Header Ad

Sursuri-Li (ullu Web Series) : होश उड़ा देगी उल्लू की नई सुरसुरी भाभी ।

Sursuri-Li ( Ullu Web Series ) Review, Cast, Actress Name, Release Date In Hindi


Ullu New Webseries


Ullu New Webseries : उल्लू बोल्ड कंटेंट के मामले मे पूरे देश मे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है अच्छे कंटेंट और दर्शकों की जरूरत के हिसाब से कंटेंट पेश करने के कारण उल्लू पर यूजर्स आँख मूंद कर भरोसा करने लगे है और यही कारण है की दिन पे दिन बड़ी संख्या मे दर्शकों द्वारा उल्लू के पैड प्लेटफॉर्म का  सबस्क्रिप्शन लिया जा रहा है। हाल ही मे उल्लू द्वारा जाल (Ullu Web series Jaal) नाम की एक वेबसीरीज रिलीज की गई थी जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। जाल एक बोल्ड वेबसीरीज है जिसे 2 भागो मे रिलीज़ किया गया है इसका पहला भाग 21 जून को रिलीज़ हुआ था और दूसरा भाग आज यानी की 28 जून को रिलीज़ कर दिया गया है जो उल्लू के दर्शकों मे काफी सुर्खिया बटोर रहा है । बता दे की जाल का नशा पूरी तरह से उतरा ही नही था की उल्लू ने अपनी एक और नई वेबसीरीज की घोषणा कर दी है और इस वेबसीरीज का टाइटल नाम सुरसुरी-ली (Sursuri-Li) रखा गया है उल्लू ने इस नई वेबसीरीज की घोषणा एक ट्रेलर रिलीज़ के साथ की है जो आग की तरह दर्शकों के बीच फैल रहा है और उल्लू के दर्शकों द्वारा इस ट्रेलर को काफी पसंद भी किया जा रहा है । 


कैसा है उल्लू की नई वेबसीरीज (New Webseries Of Ullu) सुरसुरी-ली का ट्रेलर 


ट्रेलर लगभग 2 मिनट लंबा है, जिसकी शुरुआत काफी मजेदार तरीके से होती है । ट्रेलर की शुरुआत मे एक जवान लड़के को दिखाया जाता है जो बाथरूम के अंदर घुसा है और बाहर उसका बाप खड़ा हुआ है जिसे कुछ आवाजे सुनने मिलती है अब समझ ही गए होंगे की लड़का अंदर क्या कर रहा था। इसके बाद दिखाया गया है की लड़का जवान हो गया है और जल्द से जल्द शादी करना चाहता है क्योंकि उसे शादी के बाद की पहली रात का मजा लेना है । लेकिन लड़के का बाप उसकी तब तक शादी नही करेगा जब तक की दहेज वाली लड़की नही मिल जाती। इसके बाद ट्रेलर मे कई और ऐसी चीज़े दिखाई गई है जो आपको वेबसीरीज देखने के लिए उत्साहित करेंगे। (ullu new Webseries) की यह वेबसीरीज 1 जुलाई को रिलीज़ होगी।


Sursuri-Li Ullu Web series Cast -


Sursuri-li Webseries Release Date - उल्लू इस वेब सीरीज को 1 July 2022 को रिलीज़ करेगा ।

Tags

Top Post Ad

Below Post Ad