Header Ad

Tauba Tauba Charmsukh (ullu Webseries) : उल्लू होने वाला है बड़ा धमाका, चलेगा राजसी की बोल्डनेस का जादू

Tauba Tauba Charmsukh ( Ullu Web Series ) Review, Cast, Actress Name, Release Date In Hindi 

Ullu webseries

Ullu Webseries : उल्लू की बहुचर्चित वेबसीरीज चर्मसुख मे जल्द ही एक कड़ी और जुड़ने जा रही है (New Webseries On Ullu) जिसका नाम तौबा तौबा रखा गया है। तौबा तौबा (Tauba Tauba) उल्लू की सबसे ज्यादा पॉपुलर वेबसीरीज चर्मसुख का एक नया सीजन होने वाला है जिसकी कास्टिंग मे ज्यादा कुछ बदलाव नही किये गए इस सीरीज मे एक बार फिर राजसी वर्मा बोल्डनेस की सभी हदे पार करती नजर आ रही है। राजसी वर्मा बोल्ड वेबसीरीज की दुनिया का वही नाम है जो उल्लू की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट (Top Actress Name Of Ullu) मे गिना जाता है। बता दे की हाल ही मे चर्मसुख की नई कड़ी तौबा तौबा का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है जिसे देखने से पता चलता है की उल्लू इस बार दर्शकों के बीच तबाही मचाने वाला माहौल बना सकता है। यह वेबसीरीज 19 जुलाई को रिलीज़ की जायेगी। 


Tauba Tauba (Charmsukh) Trailer 


उल्लू ने अपनी वेबसीरीज चर्मसुख के अपकमिंग (Upcoming Webseries Of Ullu) सीजन तौबा तौबा का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। ट्रेलर की शुरुआत एक जबरदस्त सीन के साथ होती है जिसमे सबसे पहले राजसी वर्मा और उसके पति विजेंद् को दिखाया गया है जहाँ राजसी अपने पति विजेंद्र से बोलती है की हमारी बहन (राजसी की बहन) विदेश से लौटकर आ रही है। कहानी आगे बढ़ती है और बहन रूपा घर आ चुकी है लेकिन राजसी का पति अपनी साली रूपा को छोटे कपड़ो मे देखकर उस पर भड़क जाता है कहानी और आगे बढ़ती है जहा दिखाया गया है की राजसी का पति साली से टकराने के बाद प्यार मे पड़ जाता है और राजसी मे उसको अपनी साली रूपा नजर आने लगती है। इसी बीच कहानी मे घर के जवान ड्राइवर की एंट्री होती है। जिसे रूपा के कमरे के बाहर देख विजेंद्र को शक होने लगता है। लेकिन माजरा कुछ उल्टा होता है और वो ये है की राजसी का किरदार अपना सुख ड्राइवर मे ढूढ़ती है और वो एक नही बल्कि दो लोगों से अपना काम चलाती है यह बात रूपा को पता चलती है और उसे अपनी बड़ी बहन से जलन होने लगती है। आगे की कहानी जानने के लिए आपको ये सीरीज देखनी होगी। सीरीज कहानी काफी दमदार है जो आपके रोम रोम मे आग लगा देगी। इस बात मे कोई शक नही है क्योंकि जिस वेब सीरीज मे राजसी वर्मा होती है वहाँ पसीने छूटना लाजमी है। 


Tauba Tauba Charmsukh Webseries Release Date in Hindi- उल्लू पर यह वेबसीरीज 19 जुलाई को रिलीज़ की जायेगी

Tags

Top Post Ad

Below Post Ad