Choodiwala ( Ullu Web Series ) Review, Cast, Actress Name, Release Date In Hindi
Ullu Webseries : ऊल्लू की अपकमिंग (Upcoming Webseries Of Ullu) वेबसीरीज चूड़ीवाला का ट्रेलर सामने आ चुका है इस ट्रेलर को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। रिलीज़ के बाद से ही ट्रेलर उल्लू के दर्शकों के बीच सुर्खियां बटोर रहा है। लोग उल्लू द्वारा कास्ट किये गए सभी किरदारों की तारीफ कर रहे है क्योंकि दर्शकों की पसंद के हिसाब से इस सीरीज के किरदारों को सेट किया है कुछ दर्शक तो इस सीरीज के मुख्य किरदार जो की चूड़ी बेचने वाला है उसको लोग अपने आस पास रहने वाले चूड़ियों के व्यापारियों से तुलना कर रहे है। (Ullu New Webseries) इस सीरीज का ट्रेलर काफी दमदार है जिसे देखने के बाद ये पता चलता है की इस बार बड़ा धमाका होने वाला है। कहानी काफी दमदार होने वाली है जो आपके रोम रोम मे आग भर देगी। सीरीज मे आपको बोल्ड सीन के अलावा बहुत सारे कॉमेडी सीन भी देखने मिल सकते है जो इस सीरीज की सबसे खास बात हो सकती है।
इस सीरीज का ट्रेलर लगभग 2 मिनट लंबा है जो रिलीज़ के बाद से ही सुर्खियो मे है और 2 घंटे के अंदर एक लाख व्यू और दस हजार लाइक अपने नाम कर चुका है। ट्रेलर की शरुआत चूड़ीवाले से होती है जो एक औरत को चूड़ियाँ पहनाते हुए डबल मीनिंग मे बात करता है और अपने मन मे चल रहे खुरापाती विचारों को उस औरत के सामने रखता है। इसके बाद एक शादीशुदा कपल को दिखाया जाता है जो रात का कार्यक्रम करने मे पूरी तरह विफल होते है। ट्रेलर आगे बढ़ता है और चूड़ीवाले को एक बार फिर एक भाभी के साथ दिखाया जाता है जो उसकी बातों से इंप्रेस होकर शिकार बन जाती है। अब वो चूड़ी वाला इन सब औरतो को इंप्रेस करके क्या हासिल करना चाहता है ये तो आप समझ ही गए होंगे अगर नही समझे है तो ट्रेलर को देखिये समझ जायेंगे।
Choodiwala Webseries Release Date -
चूड़ीवाला उल्लू की ओरिजिनल वेबसीरीज है जो 5 जुलाई को रिलीज़ होगी।