Header Ad

Thar Movie Review In Hindi - खूब जमी अनिल कपूर और उनके बेटे हर्षवर्धन की जोड़ी |

Thar Movie Review In Hindi 


Thar : बॉलीवुड के दिग्गज और जानेमाने अभिनेता अनिल कपूर और उनके बेटे हर्षवर्धन के मुख्य किरदार वाली अपकमिंग मूवी थार का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है बता दे की ये एक एक्शन क्राइम ड्रामा से भरपूर फिल्म होने वाली है जिसमे आपको जबरदस्त मर्डर मिस्ट्री और सस्पेंस का डोज भी मिल सकता है ट्रेलर को देखने से साफ पता चलता है की फिल्म मे अनिल कपूर एक पुलिस ऑफिसर के किरदार मे होते है और दूसरी तरफ हर्षवर्धन एक स्मगलर का किरदार निभा रहे है जो पुलिस की नजरों से बचकर एंटिक चीजों की भारी मात्रा मे तश्करी कर रहे है फिल्म मे अनिल कपूर और उनके बेटे हर्ष वर्धन के अलावा फातिमा सना शेख और सतीश कौशिक भी अहम किरदारों मे दिखाई देंगे | फतीमा सना शेख की बात करे तो फातिमा एक राजस्थानी महिला का किरदार निभा रही है | 


Thar Movie Review In Hindi


फिल्म थार का ट्रेलर


ट्रेलर की शुरूआत रेगिस्तान मे हुए एक रहस्यमयि मर्डर से होती है जिसकी इंवेस्टीगेशन करने की जिम्मेदारी अनिल कपूर (पुलिस ऑफिसर के किरदार मे) को दी जाती है इसके बाद ट्रेलर मे हर्षवर्धन कपूर की एंट्री होती है जो पेशे से एक बिजनेसमैन है और प्राचीन वस्तुये बेचकर लाखों कमाते है फिर घोड़े पर सवार एक और आदमी की एंट्री होती है जो डकैत और तश्करो को मारकर केस खत्म करने की बात करता है ट्रेलर मे शुरू से लेकर अंत तक पूरा सस्पेंस बना रहता है और कब क्या होगा किसी को नही पता   ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा | ट्रेलर को देखने से साफ पता चलता है की फिल्म काफी धमाकेदार होने वाली है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म  नेटफ्लिक्स पर 6 मई को रिलीज़ की जायेगी |

Top Post Ad

Below Post Ad