अहम किरदारों मे देखा जा चुका है |