Jaadugar Movie : जादूगर बन जादू दिखाएंगे जीतू भैया नेटफ्लिक्स पर आयेगी कॉमेडी और रोमांस की बहार।
प्रसिद्ध वेबसीरीज कोटा फैक्टरी से देश मे जीतू भैया के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता जितेंद्र कुमार एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए आने वाले है। नेटफ्लिक्स द्वारा जितेंद्र कुमार की अपकमिंग फिल्म जादूगर का ट्रेलर जारी कर दिया गया है (Netflix Upcoming Movie) । जिसमे जीतू भैया एक जबरदस्त किरदार मे दिखाई दे रहे है। यह जितेंद्र कुमार की पहली फिल्म होने वाली है जिसका निर्देशन समीर सक्सेना द्वारा किया गया है जबकि इसे चाकबोर्ड एंटरटेनमेंट और नेटफ्लिक्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म मे आपको जावेद जाफ़ेरी और अरुशी शर्मा अहम किरदारों मे नजर आयेंगे।
Jaadugar Movie Trailer
हाल ही मे नेटफ्लिक्स द्वारा जादूगर का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है जो 2 मिनट 36 सेकंड लंबा है ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही जादूगर सोशल मीडिया पर ट्रेंड चल रहा है और ट्रेलर मे जीतू भैया के फैंस उनके किरदार को देखकर काफी खुश नजर आ रहे है इतना ही नही फैंस इस किरदार मे उनके द्वारा की गई एक्टिंग को टॉप क्लास बता रहे है। ट्रेलर काफी शानदार है जिसमे मीनू नाम के लड़के को दिखाया गया है जो पार्ट टाइम लवर फुल टाइम जादूगर और फुटबॉलर बिल्कुल भी नही है। कहानी को मध्यप्रदेश के नीमच मे सेट किया गया है। जहा मीनू को एक लड़की से प्यार हो जाता है अब मीनू को अपनी पसंद की लड़की से शादी करने के लिए स्थानीय फुटबॉल टूर्नामेंट जीतना होगा। ट्रेलर काफी मजेदार है जिसमे आपको ढेर सारा रोमांस , कॉमेडी और ड्रामा देखने मिलेगा। खासतौर पर जितेंद्र कुमार का मजाकिया अंदाज मे आना कुछ नया होने का संकेत देता है यानी की इस बार नेटफ्लिक्स पर कुछ अलग और हटके होने वाला है। ट्रेलर काफी इंट्रेस्टिंग है जो फिल्म को देखने की उत्सुकता हो बढ़ा रहा है।
Jadugar Movie Release Date - नेटफ्लिक्स की यह फिल्म 15 जुलाई 2022 को रिलीज़ की जायेगी।