Tiger Shroff Disha Patani News - टाइगर और दिशा के रिश्तों के बीच पड़ी दरार जानिए पूरा माजरा।
टाइगर और दिशा पटनी को लेकर ऐसी खबर आ रही है जो उनके लाखो फैंस का दिल तोड़ देगी, टाइगर और दिशा ने अपना 6 साल पुराना रिश्ता तोड़ लिया है दोनो के रास्ते अब अलग अलग हो गए है सायद आपको यकीन करना मुस्किल हो रहा होगा लेकिन हिंदुस्तान टाइम्स ने इस बात की पुष्टि की है | 6 साल से एक साथ रह रहे टाइगर और दिशा के रिश्ते में अब गहरी दरार आ चुकी है रिपोर्ट के मुताबिक दोनो के रिश्ते में पिछले 1 साल से ही कुछ ठीक नहीं चल रहा था इस लिए उन्होंने पिछले कुछ दिनों पहले अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला कर लिया
Tiger And Disha Breakup News
दिशा और टाइगर ने बागी 2 और बागी 3 में साथ में काम किया था और दोनो पहली बार एक साथ बेफिक्रा गाने में दिखे थे और इसके बाद ही दोनो को एक दूसरे से प्यार हो गया था टाइगर श्रॉफ के दोस्त ने एक रिपोर्ट में बताया की हम सभी को इसके बारे में कुछ हफ्ते पहले ही पता चला उन्होंने इस बारे में आज तक किसी से बात नहीं की फिलहाल टाइगर अपने काम पर फोकस कर रहे है और लंदन में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे है और वह दिशा के साथ ब्रेकअप से ज्यादा प्रभावित नहीं है
टाइगर और दिशा ने अपने रिश्ते को कभी सबके सामने एक्सेप्ट नहीं किया लेकिन अक्सर वो दोनो साथ में घूमते हुए नजर आते थे, अक्सर दोनो छुट्टियां मनाने साथ में विदेश जाया करते थे टाइगर से पहले दिशा पार्थ समथान के साथ रिलेशनशिप में थी लेकिन फिर उनकी जिंदगी के टाइगर श्रॉफ आ गए दोनो ने अपने रिश्ते पर कभी बात नही की लेकिन उनके सभी फैंस जानते थे कि उनके दिलो में एक दूसरे के लिए क्या फीलिंग्स है दिशा पटनी को टाइगर श्रॉफ की मां पिता और बहन काफी पसंद करते थे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था