Header Ad

थ्रिल और सस्पेंस से भरा है कठपुतली का ट्रेलर सीरियल किलर को ढूढ़ते दिखे अक्षय कुमार

Cuttputlli Movie : थ्रिल और सस्पेंस से भरा है कठपुतली का ट्रेलर सीरियल किलर को ढूढ़ते दिखे अक्षय कुमार

Cutt Putlli Movie Release Date Review Cast

Cutt Putlli : कुछ फिल्में ऐसी होती है जिन्हे बार बार देखने पर भी मन नही भरता उन्हे चाहे हजार बार भी देख लो तब भी उनकी कहानी हमे हर बार नई और फ्रेश लगती है रातशाशन साउथ फिल्म इंडस्ट्री मे छुपा एक ऐसा हीरा है जिसकी चमक हर बार दर्शकों के मन को मोहित कर लेती है। इसकी छवि को देखते हुए अब बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री रातशासन का हिंदी रीमेक लाने की तैयारी मे है जिसका ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया है। बता दे की रातशासन की हिंदी रीमेक का नाम कटपुतली रखा गया है। जिसमे अभिनेता अक्षय कुमार इंस्पेक्टर अरुण (विष्णु विशाल) की जगह लेते नजर आ रहे है। अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म कठपुतली एक साइकोलॉजिकल किलर पर आधारित होने वाली है जिसमे आपको अक्षय के अलावा रकुलप्रीत सिंह, सरगुन मेहता और चंद्रचूर सिंह भी अहम किरदारों मे नज़र आएँगे। 


Cuttputli Trailer Review 


ट्रेलर धमाकेदार है जिसमे दिखाया गया है की कसोली शहर मे एक के बाद एक कम उम्र की स्कूल मे पढ़ने वाली बच्चियों की किड्नेपिंग हो रही है। जिन्हे किड्नेप करने के बाद बेरहमी से मारकर लाश को पब्लिक प्लेस मे फेक दिया जाता है इन सभी हत्याओं के पीछे एक सीरियल किलर का हाथ है जिसे तलाशने का काम अक्षय कुमार कर रहे है। ट्रेलर मे अक्षय कुमार अपना इंटेलिजेंट दिमाग उपयोग करके इस साइको को तलाश रहे है अब उस साइको को कैसे पकड़ेंगे। वो सीरियल किलर कौन है और उसके पास्ट ऐसी कौन सी घटनाय हुई जिन्होंने उसे एक साइको बना दिया इन सब सवालों के जवाब आपको फिल्म मे देखने मिलेंगे। ट्रेलर को देखने से साफ पता चलता है की कठपुतली एक सस्पेंस थ्रीलर फिल्म होने वाली है जो आपके रोंगटे खड़े करेगा। ट्रेलर वाकई मे लाजवाब है जिसमे अक्षय कुमार पुलिस अफसर के रूप मे केस की गुत्थी सुलझाते हुए काफी जम रहे है। ट्रेलर मे रकुल प्रीत को बहुत कम समय के लिए दिखाया गया है लेकिन फिल्म मे उनका किरदार काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। फिल्म का बैकग्राउंड म्युज़िक शानदार है। फिल्म का निर्देशन रंजीत तिवारी ने किया है जबकि इस फिल्म को पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित किया गया है। 


Cuttputlli Movie Release Date -


अक्षय कुमार स्टारर यह सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 2 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी। 



Top Post Ad

Below Post Ad