Header Ad

Aashram Season 3 Review In Hindi -जानिए कैसा है सीजन 3 मे बाबा निराला का अंदाज

Aashram 3 Review In Hindi : काशीपुर वाले बाबा की दमदार वापसी जानिए कैसा है सीजन 3 मे बाबा का अंदाज


Aashram 3 Review In Hindi


आश्रम एमएक्स प्लेयर की बहुचर्चित क्राइम और मिस्ट्री थ्रिलर वेबसीरीज है जिसके पहले दो सीजन साल 2020 मे रिलीज़ हो चुके है और दोनों सीजन को मिली भारी सफलता के बाद मैकर्स ने इसका तीसरा सीजन भी हाल ही मे रिलीज़ कर दिया है | इस सीरीज का निर्देशन प्रकाश झा ने किया है जबकि बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल इसके मुख्य किरदार बाबा निराला की भूमिका अदा कर रहे है | सीरीज मे बॉबी देओल के अलावा चंदन रॉय संयाल, अदिति पोहनकर, तुषार पांडे, ईशा गुप्ता, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयंका और त्रिधा चौधरी भी सीरीज का अहम है |


Aashram Season 3 Story In Hindi (क्या है तीसरे सीजन की कहानी) 


आश्रम के पहले सीजन मे आपको धर्म के नाम पर लोगों की भावनाओ के साथ होने वाले खिलवाड को दिखाया गया था यह सीजन काफी प्रभावी रहा है जिसने समाज के दूसरे पहलू को लोगों के सामने हूबहू पेश किया था इसके बाद आश्रम के दूसरे सीजन मे बाबा निराला के आश्रम मे बढ़ती हुई अपराधिक गतिविधियों को दिखाया गया था नशे की बढ़ती हुई खपत पॉलिटिक्स का आश्रम के बाबा निराला पर पूरी तरह से आश्रित होना तथा काशीपुर वाले बाबा का और ताकतवर होना इस सब को आश्रम के सीजन 2 मे कवर किया गया था|अब तीसरे सीजन मे बाबा निराला और ज्यादा अक्रामक रूप मे नजर आ रहे है क्योंकि अब आश्रम सिर्फ एक समान्य आश्रम नही रहा बल्कि एक बदनाम आश्रम बन चुका है यानी की बाबा निराला इस बार खुल्लम खुल्ला लोगों की भावनाओ के साथ खिलवाड करने पर उतारू है दूसरी तरफ बाबा से बदले की आग मे पम्मी की रातों की नींद उड़ गई है अब इंस्पेक्टर उजागर बाबा से बदला लेने मे पम्मी की मदद कैसे करते है और क्या पम्मी इस सीजन मे भी बाबा की पोल खोलने और बदला लेने मे नकामयाब रहेगी ये आपको सीरीज मे देखना होगा ।


Aashram 3 Review In Hindi ( कैसा है आश्रम का तीसरा सीजन ) 


सीरीज मे बाबा के एक नये प्यादे की एंट्री सोनिया की एंट्री हुई है जो शुरू से अंत तक आपको सस्पेंस मे रखेगी|सबसे अच्छी बात ये है की जैसे जैसे शो आगे बढ़ता है शो के साथ आपका इंट्रेस्ट भी आगे बढ़ता जाता है जो क्लैमेक्स पे आकर ही दम तोड़ता है सीरीज का बैकग्राउंड म्युज़िक पिछले दोनों सीजन के समान ही रखा गया है जो बाबा के आश्रम पे काफी सूट करता है इस सीजन मे आपको उन सभी सवालों के जवाब मिलेंगे जो पिछले सीजन मे खुलते खुलते रह गए थे |एक्टिंग की बात की जाए तो एक्टिंग पिछले दोनों सीजन की तरह ही दमदार रखी गई है बॉबी देओल ने एक बार फिर बाबा निराला के रूप मे दर्शकों का मन मोहने का काम किया है|बाकी त्रिधा चौधरी बबीता के रूप मे, ईशा गुप्ता सोनिया के रूप मे और अदिति पोहनकर पम्मी के रूप मे काफी खूबसूरत लग रही है तीनों ने अपने रोल को बखूबी पेश किया है|सीरीज काफी इंट्रेस्टिंग है जो आपको एक पल के लिए भी बोरियत फील न कराके हर सीन के लिए तैयार रखती है सीरीज मे सस्पेंस और मिस्ट्री काफी हद तक स्क्रीन से चिपकाने वाली रखी गई है तो अगर आप भी इसके पहले दोनों सीजन देख चुके है और तीसरे सीजन को देखने की तैयारी मे है तो बिना किसी सवाल के इस सीजन को भी देख डालिए पैसा वसूल वाली फीलिंग आना पक्का है| 


दोस्तो आपको Aashram Season 3 का रिव्यू कैसा लगा कॉमेंट करके जरूर बातैयेगा और अगर आप ऐसी ही नई वेब सीरीज के रिव्यू पढ़ना चाहते है तो नोटिफिकेशन आइकॉन पर प्रेस जरूर करे ताकि हमारी हर अपडेट आप तक आसानी से पहुँच सके। 




Top Post Ad

Below Post Ad