Major Movie Review In Hindi - मेजर मूवी रिव्यु
Major Movie Review : इन दिनों इंडियन सिनेमा बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ने मे लगा हुआ है पहले पुष्पा, आरआरआर, और फिर केजीएफ 2 इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़मरोड़ कर रख दिये और अच्छी खासी कमाई के साथ लोगों के दिल और दिमाग मे भी छप गई , तो दोस्तों अब बारी है एक और पैन इंडिया फिल्म मेजर की जो आज बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है | मेजर एक बायोपिक है जो 26/11 के मुंबई हमले मे अपनी जान पर खेलकर लोगों को मौत के मुह से निकालने वाले मेजर संदीप उन्निकृष्णनन की लाइफ पर आधारित है | फिल्म का निर्देशन और लेखन शशि किरण द्वारा किया गया है जबकि इसे सोनी पिक्चर इंडिया और महेश बाबू प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले निर्मित किया गया है |
Major Movie Cast ( मेजर मूवी कास्ट )
फिल्म मे साउथ सुपरस्टार अदिवि शेष मेजर संदीप उन्निकृष्णनन की मुख्य भूमिका निभा रहे है अपोजिट रोल मे सई मंजरेकर संदीप की प्रेमिका ईशा की भूमिका निभा रही है इनके अलावा प्रकाश राज, मुरली शर्मा, रेवती नायर जैसे टैलेंटेड कलाकारों की टोली फिल्म के अंदर सपोर्टिंग कास्ट के रूप मे नजर आयेंगे |
Major Movie Story In Hindi ( मेजर मूवी स्टोरी )
कहानी मुंबई मे हुए 26/11 हमले पर आधारित है जिसकी शुरुआत तो मुंबई मे हुई थी लेकिन पूरा देश खौफ मे था लेकिन ये कहानी किसी डर की नही है बल्कि उस डर को भगाने वाले हिरोस् मे से एक मेजर संदीप उन्निकृष्णनन की है जिन्होंने मुंबई अटैक को रोकने मे अपना पूरा दमखम लगा दिया था | फिल्म मे मेजर संदीप के बचपन से लेकर उनके आर्मी जॉइन करने तक का पूरा सफर इसी बीच ईशा नाम की लड़की से हुआ सच्चा प्यार और माँ बाप से मिला सपोर्ट सब कुछ फिल्म की कहानी मे कवर किया गया है |
यह भी पढ़े - 9 Hours Web Series Review In Hindi : इंडिया की मनी हीस्ट है यह वेब सीरीज
Major Movie Review In Hindi ( मेजर मूवी रिव्यु )
फिल्म इमोशनल सीन के साथ शुरू होती है जहाँ पर आपको ये दिखाया जाता है की संदीप कौन है कहा से आया और क्या करता है | ये सब आपको दिखाया नही बल्कि महसूस कराया जाता है | आगे की कहानी काफी शानदार है जो आपको कभी इमोशनल करेगी तो कभी होंठों पर हल्की हल्की मुस्कुराहट छोड़कर आँखों मे खुशी के आँशु दे जायेगी | फिल्म को देखते वक्त आपको बॉलीवुड मूवी शेरशाह वाली फीलिंग आयेगी लेकिन यकीन मानिये कहानी को दिखाने का तरीका शेरशाह से पूरी तरह अलग होने वाला है फिल्म मे अदिवि शेष ने अपनी मेहनत और लगन से संदीप उन्निकृष्णनन को अपने आप मे जीवन्त कर लिया है उन्हे देखकर एक असली मेजर को लड़ते हुए देखने वाली फील आ जाती है इसके अलावा सई मंजरेकर ने भी संदीप की प्रेमिका के किरदार मे एक जीवंत प्रदर्शन पेश किया है फिल्म मे उनके आँसू देखकर आपकी आंखो से भी पानी की धारा बहने लगेगी इसके अलावा सपोर्टिंग कास्ट ने भी मेजर को फुल सपोर्ट किया है खासतौर पर प्रकाश राज की एक्टिंग का लेवल कही भी कमजोर नही लगा मुझे | फिल्म मे बैकग्राउंड म्युज़िक और साउंड ट्रैक कमाल का रखा गया है जो हर सीन के हिसाब से फिट बैठता है | फिल्म का डायरेक्शन लाजवाब है जो हर एक चीज को अपनी जगह पर सही करता है खासतौर पे फिल्म के क्लैमैक्स को जिस तरह से डायरेक्ट किया गया है आँखों मे आँशु आ जाते है देखकर |
दोस्तो आपको हमारे द्वारा दिया गया Major Movie का रिव्यू कैसा लगा कॉमेंट करके जरूर बताइयेगा अगर आप नई नई वेबसीरीज और फिल्मों का रिव्यू पढ़ना पसंद करते है तो नोटिफिकेशन बेल आइकॉन को प्रेस करे हम आपके लिए ऐसे ही रिव्यू लाते रहेंगे |