अपनी अदाओं से उर्फी ने लगाई स्विमिंग पूल मे आग फैंस बोले जबरदस्त लग रहे हो।
उर्फी जावेद सोशल मीडिया की दुनिया मे मशहूर वो नाम है जो अपने अतरंगी आउटफिट को लेकर हमेशा चर्चा मे रहता है। इनके आउटफिट काफी इंट्रेस्टिंग और मजेदार होते है जो इनके फैंस के लिए ट्रीट का काम करते है। उर्फी के कुछ फैंस तो ऐसे है जो सोशल मीडिया पर सिर्फ उनके आउटफिट दर्शन मात्र के लिए आते है । नये प्रकार का फैशन सेंस सोशल मीडिया पर हर वक्त उर्फी के ट्रेंडिंग रहने का सबसे बड़ा राज है (Urfi Javed Trending On Social Media) जो इन्हे सबसे अलग बनाता है। उर्फी जावेद अपने फैंस के साथ आये दिन कुछ न कुछ नया शेयर करती रहती है जो फैंस को हमेशा उनसे बांधकर रखता है तो हाल ही मे उर्फी जावेद ने अपने फैंस को खुश करने के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक और पोस्ट शेयर की है जिसमे वो होटनेस की सारी हदे तोड़ती नजर आ रही है दरअसल उर्फी जावेद ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वो एक स्विमिंग पूल के अन्दर ठंडे ठंडे पानी का तापमान बढ़ाती नजर आ रही है। उर्फी इस पूल के अन्दर बिकनी मे पानी का मजा लूटते दिखाई देती है। जिसे देख फैंस का मन भी पानी पानी हो उठा है और भावनाओ मे बहकर फैंस कॉमेंट बॉक्स मे बड़े ही मजेदार कॉमेंट कर रहे है।
उर्फी जावेद (Urfi Javed New Look) के नये अवतार को देख फैंस बोले ।
उनके एक फैंस ने कॉमेंट करते हुए लिखा ' एक आप ही हो जिसे देखकर हमे भयानक गर्मी मे भी गर्मी का एहसास नही होता ' इतना ही नही इसके बाद दूसरे फैंस ने लिखा ' आई लव यू उर्फी मे आपका सबसे बड़ा फैंन हूँ ' फिर एक फैंन ने लिखा की 'तुम्हारी तो बात ही अलग है'। एक और मजेदार कॉमेंट करते हुए फैंन ने कहा 'आपको देखकर तबियत हरी-भरी हो जाती है। बता दे की इंस्टाग्राम पर उर्फी की फैंन फॉलोइंग बुलट ट्रेन की रफ्तार से भी तेज बढ़ रही है और इंस्टा पर इनके फॉलोवर्स की संख्या (Urfi Javed Followers) 3 मिलियन से भी उपर जा चुकी है।