Header Ad

Samrat Prithviraj Movie Review In Hindi : अक्षय कुमार ने रचा इतिहास


Samrat Prithviraj Movie Review In Hindi : सम्राट पृथ्वीराज मूवी रिव्यु


Samrat Prithviraj Review : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार हर साल लगभग  चार से पांच फिल्में लेकर आते है इसी वजह से अक्षय हमेशा सिनेप्रेमियों के बीच सुर्खियों मे बने रहते है | तो आज अक्षय कुमार अपनी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की वजह से सोशल मीडिया पर छाए हुए है दरअसल सम्राट पृथ्वीराज अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है जो आज सिनेमाघरों मे दस्तक दे चुकी है | फिल्म का निर्देशन चंद्र प्रकाश द्विवेदी द्वारा किया गया है तथा इसका निर्माण यश राज फिल्मस् के बैनर तले किया गया है यह फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगु और तमिल भाषा मे भी रिलीज़ की गई है |




Samrat Prithviraj Movie Cast ( सम्राट पृथ्वीराज मूवी कास्ट )


फिल्म मे अभिनेता अक्षय कुमार महान सम्राट पृथ्वीराज का मुख्य किरदार निभा रहे है इनके अपोजिट रोल मे मिस वर्ल्ड रह चुकी मानुषी झिल्लर पृथ्वीराज की पत्नी संयोगिता के किरदार मे नजर आयेगी बता दे की यह मानुषी की पहली फिल्म है |

दोनो के अलावा फिल्म के अंदर संजय दत्त काका कान्हा के किरदार मे सोनू सूद चंदवरदाई के किरदार मे तथा मानव विज मोहम्मद गौरी के किरदार मे नजर आने वाले है |


Samrat Prithviraj Movie Story In Hindi ( सम्राट पृथ्वीराज मूवी स्टोरी )


कहानी एक एतिहासिक महाकाव्य पृथ्वीराज रासो पर आधारित है जिसमे इतिहास के महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान के संपूर्ण जीवन का वर्णन मिलता है। तो जाहिर सी बात है की कहानी मे पृथ्वीराज चौहान के जीवन मे घटित घटनाओ को ही दिखाया गया होगा जिसमे उनकी वीरता - संघर्ष और संयोगिता के साथ उनके विवाह को बड़ी खूबसूरती के साथ फिल्माया गया है। फिल्म मे आपको यह भी दिखाया गया है की मोहम्मद गौरी को सम्राट पृथ्वीराज ने युद्ध मे कैसे हराया और उनके साथ कौन कौन से लोग इस युद्ध का हिस्सा बने थे |


यह भी पढ़े - Major Movie Review In Hindi : ऐसी बायोपिक आज तक नहीं देखी


Samrat Prithviraj Movie Review In Hindi ( सम्राट पृथ्वीराज मूवी रिव्यु )


फिल्म की कहानी काफी शानदार है जिसे देखने के बाद महसूस होता है की सम्राट पृथ्वीराज सिर्फ एक फिल्म नही बल्कि एक महान राजा के जोश, जुनून और संघर्ष की असल कहानी है जिसमे आपको इमोशन रोमांस और एक्शन तीनों का कॉकटेल देखने मिलता है फिल्म का बैकग्राउंड म्युज़िक काफी कमाल का है जो एक्शन सीन पर एकदम फिट बैठकर आपकी रगो मे जोश भरने का काम करता है उपर से युद्ध के समय हर हर भोलेनाथ के नारे आग मे घी डालने का काम करते है | बात करे अक्षय कुमार की एक्टिंग की तो उन्होंने पृथ्वीराज के किरदार के साथ न इंसाफी भरा काम किया है क्योंकि अक्षय को सिर्फ बाहर से पृथ्वीराज का रूप दिया गया उनके अंदर से पृथ्वीराज वाली फील बिल्कुल नही आती | हालांकि संयोगिता बनी मानुषी ने अपनी पहली फिल्म के हिसाब से एक्टिंग से लेकर एक्सप्रेशन तक हर चीज मे अपना 100 परसेंट देने की कोशिश की है पर वो कही न कही पीछे छूटती हुई दिखाई देती है | इसके अलावा सपोर्टिंग कास्ट ने अपने अपने किरदारों को अपनी एक्टिंग के दम पर निखार दिया है जिसमे संजय दत्त का केमियो रोल काबिलेतारीफ है | फिल्म मे अक्षय की परफोमेंस और डायलॉग डिलेवरी के अलावा सब कुछ अलग था   जो आपको अंत तक बोरियत महसूस नही होने देगा


 

Top Post Ad

Below Post Ad