Header Ad

Jawaan Movie Srk Release Date, Cast, Teaser In Hindi : इस दिन रिलीज होगी शाहरूख की फिल्म जवान

Jawaan Movie Srk Release Date - जवान मूवी शाहरुख खान रिलीज डेट


Jawaan Movie Srk Release Date : बॉलीवुड इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख खान अपनी फिल्म 'ज़ीरो' के बड़े फ्लॉप के बाद एकदम लापता चल रहे थे लेकिन हाल ही मे हुई उनकी अपकमिंग मूवी 'जवान' की ऑफिशियल अनाउंसमेंट ने उनके डूबते हुए करियर को दोबारा एक नई उड़ान देने का काम किया है। बता दे की शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान की घोषणा एक छोटे से टीजर के साथ की गई है जो कुछ ही समय मे फिल्म के लिए बज क्रिएट कर चुका है। 

Jawaan Movie Srk Release Date, Cast, Teaser In Hindi

टीजर रिलीज़ के बाद से ही किंग खान सोशल मीडिया पर छाए हुए और दर्शक 'जवान' के टीजर मे शाहरुख का भयानक लुक देखकर उनकी तारीफ कर रहे है कुछ दर्शकों ने तो शाहरुख के इस अपकमिंग प्रोजेक्ट को अभी से ब्लॉकबस्टर भी कह डाला है | बता दे की यह एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली है जो कुल पाँच भाषाओं मे हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़, जैसी क्षेत्रीय भाषाओं मे रिलीज़ होगी |


Srk Upcoming Movie -शाहरुख़ की पैन इंडिया फिल्म जवान को डायरेक्ट कर रहे एटली कुमार जो तमिल फिल्म इंडस्ट्री मे मांस मूवी बनाने के लिए जाने जाते है एटली साउथ के बहुत ही टैलेंटेड फिल्म डायरेक्टर है जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों को अपने हाथ से डायरेक्ट किया है जबकि इस फिल्म का निर्माण शाहरुख खान की कंपनी रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है |


Jawaan Movie Teaser ( जवान मूवी टीजर )

Srk New Movie - टीजर की शुरुआत मे शाहरुख खान की झलक को दिखाया गया है जो एक सफेद पट्टी से अपने चेहरे पर लगे घावों को कवर कर रहे है और किसी मिशन पर जाने के लिए अपने अलग स्टाइल के साथ बैग तैयार कर रहे है | टीजर मे शाहरुख खान का लुक काफी खतरनाक दिखाया गया है एक्टर का लुक देख फैंस किंग खान इस बैक का गाना गा रहे है | इतना ही नही   तोड़फोड़ वाला बैकग्राउंड म्युज़िक सुनकर गूसबम्प्स आ जाते है। जिसकी फैंस जमकर तारीफ कर रहे है कम शब्दो मे कहे तो इसका टीजर हकीकत मे काफी जबरदस्त है जिसे देख तबियत खुश हो जाती है |


Jawaan Movie Srk Cast ( जवान मूवी कास्ट )


एक रिपोर्ट की माने तो फिल्म मे शाहरुख खान डबल रोल मे होंगे जिसमे से एक होगा बाप तो दूसरा होगा बेटा इसके अलावा फिल्म मे साउथ एक्ट्रेस नयनतारा भी नजर आने वाली है | यह दोनों पहली बार स्क्रीन पर एक साथ नजर आने वाले है तो जाहिर सी बात है की सिनेमाघरों मे धमाका हो सकता है फिल्म मे इन्हे छोड़कर बॉलीवुड एक्ट्रेस सांन्या मल्होत्रा का भी केमियो देखने मिल सकता है |


Jawaan Movie Release Date ( जवान मूवी रिलीज डेट )


शाहरुख खान की यह फिल्म अगले साल यानी की 2 जून 2023 मे रिलीज़ होगी |


 

Top Post Ad

Below Post Ad